कोराना वायरस के चलते टली शादी.
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते अभी तक कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट के आगे बढ़ने की ही खबरें आ रही थीं, लेकिन अब असल जिंदगी में भी बड़े प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.
दंपत्ति के एक करीबी सूत्र ने पत्रिका को बताया, ‘जापान में 150 मेहमानों के साथ शादी की पूरी तैयारी थी. कैटी वास्तव में गर्भावस्था में विवाह करने को लेकर बेहद उत्साहित थीं. वे बेहद खुश थे कि शादी को लेकर सभी तैयारियां सही चल रही हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब इसमें थोड़ी रुकावट आ गई है.’
पेरी (35) ने गुरुवार को पुष्टि की थी कि वह और ब्लूम (43) अपने पहले बच्चे के जन्म की तैयारी कर रहे हैं. गायिका ने एक वीडियो ‘नेवर वॉर्न व्हाइट’ साझा कर यह घोषणा की.

कैटी परी और उनके होने वाले पति.
हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड में भी कोरोना को लेकर कई बड़े इवेंट टल रहे हैं. खबरें हैं कि इस वायरस के चलते कई फिल्मों की शूटिंग को रद्द कर दिया गया है. सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) और अब करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग मूवी ‘तख्त’ (Takht) की भी शूटिंग को रोक दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को रोक दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी. सिर्फ इतना ही नहीं अब फिल्म की शूटिंग को राजस्थान की जगह वापस मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. इस फिल्म के अलावा करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू की गई थी पर अब उसे भी रोक दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में होनी थी.
‘कार्तिक आर्यन’ (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू हुई थी, मगर अब इसकी शूटिंग को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः ईसा मसीह की मूर्ति गिराए जाने पर बोले जावेद अख्तर- आज शर्म से सिर झुक गया
फिल्मों की शूटिंग के अलावा कोरोना वायरस का काफी प्रभाव हाल ही में रिलीज फिल्मों की कमाई पर भी पड़ रहा है. मेट्रो सिटीज में इस वायरस के डर से बहुत कम लोग ही फिल्में देखने सिनेमाघरों में जा रहे हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 3’ (Baaghi 3) के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. फिल्म ने यूं तो अच्छी कमाई की है मगर फिल्म ने जितनी कमाई दो दिनों में की है उससे कहीं ज्यादा की अपेक्षा की जा रही थी.
First published: March 9, 2020, 6:32 AM IST
Discussion about this post