अंतिम संस्कार से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना जताई. बिडेन जॉर्ज की 6 साल की बेटी गियाना से कहा, ‘आप लोग वास्तव में बहादुर हैं. किसी बच्चे को वे सवाल नहीं पूछने चाहिए, जो अश्वेत बच्चे पीढ़ियों से पूछते आ रहे हैं. वो सवाल यह है कि हमारे पिता कहां चले गए?’
गौरतलब है कि फ्लॉयड की 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्ली भेदभाव के विरोध में अमेरिका समेत कई अन्य देशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे. हथकड़ी लगे अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की गर्दन को श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटने से दबाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी कम से कम 9 मिनट तक अपने घुटने से 46 वर्षीय फ्लॉयड की गर्दन दबाए रखता है. इस दौरान फ्लॉयड सांस रुकने की बात कहते नज़र आ रहे थे लेकिन पुलिसवालों ने उनकी एक नहीं सुनी.
“We can’t turn away. We must not turn away. We cannot leave this moment thinking we can once again turn away from racism that stings at our very soul,” former Vice President Joe Biden said while speaking via video at George Floyd’s funeral. https://t.co/OmlIOf9IDW pic.twitter.com/rSH8NQXcmH
— CNN Breaking News (@cnnbrk) June 9, 2020
जॉर्ज की मौत ने पैदा किया नस्लवाद विरोधी आंदोलन
फ्लॉयड की मौत के बाद लगातार शांतिपूर्ण और कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं. अंत्येष्टि के लिए फ्लॉयड का शव शनिवार को यहां लाया गया था. बीते दो हफ्ते से फ्लॉयड घर-घर में जाना-पहचाान नाम बना गया और दुनियाभर में नस्लवाद के खात्मे के लिए एक अभियान की पहचान बन गया. सफेद घोड़े वाली घोड़ागाडी में जब फ्लॉयड को सुनहरे ताबूत में अंत्येष्टि के लिए ले जाया जा रहा था तो तेज गर्मी के बावजूद सैकड़ों लोग रास्ते में और अंत्येष्टि स्थल के बाहर खड़े हुए थे. फ्लॉयड की छह साल की बेटी जियाना भी अपनी मां के साथ इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई, हालांकि वह नहीं जानती है कि उसके पिता की मौत कैसे हुई. फ्लॉयड की याद के सम्मान में टेक्सास सदर्न यूनिवर्सिटी ने उनकी बेटी को पूर्ण स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है.
सांसदों ने भी घुटनों पर बैठ दी श्रद्धांजलि
अमेरिकी के 25 से ज्यादा सांसदों ने संसद के हॉल में घुटनों पर बैठकर फ्लॉयड को श्रद्धांजलि किया. इनमें हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेटर चक शूमर भी शामिल थे. फ्लॉयड की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने ‘आई कांट ब्रीद’ और ‘कीप योर नी ऑफ माई नेक’ के नारे लगाए. बता दें कि ये उनके आखिरी शब्द थे. इन सभी अमेरिकी सांसदों ने अपने गले में घाना के पारंपरिक केंटे कपड़े से बने कपड़ा अपने गले में लपेट रखा था. सभी 8 मिनट 46 सेकंड तक घुटनों पर बैठे रहे. इतनी ही देर तक पुलिस अफसर के घुटने से दबोचे जाने के चलते फ्लॉयड की दम घुटने से मौत हो गई थी.
Family and friends gather in Houston for the funeral of George Floyd, whose death in police custody sparked widespread protests. Follow live. https://t.co/YWpObDgbOk pic.twitter.com/xfCZlollwt
— CNN Breaking News (@cnnbrk) June 9, 2020
न्यूयॉर्क में पुलिस अधिकारियों के रिकॉर्ड नहीं रहेंगे गोपनीय
उधर अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य के सांसदों ने मंगलवार को दशकों पुराने उस कानून को रद्द कर दिया जिससे तहत कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्डों को गोपनीय रखा जाता है. अधिकारियों के रिकॉर्ड और दुर्व्यवहार की शिकायतों को सार्वजनिक करने का यह कदम पुलिस की जवाबदेही तय करने वाले उन कई विधेयकों में से एक है जिन पर राज्य विधायिका में विचार चल रहा है. अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद ऐसे कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग की जा रही है. इनमें से कई विधेयकों का प्रस्ताव वर्षों पहले रखा गया था लेकिन पुलिस क्रूरता की निंदा करते हुए देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद इनकी मांग तेज हो गई है.
सेक्शन 50-ए के नाम से पहचाने जाने वाले इस कानून को रद्द करने से अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के दस्तावेज भी सार्वजनिक किए जा सकेंगे. कानून में सुधार का हाल ही में समर्थन करने वाले गवर्नर एंड्रयू कुमो ने प्रदर्शनों के मद्देनजर कहा कि वह इस कानून को रद्द करने के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. अभी केवल डेलवेयर राज्य में ही ऐसा कानून है.
यह भी पढ़ें:-
अब कपड़ों पर आते ही मर जाएगा कोरोना वायरस, ताजा शोध ने सुझाई तकनीक
आज प्यार भरे स्पर्श की है और ज्यादा जरूरत, इसे खत्म करने पर आमादा है कोरोना
क्या एक्सपायरी डेट के बाद भी कोरोना से मुकाबला कर सकते हैं हैंड सैनेटाइजर?
Discussion about this post