बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट कर खुदको अवसरवादी नास्तिक बताया जिसके बाद गीतकार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, ‘ हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकरों पर अज़ान पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा होना चाहिए तो मुस्लिम कट्टरों ने मेरी आलोचना करते हुए कहा कि मैं नरक में सबसे बुरे स्थान पर जाउंगा। दूसरी तरफ हिंदू कट्टर लोग मुझे जेहादी और राष्ट्रद्रोही कहते हैं। मैं एक समान अवसरवादी नास्तिक हूं जो सभी प्रकार की आस्था के खिलाफ है।’
Recently when I commented that AZAN should be banned on loudspeakers Muslim
bigots cursed me that I would go to the worst place in hell.On the other hand Hindu bigots call me a jehadi and an anti national.I am
an equal opportunity atheist who is against All kinds of faiths.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 13, 2020
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने जावेद अख्तर को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘जब तक दोनों तरफ से गालियां पड़ रही हैं आप सही रास्ते पर हो। जैसे ही एक तरफ से गालियां पड़ना बंद हो जाए तो समझ लेना आप गलत कर रहे हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओ चाचा खुद को फैंटम ना समझो तुम ज़्यादा से ज़्यादा सठियाए हुए बुढ्ढे से अधिक कुछ नही हो तुम ,दिन भर हिन्दू हिन्दू करते रहते हो सिर्फ गालियां पड़ती है किसी इस्लामिक देश मे होते तो अब तक रातों रात उठवा लिए जाते और पता भी ना चलता जावेद अख्तर नामक कोई व्यक्ति एक्सिस्ट भी करता है या नही।’
ओ चाचा खुद को फैंटम ना समझो
ज़्यादा से ज़्यादा सठियाये बुड्ढे से अधिक कुछ ना हो तुम ,दिन भर हिन्दू हिन्दू करते रहते हो सिर्फगालियां पड़ती है किसी इस्लामिक देश मे होते तो अब तक रातों रात उठवा लिए जाते और पता भी ना चलता जावेद अख्तर नामक कोई व्यक्ति एक्सिस्ट भी करता है या नही
— How Dare You Isolated Monk?
(@IsolatedMonk) June 13,
2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सही को सही गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखो। किसी का फेवर नही ना हिन्दू ना मुस्लिम,और हां बिना वजह किसी नेता का विरोध मत करो अगर आप उसे पसंद नही करते हैं तो ये आपकी समस्या है उसे पूरी एक कम्युनिटी पर मत थोपो, कमियां हर इंसान में होती है इसका मतलब ये नही आप उसकी कमी से अपना एजेंडा सैट करें।’
बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर को तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता को अहमियत देते हुए मानव विकास और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 2020 के प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवार्ड विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर दिया जाता है। जावेद अख्तर ये अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Discussion about this post