अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि अगर वह वर्ष 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार जाते हैं तो वे अन्य काम करेंगे.
‘रिपब्लिकन भविष्य में व्हाइट हाउस छोड़ने से कर सकते हैं इनकार’
जो बिडेन ने ट्रंप पर आरोप लगते हुए कहा था कि रिपब्लिकन भविष्य में धोखा दे सकता है और व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार कर सकता है. शुक्रवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज चैनल को बताया कि अगर मैं नहीं जीतता तो नहीं जीतता. मेरा मतलब है कि मैं आगे बढ़कर कुछ और काम करूँगा.
टंप को सैनिक व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखाएंगे: बिडेनबिडेन, जो अधिकांश राष्ट्रीय चुनावों में ट्रंप से आगे चल रहे हैं, ने इस सप्ताह के शुरू में कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि ट्रंप छल और कपट से चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे. हालांकि पूर्व उपराष्ट्रपति ने इस विषय पर विस्तार से यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि ट्रंप उन्हें धोखा दे सकते हैं. बिडेन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अगर ट्रंप चुनाव हार जाते है और अपनी हार नहीं स्वीकारते तो सैनिक ट्रंप को व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.
ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे चुनाव में धांधली के लिए मेल-इन वोटिंग में वृद्धि को निशाना बना सकते हैं जबकि बिडेन ने वोट को दबाने के रिपब्लिकन प्रयासों के लिए देश भर के मतदान केंद्रों पर वकीलों को तैनात करने का वादा किया है.
कोरोना वायरस के प्रकोप का लाभ ले सकते हैं ट्रंप
चुनाव विशेषज्ञ और अधिकारी उथल पुथल भरी चुनावी चुनाव के लिए रात रात भर जुटे रहे. कोरोनो वायरस महामारी पर चिंताओं के कारण मेल-इन वोटिंग में उछाल आने की उम्मीद है और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरल के प्रकोप के दौरान राज्यों में होने वाले प्राथमिक चुनावों में पहले से ही देखी जा रही अराजकता के कारण चुनावी प्रक्रिया को नुक़सान पहुँच सकता है.
ये भी पढ़ें: प्रोटेस्ट के डर से गांधी की मूर्ति ढकी, प्रतिमा हटाने के लिए 5000 ने किए साइन
पाकिस्तान सेना मुख्यालय के पास बिजली के खंबे में धमाका, 1 की मौत 15 लोग घायल
First published: June 13, 2020, 9:17 AM IST
Discussion about this post