बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार ‘एंटीलिया’ में रहने वाले मालिक मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कारों से लेकर एयरबस तक का बेड़ा है, जिनसे वे चलते हैं। कई कारें बुलेटप्रूफ भी हैं। अंबानी के पास कई विटेंज कारों का कलेक्शन भी, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। अक्सर मुकेश अंबानी और उनके परिवार को लैम्बर्गिनी, रेंज रोवर, बेंटले और रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी कारों में घूमते देखा गया है। आइए मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन और उसकी प्राइस के बारे में जानते हैं…
मर्सिडीज मेबैक 660 गार्ड: ‘Financial Express’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के कारों के बेड़े में मर्सिडीज मेबैक (Mercedes Maybach 660 Guard) भी शामिल है। यह आर्मर्ड कार है। इस गाड़ी में 6. OL, W12 का इंजन लगा हुआ है। इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये के आसपास है।
रॉल्स रॉयस फैंटम: अंबानी दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कारों में शुमार रॉल्य रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) के भी मालिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार महज़ 5.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसका इंजन बेहद पावरफुल है।
रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप: मुकेश अंबानी के पास रॉल्स रॉयस ड्रॉपहेड कूप (Rolls Royce Phantom Drophead Coupe) भी है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 7.6 करोड़ रुपये है। इस कार को 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 5 सेकंड के आसपास वक्त लगता है। यह 6.75 KMPL की माइलेज देती है।
बेंटले बेंटायगा: बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga) सबसे महंगी एसयूवी में से एक है और यह 301 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इस कार की कीमत करीबन 7.6 करोड़ रुपए है। इसमें 6.OL, V12 का इंजन लगा हुआ है। मुकेश और नीता इस लग्जरी गाड़ी के भी मालिक हैं।
बीएमडब्ल्यू 760 एलआई: यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है। अंबानी की जेड कैटेगरी सिक्युरिटी जरूरतों के हिसाब से इस कार को मॉडिफाई भी किया गया है। यह पूरी तरह बुलेट प्रूफ है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार केमिकल अटैक की स्थिति को भी संभाल सकती है और किसी भी इमरजेंसी में कार के भीतर मौजूद ऑक्सिजन को यूज किया जा सकता है।
एस्टन मार्टिन रैपिड: रॉल्स रॉयस और मर्सिडीज के अलावा मुकेश और नीता अंबानी एस्टन मार्टिन रैपिड (Aston Martin Rapide) कार के भी मालिक हैं। यह कार 3.38 करोड़ रुपए की आती है। इसमे 5.9L, V12 का इंजन लगा हुआ है। इसके अलावा अंबानी के पास मर्सिडीज मेबैक 62 (Mercedes Maybach 62) भी है, जो पत्नी नीता अंबानी ने उन्हें बर्थडे के मौके पर गिफ्ट किया था। इसकी कीमत 5.15 करोड़ के आसपास है। इनके अलावा भी मुकेश अंबानी के पास तमाम कारें हैं।
एयबस और प्राइवेज जेट के मालिक भी: मुकेश अंबानी के पास एयरबस-319 जेट भी है, जिसकी कीमत 250 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2007 में उनके बर्थडे पर पत्नी नीता अंबानी ने इसे गिफ्ट किया था। एयरबस के अलावा मुकेश अंबानी के पास दो प्राइवेट जेट (बिजनेस जेट-2) और (फॉलकन 900 इएक्स) भी हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Discussion about this post