अनीता हसनंदानी के ससुर का निधन. (photo credit: instagram/@anitahassanandani)
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के ससुर का आज निधन हो गया है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है.
रोहित रेड्डी ने पिता के निधन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में अपने पिता का हाथ पकड़ रखा है. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहित रेड्डी ने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘पापा आप बहुत याद आएंगे. आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. आपके लिए यहां भगवान से मेरी छोटी सी प्रार्थना.’
वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने ससुर के साथ तस्वीर शेयर की हैं, जिनमें से एक में वह हाथ में बियर लिए हुए दिख रही हैं और दूसरे में पूरी फैमिली के साथ दिख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘जब 16 साल की थी, तब पापा ने साथ छोड़ दिया. तबसे शादी के सपने देख रही थी कि पिता की कमी दूर हो जाएगी. आपने मुझे हमेशा अपनी बेटी की तरह प्यार किया. रोहित से ज्यादा प्यार किया. मैं खुशकिस्मत थी कि मुझे आप मिले.’
‘जबसे मैं आपसे आपसे मिली थी, हमेशा सोचती थी कि अगर रोहित आपके आधे जितना भी प्यार करने वाला और ख्याल रखने वाला, स्ट्रॉन्ग, ईमानदार है तो इसका मतलब मैंने अपने लिए सही जीवनसाथी चुना है. हर चीज के लिए आपका शुक्रिया पापा, आप हर पल याद आएंगे.’
ये भी पढ़ेंः Chahatt Khanna ने सोशल मीडिया पर शेयर की टॉपलेस फोटो, बोल्ड अवतार वायरल
जब PM मोदी ने सबके सामने खींचे थे अक्षय कुमार के बेटे के कान, ऐसा था आरव का रिएक्शन
First published: June 13, 2020, 4:41 PM IST
Discussion about this post