India-China Border Face-Off Today Latest News Live Updates: भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच देश में चीन को सैन्य के साथ आर्थिक तौर पर सबक सिखाने की मांग भी जोर पकड़ रही है। कई नेता चीनी सामान के बहिष्कार की मांग कर चुके हैं। इनमें सबसे नया नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है। सीएम चौहान ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे मेड इन चाइना सामानों का बायकॉट करें। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारी सेना चीन को जवाब देगी, लेकिन हमें भी आर्थिक मोर्चे पर उन्हें सबक सिखाना होगा। शिवराज संभवतः पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने चीन का खुल कर विरोध किया है।
एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन के बीच जारी टकराव पर सर्वदलीय बैठक की थी, इसमें सभी दलों ने चीन से निपटने में केंद्र सरकार का साथ देने की बात कही। गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग के बाद ट्वीट में कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है, तो पूरा देश एक होता है। यह आज की ऑल-पार्टी मीटिंग से भी यही संदेश मिला। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने कहा कि भारत इस संकट की लहर से हर हाल में एक होकर निकलेगा। ममता ने कहा कि चीन को सबक सिखाने का समय आ चुका है।
पीएम ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न तो किसी ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की है और न ही किसी चौकी पर कब्जा किया है। हमारे बलों को देश की रक्षा के लिए जो करना चाहिए, वो कर रहे हैं, चाहे जवानों को तैनात करना हो, कार्रवाई करना हो या जवाबी कार्रवाई करना हो। उनके मुताबिक, नवनिर्मित बुनियादी संरचनाओं की वजह से, खासतौर पर एलएसी के आसपास हुए निर्माण से हमारी गश्त की क्षमता बढ़ी है।
बता दें कि वर्चुअल ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान 20 में से अधिकतर दलों ने सरकार का समर्थन किया। 20 में से ज्यादातर दलों ने कहा कि इस घड़ी में हम एक हैं और केंद्र के साथ हैं। हालांकि, कांग्रेस अलग-थलग नजर आई। ऐसा तब हुआ, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी के शरद पवार ने सरकार का समर्थन किया।
भारतीय सेना का वो बाहुबली, जिसने 1300 सैनिकों को किया था ढेर
केसीआर ने भी मोदी सरकार की कश्मीर नीति का सपोर्ट किया। मायावती भी बोलीं कि ये राजनीति का वक्त नहीं है। BJD के पिनाकी मिश्रा ने कहा- सरकार को जवाब देना पड़ेगा। चीन के खिलाफ कड़ा ऐक्शन होना चाहिए। सरकार का जो भी कदम होगा, बीजेडी उसका पूरा समर्थन करेगी। वहीं, एमके स्टालिन भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर सबके साथ नजर आए।
Discussion about this post