अभय 2 वेब सीरीज में राम कपूर खूंखार क्रिमिनल का रोल करेंगे. (फाइल फोटो)
अभय 2 वेब सीरीज ((Abhay 2 Web Series) में राम कपूर (Ram Kapoor) खूंखार क्रिमिनल का रोल करेंगे तो डिटेक्टिव कुणाल खेमू (Kunal Khemu) सीरियल किलर्स और मास्टरमाइंड्स की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आएंगे.
संभावना है कि Zee5 की इस वेब सीरीज का सेकेंड सीजन जल्द रिलीज होगा. इस वेब सीरीज का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इस वेब सीरीज में टीवी के रोमांटिक एक्टर माने जाने वाले राम कपूर सीरीज में बदले हुए रोल में दिखेंगे. इससे पहले दर्शकों ने राम कपूर को खूंखार क्रिमिनल के रोल में कभी नहीं देखा होगा.
प्रोमो रिलीज
ऑफिशियल ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जुर्म की दुनिया में मुजरिम अक्सर अपना चेहरा छुपा के चलते हैं. लेकिन इस बार एक नए शैतान से मुलाकात होने वाली है, जो इस हंसते चेहरे के पीछे एक एक भयानक खेल छुपाए बैठा है.’
Jurm ki duniya mae mujrum Aksar Apna Chera chhupa ke chalte hai. Lekin iss baar ek Naye shaitaan se mulakaat hone Wali hai jo iss hasste chehre ke peeche Ek bhayanak khel chupaye baitha hai#TheRoadToJustice #AbhayOnZEE5 #ComingSoon @RamKapoor @zee5premium @kenghosh pic.twitter.com/cRH4VL4Pqd
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 18, 2020
खून से लथपथ होकर भी हंस रहे हैं राम कपूर
प्रोमो में राम कपूर को फैंस खूंखार क्रिमिनल के रोल में देखेंगे, जो अभय प्रताप की जिंदगी के पीछे पड़े हैं. राम कपूर ने इस सीरीज में कई मर्डर किए हैं. दोनों के बीच की लड़ाई देखकर रोमांच तो होगा, लेकिन कुछ लोग डर भी सकते हैं. खासकर रोमांटिक रोल में दिखने वाले राम कपूर को ऐसे रोल में देखकर डरना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी. एक सीन में तो वे खून से लथपथ हैं और हंसते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
धोनी की बायोपिक में भूमिका चावला बनी थीं सुशांत की बहन, इंस्टाग्राम पर अभिनेता को किया याद
मुंबई पुलिस ने मांगी यशराज फिल्म्स और सुशांत सिंह राजपूत के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी
पहले सीजन में भी थे कुणाल खेमू
हालांकि इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. इस वेब सीरीज को केन घोष ने डायरेक्ट किया है. इसमें राम कपूर, कुणाल खेमू के अलावा संदीप धर, दीपक तिजारी भी अपनी भूमिकाएं निभाएंगे. अभय के पहले सीजन में भी कुणाल खेमू थे. पहले सीजन को दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. संभावना जताई जा रही है कि दूसरे सीजन में राम कपूर की वजह से ज्यादातर टीवी ऑडियंस इस सीरीज को देखना पसंद करेंगे.
First published: June 19, 2020, 2:17 PM IST
Discussion about this post