कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : शुभम बंसल
ख़बर सुनें
सार
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते संक्रमण के चलते रोजाना कोई न कोई नई घोषणा हो रही है। ऐसे ही आज गृहमंत्रालय ने निजी अस्पतालों की फीस पर नियंत्रण लगाने का फैसला किया है तो दिल्ली में होम आइसोलेशन खत्म करने के भी आदेश पारित हुए हैं। इस बीच दिल्ली के डीसीपी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है तो गाजियाबाद में जिस महिला की वजह से एक पूरा अस्पताल सील करना पड़ा था, अब वही अस्पताल से भाग गई है। पढ़ें सभी अपडेट्स….
विस्तार
दिल्ली में आज सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। 3137 मरीज मिले हैं और आज 66 मौतें हुई हैं। राजधानी में अब तक कोरोना से 2035 लोगों की जान जा चुकी है और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53116 हो गया है
दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़कर पहुंची 42.69 प्रतिशत
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच एक राहत भरी खबर है। लगातार 13 दिनों से 40 प्रतिशत के नीचे दर्ज की जा रही कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट शुक्रवार को बढ़कर 42.69 प्रतिशत पहुंच गई। यह आंकड़े सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। पिछले दो सप्ताह में यह पहली बार है जब दिल्ली में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 40 प्रतिशत के पार गई है।
होम क्वारंटीन के नियम को लेकर उप राज्यपाल ने पारित किया आदेश
दिल्ली में अब कोरोना मरीजों के लिए होम क्वारंटीन की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने इससे संबंधित आदेश को पारित कर दिया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए क्वारंटीन सेंटर में पांच दिनों के लिए क्वारंटीन रहना अनिवार्य होगा।
गौतमबुद्ध नगर में 89 नए मरीज
गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को 89 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 56 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 660 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर में अब 584 एक्टिव मरीज बचे हुए हैं।
बुराड़ी में बन रहा है नया वर्ल्ड क्लास अस्पताल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि बुराड़ी में दिल्ली सरकार का 700 बेड का नया वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है। करोना के इलाज के लिए हम 450 बेड्स अभी शुरू कर रहे हैं। इसका जायजा लेने के लिए आज मैं (केजरीवाल) और मनीष सिसोदिया गए थे।
बुराड़ी में दिल्ली सरकार का 700 बेड का नया वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है। करोना के इलाज के लिए हम 450 बेड्स अभी शुरू कर रहे हैं। इसका जायज़ा लेने आज मैं और मनीष जी गए थे। pic.twitter.com/4yvnI1fAq0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2020
डीसीपी नई दिल्ली कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी रिपोर्ट आज ही आई है। इसके बाद डीसीपी ऑफिस को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डीसीपी इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं।
गुरुग्राम में आज 145 नए मामले सामने आए हैं
गुरुग्राम में आज कोरोना के कुल 145 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4136 हो गई है। आज 128 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं चार की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुग्राम में अब 1789 एक्टिव केस हैं, वहीं 2292 मरीज ठीक हो गए हैं।
फरीदाबाद में सामने आए 91 नए केस
फरीदाबाद में आज 91 नए केस सामने आए हैं, वहीं 5 मौतें हुई हैं। अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2003 हो गई है, वहीं 51 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।
आयकर विभाग के इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
आयकर विभाग के एक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते आयकर भवन के 9वें मंजिल का कल सैनिटाइजेशन होगा।
संक्रमित महिला हंगामा कर अस्पताल से भाग गई घर
गाजियाबाद में जिस कोरोना संक्रमित महिला को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पूरा अस्पताल सील करना पड़ा, उसी ने डिस्चार्ज करने को लेकर हंगामा कर दिया और जबरदस्ती घर चली गई। महिला को अस्पताल से ले जाने में उसके पति ने भी सहयोग किया। अस्पताल की डॉक्टर, नर्स और सुरक्षाकर्मियों ने दूर से ही महिला को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह चिल्लाती हुई अस्पताल से भाग गई। महिला को ब्लड बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी की सिफारिश पर भर्ती किया गया था। स्टाफ के पास उसका पता नही हैं। अस्पताल से जाते ही महिला ने मोबाइल फोन भी बंद कर लिया।
Discussion about this post