मानवी गागरू. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/maanvigagroo)
मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने बिना उनकी परमिशन के उनकी तस्वीर इस्तेमाल करने पर एक फेशन लेबल को जमकर लताड़ लगाई है.
इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘मैंने ये ड्रेस अपने कर्व्स छुपाने के लिए नहीं पहनी थी और ना ही इस ब्रांड ने मुझसे मेरी तस्वीर इस्तेमाल करने से पहले इजाजत ली. मेरी तस्वीर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के तौर पर इस्तेमाल करने से पहले मेरी इजाजत लेना चाहिए था.’ मानवी के इस ट्वीट के बाद अब उस फैशन लेबल ने माफी मांगी है और अपने कमेंट पर सफाई दी है.
I didn’t wear this dress to ‘hide my curves’. Not only does the brand NOT have my permission to use my picture as a sponsored post, they definitely don’t have my permission to fat shame ANYONE! I stand against everything this distasteful tagline points to. pic.twitter.com/GwY1TkOjCQ
— Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) May 28, 2020
फैशन लेबल ने एक्ट्रेस से माफी मांगते हुए लिखा, ‘हम इस बात को लेकर बेहद शर्मिंदा हैं कि हमारे ब्रांड ने सेलेब्रिटी को लेकर गलत मैसेज दिया. यही नहीं ब्रांड ने बॉडी शेमिंग और बॉडी पॉजिटिविटी पर भी गलत संदेश दिया है. हम किसी भी तरह से किसी भी प्रकार की शेमिंग के खिलाफ हैं चाहे वह सोशल मीडिया पर हो या उससे बाहर.’
The said brand has issued an apology on their SM accounts and has assured us that the ad in question has been withdrawn. I also realize that the tagline didn’t come from a place of malice but sheer ignorance. In the hope that this won’t happen again, the matter is now closed.
— Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) May 29, 2020
ब्रांड ने आगे लिखा है, ‘हमारा उद्देश्य हमारे ग्राहकों की सुंदरता को बाहर लाना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है. यह हमारे ब्रांड से हुई एक बहुत बड़ी गलती थी, जिसके लिए हम शर्मिंदा हैं और आपसे माफी मांगते हैं. उस विज्ञापन को हमारी वेबसाइट से हटा दिया गया है.’ इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘उस ब्रांड ने मुझसे माफी मांग ली है और यह भी साफ किया है कि वह मैसेज गलती से लिखा गया था. मैं उम्मीद करती हूं आगे से ऐसा नहीं होगा.’
First published: May 30, 2020, 2:53 PM IST
Discussion about this post