#बीजिंग में बढ़ा संक्रमण का खतरा, 1255 फ्लाइट्स कैंसिल
चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि यह ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया है. दर्जनों नए मामले सामने आए हैं. यहां से आवाजाही सीमित कर दी गई है. इसके आलावा बीजिंग हवाई अड्डे ने 1255 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. उधर चीन के रेलवे ने भी फ़िलहाल बीजिंग के निवासियों के टिकट खरीदने पर प्रतिबन्ध लागू कर दिए हैं.
#BREAKING Beijing airports cancel 1,255 flights over virus fears: state media pic.twitter.com/5ywLf8RF0g
— AFP news agency (@AFP) June 17, 2020
#ब्राजील ने बनाया रिकॉर्ड
ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34,918 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ब्राज़ील में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 923,189 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 1,282 लोगों की जान गई है. यहां मृतकों की कुल तादाद 45,241 हो गई है. मौत और संक्रमण के मामले में ब्राज़ील अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर है. ऑर्गेनाइज़ेशन फोर इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट ने ब्राज़ील को चेतावनी दी है कि अगर कोरोना की दूसरी लहर भी यहां आई तो अर्थव्यवस्था 9.1% से भी ज़्यादा नीचे गिर सकती है. ओईसीडी ने अनुमान लगाया है कि इस साल 7.4 फ़ीसदी की गिरावट आएगी.
#WHO ने चीन को लेकर जताई उम्मीद
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात सेवाओं के प्रमुख ने कहा कि उन्हें ‘पूरी उम्मीद है’ कि चीन बीजिंग में हाल में कोरोना वायरस के फिर से फैलने पर अब उसकी जीनोम श्रंखला की जानकारी साझा करेगा. हालांकि चीन ने अब तक ऐसा किया नहीं है. चीन के अधिकारियों ने कहा है कि वायरस की जांच करने पर उन्हें पता चला है कि इसकी उत्पत्ति यूरोप में हुई है हालांकि उन्होंने डब्ल्यूएचओ या किसी वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय के साथ इस संबंधी में कोई जानकारी साझा नहीं की है. डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को एक ब्रीफिंग में कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि चीन में हमारे सहयोगी यह जानकारी साझा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि यह निष्कर्ष उल्लेखनीय है कि वायरस जीनोम यूरोप में फैल रहे वायरस का प्रकार हो सकता है लेकिन इस अवधारणा के सत्यापन के लिए जीनोम श्रंखला की जानकारी साझा किया जाना भी जरूरी है. डॉ. रेयान ने कहा कि चीन में नए मामले सामने आना विशेष चिंता की बात है क्योंकि इससे पहले 50 दिन तक यहां एक भी नया मामला नहीं आया था.
#इटली में 34 की मौत
इटली में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई. इससे पहले सोमवार को 26 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि कोरोना के नए मामलों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कमी आई है. सोमवार को कोरोना के 303 नए मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को कम होकर 210 हो गए. इटली में कोरोना से अब तक 34,405 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौत के मामले में अमरीका, ब्राज़ील और ब्रिटेन के बाद इटली चौथे नंबर पर है. यह अब तक 237,500 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
#यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की की पत्नी को कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद वह कोविड—19 से संक्रमित विश्व की प्रथम महिलाओं की सूची में शामिल हो गयी हैं. जेलेंस्की के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रथम महिला ओलिना जेलेंस्का की हालत स्थिर है और राष्ट्रपति तथा उनके बच्चों की जांच रिपोर्ट में सोमवार को वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
जेलेंस्का (42) ने कहा कि शुक्रवार को उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुयी थी. उस दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि अच्छा महसूस कर रही हैं और उपचार करा रही हैं और खुद को उन्होंने परिवार से पृथक कर लिया है ताकि अन्य सदस्यों को खतरा नहीं हो. राष्ट्रपति की प्रवक्ता यूलिया मेंडल ने बताया कि जेलेंस्की भी 42 साल के हैं और उन्होंने अपने सीमित कर लिया है और कम ही लोगों से मिलते जुलते हैं. उन्होंने बातचीत और बैठक अब टेलीकांफ्रेंस के जरिये करना शुरू कर दिया है. हालांकि, वह लागातार अपने कार्यालय में जा रहे हैं क्योंकि उनके कुछ कामकाज कार्यालय से बाहर रह कर नहीं हो सकते हैं.
#नेपाल में कोविड-19 के 380 ताजा मामले, कुल संख्या 6,591
नेपाल में कोरोना वायरस के 380 ताजा मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,591 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के 77 में से 73 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले चौबीस घंटे में आठ महिलाओं समेत 117 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जिसके बाद कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,158 पर पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार तक विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 5,055 मरीजों का इलाज चल रहा है. नेपाल में अब तक इस महामारी से 19 लोगों की जान चुकी है.
#ब्रिटेन ने वायरस के नये टीके का मनुष्य पर परीक्षण शुरू किया
इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कोरोना वायरस के एक टीके का इस सप्ताह क्लीनिकल अनुसंधानकर्ताओं ने मनुष्य पर परीक्षण शुरू कर दिया है. पहली बार टीके का परीक्षण मनुष्य पर किया जा रहा है जिसमें पता लगाया जाएगा कि क्या यह कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी प्रतिरक्षा तंत्र प्रदान करता है या नहीं.
इंपीरियल कॉलेज में संक्रामक रोग विभाग के प्रोफेसर रॉबिन शटोक ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी ने हजारों लोगों की जान ले ली है और रोजमर्रा के जीवन पर बहुत असर डाला है. दीर्घकालिक दृष्टि से, एक व्यवहार्य टीका सबसे ज्यादा अरक्षित लोगों को बचाने के लिए महत्त्वपूर्ण होगा, जो प्रतिबंधों में ढील देने और लोगों को सामान्य जीवन की तरफ लौटने में मदद करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नयी तकनीकों का आशय है कि हम अभूतपूर्व गति से एक प्रभावशाली टीके के लिए आगे बढ़ पा रहे हैं. हम एक टीका विकसित करने और कुछ ही महीनों के अंदर उसका मनुष्य पर परीक्षण करने में सफल हो सकते हैं। इस तरह के टीके के साथ पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.’
#पाकिस्तान का एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
पाकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री सैयद अमीनुल हक मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इससे पहले भी कई नेता इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,839 हो गई है. ‘जियो न्यूज’ ने खबर दी कि हक ने इस बात की पुष्टि की है कि वह पिछले एक हफ्ते से लगातार बुखार से पीड़ित हैं, जो फिर टाइफाइड में बदल गया. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता को छह अप्रैल 2020 को सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री बनाया गया था. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वह पृथक-वास में चले गए. देश में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अभी तक कई नेता वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण एक प्रांतीय मंत्री सहित कम से कम चार सांसदों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
जानें कैसे नेपाल के लिए रोजाना ‘लाइफ लाइन’ बनता आ रहा है भारत
हर साल करोड़ों की महंगी शराब गटक जाते हैं किम, दुनियाभर के बैंकों में खाते
एक राष्ट्रपति ऐसा भी जो कोरोना में मौत को नियति मानता है
Discussion about this post