क्रिस्टफर हिवजू ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर (Game Of Thrones Actor) क्रिस्टफर हिवजू (Kristofer Hivju) ने अपनी फैमिली के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटो शेयर कर कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) होने की जानकारी दी है.
क्रिस्टफर हिवजू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ‘मुझे आज ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मुझे COVID19, कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. मैं और मेरी फैमिली जब तक जरूरत है तब तक के लिए खुद को घर में बंद कर रहे हैं. हमारी सेहत ठीक है- मुझे सिर्फ सर्दी के हल्के लक्ष्ण हैं. कुछ ऐसे लोग हैं जिनके लिए ये वायरस काफई खतरनाक हो सकता है, इसलिए मैं आप सभी से बहुत सावधानी बरतने की अपील करता हूं. अपने हाथ धोएं, दूसरों से 1 से 5 मीटर की दूरी बनाए रखें, खुद को दूसरों से अलग कर लें, इस वायरस को रोकने के लिए जो कर सकते हैं वो करें.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘हम एक-साथ इस वायरस से लड़ सकते हैं. कृपया एक-दूसरे का खयाल रखें, दूरी रखें और स्वस्थ रहें!’ इसके साथ ही क्रिस्टफर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का अंदेशा होने पर तुरंत इसकी जांच कराएं, ताकि आपके साथ-साथ आपसे जुड़े लोग भी सुरक्षित रह सकें.
बता दें कि कोरोना वायरस चीन से शुरू होकर दुनिया भर के कई देशों तक फैल चुका है. अकेले भारत में इसके 100 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके खतरे से बचने के लिए कई राज्यों में इसे महामारी घोषित करते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने की सलाह देते हुए सिनेमाघरों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- जूही चावला ने इस डर से छुपाई थी अपनी शादी, 25 सालों बाद अब किया खुलासा
First published: March 17, 2020, 10:31 AM IST
Discussion about this post