#बीजिंग और वुहान शहर के बीच हवाई सेवा शुरू
बीजिंग और वुहान शहर के बीच हवाई यात्राएं फिर से सुरू हो गई हैं. वुहान शहर ही वोजगह है जहां कोरोना वायर संक्रमण के सबसे शुरुआती मामले सामने आए ते. मंगलवार से यह हवाई सेवा शुरू हो गई. चीन के आधिकारिक समाचार पत्र के मुताबिक़, बीजिंग और हुबे प्रांत के वुहान शहर के बीच वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो गई हैं. वुहान परिवहन प्राधिकरण के मुताबिक़, चाइना साउदर्न एयरलाइंस रोज़ाना राउंड ट्रिप के तहत उड़ान भरेगी. यह विमान वुहान से शाम चार बजे उड़ान भरेगा और उसके बाद शाम क़रीब छह बजकर पांच मिनट पर बीजिंग उतरेगा. क़रीब एक घंटे के बाद यही विमान वहां से वापस लौटेगा. ख़ास बात इस विमान सेवा से यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 दिनों के क्वारंटीन के लिए नहीं जाना होगा.#पेरू में संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार
पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के ताज़ा आंकड़े जारी किये हैं.जिसके मुताबिक़, पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 203,736 हो गए हैं. पेरू में अब तक कोरोना वायरस के कारण 5,738 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 6 मार्च को सामने आया था. ब्राज़ील के बाद लैटिन अमरीका में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले पेरू में ही हैं.
#ब्रिटेन
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़ ब्रिटेन में संक्रमण के मामले बढ़कर 2 लाख 90 हज़ार के पार हो गए हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या करीब 41 हज़ार हो गई है. सोमवार से ग़ैर ज़रूरी चीज़ों की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन उनके लिए कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. जो दुकानदार गाइडलाइन्स का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. बार रेस्त्रां और पब को चार जुलाई से दोबारा खोले जाने की योजना है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो मीटर की दूरी बनाए रखने का नियम अब भी बना हुआ है. लेकिन इसकी समीक्षा की जा सकती है.
#चीन में कोविड-19 के 24 नए मामले, बीजिंग में आखिरी संक्रमित व्यक्ति को मिली छुट्टी
चीन में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 21 लोगों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं था. हालांकि, बीजिंग में संक्रमण से प्रभावित आखिरी व्यक्ति भी ठीक हो चुका और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को बताया कि बाहर से आए तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गुआंडगोंग प्रांत में दो व्यक्ति और सिचुआन प्रांत में एक व्यक्ति में संक्रमण मिला है. सोमवार को 21 लोग संक्रमित पाए गए लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं मिला.
एनएचसी ने बताया कि वुहान में 84 मरीजों के साथ ही बिना लक्षण वाले 174 मामले हैं. इन सभी को पृथक-वास में रखा गया है. चीन में सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 83,043 हो गयी. इनमें से 58 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है. हालांकि किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है. एनएचसी ने कहा है कि 78,351 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और संक्रमण से 4,634 लोगों की मौत हुई है. बहरहाल, बीजिंग में संक्रमित आखिरी व्यक्ति को भी सोमवार को छुट्टी दे दी गयी. बीजिंग नगर स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक सोमवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
#नेपाल में कोविड-19 के 323 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,000 के पार
नेपाल में मंगलवार को कोविड-19 के 323 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,085 हो गई है. देश में संक्रमण से अभी तक 15 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 323 नए मामलों में से 292 पुरुष और 31 महिलाएं हैं. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 584 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं.
#वुहान में कोरोना अगस्त 2019 में सामने आया!
बीजिंग, नौ जून (भाषा) चीन ने मंगलवार को हार्वर्ड के उस अध्ययन को “पूरी तरह से हास्यास्पद” करार दिया जिसमें कहा गया है कि अगस्त 2019 से वुहान के अस्पतालों के बाहर यातायात में वृद्धि से संकेत मिलता है कि उस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले, बताए गए समय से पहले ही सामने आ चुके थे. चीन ने रविवार को कोरोना वायरस पर एक श्वेतपत्र जारी किया और कहा कि पहली बार 17 दिसंबर को वायरस का पता लगा और चीनी वैज्ञानिकों ने 19 जनवरी को मानव-से-मानव संक्रमण की पुष्टि की. इसके बाद अधिकारियों ने 23 जनवरी से वुहान में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई देशों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि चीन ने घातक बीमारी की जानकारी देने में पारदर्शिता नहीं बरती जिससे दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुयी और आर्थिक संकट पैदा हुआ.
#पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा- कोविड-19 को गंभीरता से लें
पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सरकार को कोविड-19 से उत्पन्न हालात को गंभीरता से लेने और इस महामारी की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय कानून बनाने का निर्देश दिया है. उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत ने यह हिदायत दी है. पाकिस्तान में 1,08,315 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,170 लोगों की मौत हो चुकी है.
सोमवार को देश में रिकॉर्ड 105 लोगों की मौत हुई. प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर स्वत: संज्ञान लेने वाली पीठ की अगुवाई करते हुए कहा, ‘दो न्यायाधीशों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हम अदालत में भी इस महामारी की आंच को महसूस कर रहे हैं.’ अहमद ने कहा, “हम पूरे देश में लागू होने वाला राष्ट्रीय स्तर का कानून बनाने पर जोर दे रहे हैं, इसके बावजूद कोई कानून नहीं बनाया जा रहा.’
#कोविड-19 महामारी की स्थिति वैश्विक रूप से हो रही गंभीर: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति वैश्विक रूप से गंभीर हो रही है. हालांकि, यूरोप में स्थिति में सुधार हो रहा है. संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानम गेब्रेयेसेस ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी को रविवार को कोरोना वायरस के जिन मामलों की सूचना मिली, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत अमेरिका एवं दक्षिण एशिया के 10 देशों से हैं.
उन्होंने कहा कि रविवार को 1,36,000 मामलों की जानकारी मिली जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि नए भौगोलिक क्षेत्रों सहित अफ्रीका के अधिकतर देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अब भी वृद्धि हो रही है. हालांकि, महाद्वीप के ज्यादातर देशों में एक हजार से कम मामले हैं. उन्होंने कहा, ‘साथ ही हम इस बात से खुश हैं कि विश्व के कई देशों में अब सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं.’
ये भी पढ़ें :-
UP में लग रही Truenat मशीन क्या है और कैसे फटाफट बता देती है कोरोना रिज़ल्ट?
जुलाई-अगस्त में क्या बच्चों को स्कूल भेजना आग से खेलना साबित होगा?
Discussion about this post