ख़बर सुनें
इसके बाद बुधवार को रहस्यमय हालात में छात्रा की लाश मिली। परिजन दावा कर रहे थे कि छात्रा की मौत बीमारी से हुई है। वे छात्रा के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर रहे थे। इस बीच मोहल्ले के किसी शख्स ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जबरन छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया तो हत्या की पुष्टि हुई। अब पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल पर तफ्तीश कर रही है।
सिविल लाइंस थाना पुलिस के अनुसार हरथला सोनकपुर में जबर सिंह का परिवार रहता है। मंगलवार रात परिवार के सभी सदस्य छत पर सोने चले गए थे। बीए में पढ़ने वाली जबर सिंह की बेटी संगीता नीचे कमरे में सो रही थी। जबर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह छत से नीचे आए तो उनकी बेटी संगीता घर में मृत अवस्था में पड़ी थी।
बिस्तर के पास ही उसका शव पड़ा था। जबर सिंह और अन्य घर वालों ने आसपास के लोगों से कहा कि संगीता की मौत बीमारी की वजह से हो गई है। परिवार के लोग चोरी-छिपे संगीता के अंतिम संस्कार की तैयारी में भी जुट गए। इस बीच मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे लेने की कोशिश की। तब परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने लगे। लेकिन पुलिस ने शव को घर वालों की मर्जी के बगैर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी नवल मारवाह ने बताया कि बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या से पहले उसकी पिटाई भी की गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। संगीता के पिता ने बताया कि चार दिन पहले मोहल्ले में रहने वाला युवक उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया था।
परिवार के लोग उसे प्रेमी के घर से लेकर आए थे। तब से संगीता घर में मौजूद थी। वह खाना नहीं खा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ऑनर किलिंग के एंगल पर मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Discussion about this post