ट्रंप ने कोरोना वायरस को कहा- कुंग फ्लू
ट्रंप (Donald Trump) ने टुल्सा रैली में कोरोना वायरस (Coronavirus) को ‘कुंग फ्लू’ कहकर बुलाया, इससे पहले भी ट्रंप कोरोना को चीनी वायरस कह चुके हैं. ट्रंप लगातार चीन पर वायरस से जुड़ी जानकारी छुपाने और वायरस के वुहान की लैब में बनाए जाने जैसे संगीन आरोप लगाते रहे हैं.
अमेरिका में इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद शनिवार को ओकलाहोमा के टुल्सा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 बीमारी के इतने नाम हैं जितने इतिहास में किसी रोग के नहीं हुए. उन्होंने कहा, ‘मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं. मैं इसके 19 अलग-अलग नाम ले सकता हूं. कई लोग इसे वायरस कहते हैं, जो यह है भी. कई इसे फ्लू कहते हैं. अंतर क्या है. मुझे लगता है कि हमारे पास इसके 19 या 20 नाम हैं.’
ये भी पढ़ें : भारत के लिए क्यों प्रैक्टिकल और फायदेमंद नहीं है ‘बॉयकॉट चाइना’?
कुंग फू से बनाया है कुंग फ्लूट्रंप के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने इसकी काफी आलोचना की है. दरअसल ‘कुंग फ्लू’ शब्द चीन की परंपरागत मार्शल आर्ट ‘कुंग फू’ से प्रेरित है. लोग इस नस्लवादी टिप्पणी बता रहे हैं. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढें: गलवान नदी से छेड़छाड़ क्यों कर रहा है CHINA? क्या है नया पैंतरा?
अर्थव्यवस्था बढ़िया काम कर रही है: ट्रंप
इसी रैली में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ‘आश्चर्यजनक’ तरीके से अच्छा काम कर रही है और रोजगारों की संख्या के मामले में अमेरिका रिकॉर्ड बनते देख रहा है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अप्रैल में बेरोजगारी दर 14.7 प्रतिशत थी जो 1948 के बाद से सर्वाधिक थी. अब 25 लाख नए रोजगार बढ़ने के साथ मासिक दर मई में घटकर 13.3 प्रतिशत हो गई. अमेरिका में मार्च और अप्रैल में करीब 2.2 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं जब देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा था. मई में कुछ कारोबार फिर से खुले और उन्होंने कर्मचारियों की भर्ती पुन: शुरू की.
ये भी पढें: ‘होम आइसोलेशन’ खत्म करने के खिलाफ क्यों है दिल्ली सरकार?
ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था आश्चर्यजनक तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मैं कहूंगा कि जो संख्या सामने आ रही है वह रिकॉर्ड बनाने वाली है.’ राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार और व्हाइट हाउस में आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष केविन हासेट ने सीएनएन से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से सामान्य होने की तरफ लौट रही है जितना किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उन्होंने कहा, ;मुझे लगता है कि इस समय अर्थशास्त्रियों को विनम्र होना पड़ेगा तथा मानना होगा कि जब 17 राज्यों में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले साल से अधिक हुआ है तो इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था वास्तव में बहुत तेजी से सामान्य हो रही है जितना मैंने सोचा भी नहीं था.’
First published: June 22, 2020, 9:24 AM IST
Discussion about this post