सलमान खान, करण जौहर समेत पांच पर जौनपुर में वाद दायर (file photo)
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई है.
अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व प्रवीण सिंह के माध्यम से वाद दायर किया है.
ये भी पढ़ें- Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार को लेकर फरार हुआ युवक
आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने बॉलीवुड में सिंडिकेट बनाकर इंडस्ट्री को हाईजैक कर लिया है. उनकी मर्जी के अनुसार काम नहीं करने वालों को न केवल परेशान किया जाता है, बल्कि उनका कैरियर भी खत्म कर दिया जाता है. यह सिंडीकेट बात न मानने वाले नए अभिनेताओं को इंडस्ट्री छोड़ने और वापस लौटने के लिए मजबूर कर देता है. इस सिंडीकेट में इन पांच आरोपियों के साथ-साथ इनके अन्य साथी भी प्रमुखता से शामिल हैं. इनके संबंध बड़े अपराधियों एवं राजनेताओं से हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में एक प्रकार की समानांतर सरकार चला रहे हैं. इनके इशारे पर जो नहीं चलता, उसको परेशान किया जाता है.
ये भी पढे़ं- कानपुर में पूर्व BSP नेता की गोली मारकर हत्या, मायावती को चांद पर जमीन गिफ्ट कर आए थे चर्चा में
वकील हिमांशु ने वाद दायर करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि बिहार से आए सुशांत सिंह बहुत कम समय में अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर इंडस्ट्री पर नया मुकाम हासिल कर लिया था. उनकी कई फिल्में हिट हो चुकी थी. जिसके कारण, आरोपी उनसे नफरत करते थे और खुलेआम समारोहों में बेइज्जत करते हुए उनके खिलाफ गलत अफवाह फैलाया करते थे. एक समारोह में जब उन्होंने अपना नाम बताया तो कहा गया कि यह नाम नहीं, बल्कि पूरा एड्रेस है. हिंदुस्तान में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए आरोपियों व अन्य अभिनेताओं को डर लगता था कि बिहार का उभरता हुआ सितारा उन्हें पीछे छोड़कर आगे न निकल जाए.
ये भी पढ़ें- Weather Alert: दो घंटे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित इन शहरों में तूफान की संभावना, चलेगी धूल भरी आंधी और बारिश
इसलिए, आरोपियों ने सुशांत को इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया. सुशांत की सात फिल्में उनसे छीन ली गईं. आरोपी व अन्य निर्माता-निर्देशक सुशांत का बहिष्कार कर रखा था. आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुशांत से 6-7 फिल्में छीन ली थी. वादी ने कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है. मामले में दाखिल अर्जी को एसीजेएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने 30 जून को वादी को गवाही के लिए बुलाया है. (रिपोर्ट- मनोज सिंह पटेल)
First published: June 20, 2020, 7:16 PM IST
Discussion about this post