स्वरा भास्कर ने डैरेन सैमी के नस्लीय टिप्पणी विवाद पर रिएक्शन दिया है.
डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने ट्वीट कर कहा था कि मैच के दौरान भारत में उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी उन्हें कालू कह कर पुकारते हैं. इस पर स्वरा भास्कर ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को सैमी माफी मांगनी चाहिए.
डैरेन सैमी ने ट्वीट कर कहा था कि मैच के दौरान भारत में उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी उन्हें कालू कह कर पुकारते हैं. सैमी ने यह भी कहा था कि वे जल्द ही उन खिलाड़ियों का नाम उजागर करेंगे जो उन्हें ‘कालू’ कहकर पुकारते हैं. सैमी के इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को सैमी के खिलाफ की गई नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय डैरेन सैमी यदि कोई अश्वेत व्यक्ति के लिए N का प्रयोग करे और बाद मे कहे कि यह हम ऐसी जगह से आते हैं जहां लोगों के बीच सिर्फ प्यार और सम्मान है तो आप क्या कहेंगें. ठीक प्रकार से यही बात कालू जैसे शब्द के लिए आती है. स्वरा ने आगे लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों आपको सैमी से मांफी मागनी चाहिए.
सैमी के इस ट्वीट के बाद नस्लीय टिप्पणी मामले में जमकर उबाल आ गया. हालांकि गुरुवार को सैमी ने एक और ट्वीट किया और बताया कि मुझे आप लोगों को यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैने एक व्यक्ति से बहुत ही रोमांचक बातचीत की. उन्होंने कहा मैंने टीम के एक साथी से बात की और उन्होंने कहा कि हम लोग आपको प्यार से कालू बुलाते हैं इसका कोई गलत मतलब न लिया जाए. सैमी ने कहा कि उनकी इस बात के बाद किसी भी तरह की माफीनामें की जरूरत नहीं है. सैमी का यह जवाब एक तरह से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के उस बयान के लिए था जिसमें खिलाड़ियों से माफी मांगने की बात कही गई थी.
Don’t get me wrong I’m not condoning what was done/said. I’m saying let’s use this opportunity to educate each other so it doesn’t happen again. One can only apologize if he/she feels wrong about something. I’m confident&proud to be black. That will never change ??????? https://t.co/HeA1Erwby3
— Daren Sammy (@darensammy88) June 12, 2020
सैमी ने ट्वीट में कहा कि हमें नकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की बजाए लोगों को इस मामले में शिक्षित करने के उपाय तलाशने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने कहा है कि वह उन्हें प्यार से कालू बुलाते हैं और मुझे उन पर विश्वास है.
ये भी पढ़ेंः ‘गर्लफ्रेंड के साथ भागने’ के लिए इस शख्स ने मांगी सोनू सूद की मदद, मिला ऐसा जवाब
पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना, इंस्टाग्राम पर किया बयान
First published: June 12, 2020, 8:57 PM IST
Discussion about this post