prayagraj news : बेली अस्पताल के ब्लड बैंक में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते आईजी प्रयागराज केपी सिंह।
– फोटो : prayagraj
विश्व रक्तदाता दिवस पर रविवार को ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से बेली ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहरियों ने जज्बे के साथ रिकार्ड रक्तदान किया। सेवा संकल्प और उत्साह के साथ शाम तक चले शिविर में रक्तदान करके 101 लोग महादानी बने। कोरोना योद्धाओं को समर्पित शिविर में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
बतौर मुख्य अतिथि आईजी जोन केपी सिंह ने ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ के शिविर का उद्घाटन करने के बाद रक्तदान करके रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। बाद में कहा, जरूरतमंदों की जान बचाने को ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की पहल अत्यंत सराहनीय है। शिविर को कोरोना योद्धाओं को समर्पित करने से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है।
फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के साथ बेली अस्पताल की सीएमएस डॉ.सुषमा श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.उत्तम सिंह यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शिविर में लायंस क्लब इंटरनेशनल तथा पुलिस मित्र सहित कई संगठनों ने सहयोग किया।
शिविर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लड बैंक को सैनिटाइज कराने के साथ ही लोगों के पंजीकरण, जांच और रक्तदान की अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई थी। लोगों को छह फीट की दूरी पर बिठाया गया। रक्तदान कक्ष में डॉक्टरों सहित टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ने भी पीपीई किट पहन रखा था।
बेली ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह यादव के नेतृत्व में हेमंत शुक्ला, अजय मिश्रा, सुभाष यादव, अनुराग जायसवाल, संदीप मिश्रा, सीता आदि शिविर के सहयोगी रहे। डॉ.उत्तम ने बताया कि रविवार को ब्लड बैंक में सिर्फ चार यूनिट रक्त ही बचा था। ऐसे में कई जरूरतमंदों को मना भी करना पड़ा। इनमें दो थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के अभिभावक भी थे। उन्हें अब रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा।
सभी रक्तदाताओं को दिए गए प्रमाण पत्र, पौधे
शिविर के सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र, ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड और लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से पौधे दिए गए। महादानियों ने इस पहल की सराहना की।
उत्साह से जुटीं महिलाएं
तपती दोपहरी में भी बेली ब्लड बैंक पहुंचकर महिलाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाली अलीशा केसरवानी, पूजा सिंह, शालिनी यादव ने हर बार फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में रक्तदान का संकल्प लिया। वहीं नेत्रहीनों के लिए काम करने वाली हरदीप कौर सिंह ने न सिर्फ स्वयं बल्कि बेटे अमन प्रकाश सिंह को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
सहयोगी बने पंकज ने 59 वीं बार किया रक्तदान
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मंडल रक्तदाता प्रभारी पंकज माहेश्वरी ने उम्र के 59 वें पायदान पर अबकी 59 वीं बार रक्तदान किया। वह लोगों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।
शतकवीर नकवी ने 112 वीं बार किया रक्तदान
शतकवीर रक्तदानी कैप्टन सैय्यद मोहम्मद नकवी ने फाउंडेशन के शिविर में 112 वीं बार रक्तदान किया। कहा, अमर उजाला फाउंडेशन के नेक मुहिम में हमेशा साथ हैं।
शिविर के सहयोगी
अमर उजाला फाउंडेशन के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आम शहरियों के साथ ही संस्था प्रतिनिधियों ने भी अहम योगदान किया। इसमें लायंस क्लब इंटरनेशनल के भरत हिरानी, सतीश टंडन, ‘पुलिस मित्र’ के आशीष कुमार मिश्रा, कुंवरजी तिवारी, प्रवीन अग्रवाल, आशीष शुक्ला, विकास वर्मा, संतोष तिवारी, उदय प्रताप, अभय प्रताप, रोटरी ईस्ट के प्रमोद बंसल, छात्रनेता अजय यादव सम्राट, मो. सलमान, प्रांजल यादव, सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक राकेश तिवारी, रवि द्विवेदी, राजेंद तिवारी ‘दुकान जी’शिक्षक नेता शैलेश पांडेय आदि शामिल हैं।
विश्व रक्तदाता दिवस पर रविवार को ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से बेली ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहरियों ने जज्बे के साथ रिकार्ड रक्तदान किया। सेवा संकल्प और उत्साह के साथ शाम तक चले शिविर में रक्तदान करके 101 लोग महादानी बने। कोरोना योद्धाओं को समर्पित शिविर में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
बतौर मुख्य अतिथि आईजी जोन केपी सिंह ने ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ के शिविर का उद्घाटन करने के बाद रक्तदान करके रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। बाद में कहा, जरूरतमंदों की जान बचाने को ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की पहल अत्यंत सराहनीय है। शिविर को कोरोना योद्धाओं को समर्पित करने से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है।

prayagraj news
– फोटो : prayagraj
फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के साथ बेली अस्पताल की सीएमएस डॉ.सुषमा श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.उत्तम सिंह यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शिविर में लायंस क्लब इंटरनेशनल तथा पुलिस मित्र सहित कई संगठनों ने सहयोग किया।
शिविर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लड बैंक को सैनिटाइज कराने के साथ ही लोगों के पंजीकरण, जांच और रक्तदान की अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई थी। लोगों को छह फीट की दूरी पर बिठाया गया। रक्तदान कक्ष में डॉक्टरों सहित टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ने भी पीपीई किट पहन रखा था।

prayagraj news
– फोटो : prayagraj
बेली ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह यादव के नेतृत्व में हेमंत शुक्ला, अजय मिश्रा, सुभाष यादव, अनुराग जायसवाल, संदीप मिश्रा, सीता आदि शिविर के सहयोगी रहे। डॉ.उत्तम ने बताया कि रविवार को ब्लड बैंक में सिर्फ चार यूनिट रक्त ही बचा था। ऐसे में कई जरूरतमंदों को मना भी करना पड़ा। इनमें दो थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के अभिभावक भी थे। उन्हें अब रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा।

prayagraj news
– फोटो : prayagraj
सभी रक्तदाताओं को दिए गए प्रमाण पत्र, पौधे
शिविर के सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र, ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड और लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से पौधे दिए गए। महादानियों ने इस पहल की सराहना की।
उत्साह से जुटीं महिलाएं
तपती दोपहरी में भी बेली ब्लड बैंक पहुंचकर महिलाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाली अलीशा केसरवानी, पूजा सिंह, शालिनी यादव ने हर बार फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में रक्तदान का संकल्प लिया। वहीं नेत्रहीनों के लिए काम करने वाली हरदीप कौर सिंह ने न सिर्फ स्वयं बल्कि बेटे अमन प्रकाश सिंह को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

prayagraj news
– फोटो : prayagraj
सहयोगी बने पंकज ने 59 वीं बार किया रक्तदान
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मंडल रक्तदाता प्रभारी पंकज माहेश्वरी ने उम्र के 59 वें पायदान पर अबकी 59 वीं बार रक्तदान किया। वह लोगों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।
शतकवीर नकवी ने 112 वीं बार किया रक्तदान
शतकवीर रक्तदानी कैप्टन सैय्यद मोहम्मद नकवी ने फाउंडेशन के शिविर में 112 वीं बार रक्तदान किया। कहा, अमर उजाला फाउंडेशन के नेक मुहिम में हमेशा साथ हैं।
शिविर के सहयोगी
अमर उजाला फाउंडेशन के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आम शहरियों के साथ ही संस्था प्रतिनिधियों ने भी अहम योगदान किया। इसमें लायंस क्लब इंटरनेशनल के भरत हिरानी, सतीश टंडन, ‘पुलिस मित्र’ के आशीष कुमार मिश्रा, कुंवरजी तिवारी, प्रवीन अग्रवाल, आशीष शुक्ला, विकास वर्मा, संतोष तिवारी, उदय प्रताप, अभय प्रताप, रोटरी ईस्ट के प्रमोद बंसल, छात्रनेता अजय यादव सम्राट, मो. सलमान, प्रांजल यादव, सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक राकेश तिवारी, रवि द्विवेदी, राजेंद तिवारी ‘दुकान जी’शिक्षक नेता शैलेश पांडेय आदि शामिल हैं।
Discussion about this post