अमेरिका के पूर्व नौसैनिक पॉल को रूस ने 16 साल सश्रम जेल की सजा सुनाई है.
अमेरिका के पूर्व नौसैनिक पॉल व्हीलन (American Ex Navy Officer Paul Wheelan) को सोमवार को जासूसी (Spy) के मामले में रूसी अदालत (Court of russia) ने 16 साल सश्रम जेल की कड़ी सजा सुनाई.
पॉल व्हीलन ने रूस को नपुंसक कहा
फैसला आने से पहले ही व्हीलन ने फैसले को एक निष्कासित निष्कर्ष मान लिया था. इस विवादित फैसले पर व्हीलन ने कहा कि रूस “दुनिया में नपुंसक महसूस करता है, इसलिए वह राजनीतिक बंधक बना रहा है. व्हेलन ने कठघरे में से ही संवाददाताओं से कहा कि यह घिनौनी, गंदी और बकवास रूसी राजनीति है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. फैसले के बाद व्हीलन ने चिल्लाते हुए कहा कि फैसले का कोई अंग्रेजी अनुवाद नहीं था और उसे फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. व्हीलन के वकील ने कहा कि उन्होंने आगे अपील करने की योजना बनाई है.
लॉकडाउन की बावजूद इस केस की हुई सुनवाईरूस की राजधानी मॉस्को में लॉकडाउन के बावजूद भी अमेरिकी पॉल व्हीलन के जासूसी के मुकदमे की सुनवाई करना चाहता है. विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि व्हेलन को रंगे हाथों पकड़ा गया था. फैसले के बाद रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन ने इस मामले को “न्याय का मखौल” बताया है.
दोनों देशों में कैदियों की अदलाबदली
संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक संभावित कैदी विनिमय के बारे में अटकलें व्याप्त हैं. व्हीलन के वकील ज़ेरेबेनकोव ने सोमवार को कहा कि “पॉल को इस फैसले की उम्मीद थी क्योंकि जब उन्हें हिरासत में लिया गया था, तब भी उन्हें बताया गया था कि उनका आदान-प्रदान किया जाएगा.”
अमरीका में दो रूसी बंदी जिसमें एक कोन्स्टेंटिन यरोशेंको नामक एक पायलट है जिसे 2010 में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और दूसरा बंदूक धावक विक्टर बाउट है जिसे रूसी सरकार कैदियों की अदलाबदली में वापिस बुलाना चाहती है. यह अदलाबदली व्हीलन की रिहाई के संदर्भ में होनी थी.
ये भी पढ़ें: रूस में 24 जून को दमखम दिखाएंगी भारतीय सेनाएं, चीन की बढ़ सकती है चिंता!
नस्लवादी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ हिंसा पर तत्काल बहस की जरूरत: UN
First published: June 15, 2020, 6:54 PM IST
Discussion about this post