ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गांव में कई पेड़ो की डालियां टूट कर जमीन पर आ गईं। इसी गांव के रहने वाले छेदीलाल, निर्मल मिश्र तथा रामजस जैसे किसानों की सब्जी की खेती भी पूरी तरह बर्बाद हो गई। इसी प्रकार कल्याणपुर गांव के रहने वाले त्रिभुवन यादव, राजेंद्र यादव, रमाशंकर, रमेश कुमार, बद्री प्रसाद तथा लाल बबन आदि किसानों की धान की नर्सरी और सब्जी की खेती भी इन टिड्डियों के द्वारा चट कर दी गई।
करछना में जमाया डेरा
करछना/भीरपुर(संवाद)। टिड्डी दल का झुंड करछना क्षेत्र के गांवों में पहुंच गया। किसानों ने डीजे, थाली, टीन आदि बजाकर, धुआं किया। शाम को क्षेत्र के धरवारा, भगनपुर, कपठुआ, पनासा के साथ साथ गंगा के तराई क्षेत्र में स्थित गांवों में भी भारी संख्या में टिड्डियों का दल पहुंचने से किसानों की चेहरे पर चिंता की लकीरे खिंच गईं।
टिड्डी दल पशुओं के हरे चारे, सब्जी के साथ-साथ बागवानी को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है। टोंस नदी के किनारे स्थित बघेडा धरवारा सुलमई भस्मा अरई झीरी लच्छीपुर लोहदी आदि गांवों में बुधवार को इसका कहर जारी रहा। एसडीएम करछना आकांक्षा राना और सीओ आशुतोष तिवारी अपनी टीम के साथ इलाके में टिड्डी दल को भगाने में जुटे रहे।
झूंसी में आम के बाग किए साफ
मेजा के किसान चिंतित
मेजा। बुधवार को टिड्डी दल मेजा पहुंचा तो किसानों में हड़कंप मच गया। किसान लाल जी शुक्ला, हरिशंकर पाण्डेय, मानिक चन्द्र पाण्डेय सहित कई किसानों ने टिड्डी दल के आक्रमण से नुकसान होना बताया है। किसानों का कहना है कि 112 नंबर के अलावा स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए गए।
टिड्डी दल से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार : उज्ज्वल
भीरपुर (संवाद)। करछना विधायक उज्ज्वल रमण सिंह ने बुधवार को उपजिलाधिकारी करछना से कहा कि किसानों के फसलों पर टिड्डी दल के हमले से होने वाले आर्थिक नुकसान का तत्काल सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिया जाए। विधायक ने कहा कि जिन गरीबों के पास राशन कार्ड व मनरेगा कार्ड नहीं हैं। उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाए। नहीं तो ऐसे लोगों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।
prayagraj news
– फोटो : prayagraj
गांव में कई पेड़ो की डालियां टूट कर जमीन पर आ गईं। इसी गांव के रहने वाले छेदीलाल, निर्मल मिश्र तथा रामजस जैसे किसानों की सब्जी की खेती भी पूरी तरह बर्बाद हो गई। इसी प्रकार कल्याणपुर गांव के रहने वाले त्रिभुवन यादव, राजेंद्र यादव, रमाशंकर, रमेश कुमार, बद्री प्रसाद तथा लाल बबन आदि किसानों की धान की नर्सरी और सब्जी की खेती भी इन टिड्डियों के द्वारा चट कर दी गई।

prayagraj news
– फोटो : prayagraj
करछना में जमाया डेरा
करछना/भीरपुर(संवाद)। टिड्डी दल का झुंड करछना क्षेत्र के गांवों में पहुंच गया। किसानों ने डीजे, थाली, टीन आदि बजाकर, धुआं किया। शाम को क्षेत्र के धरवारा, भगनपुर, कपठुआ, पनासा के साथ साथ गंगा के तराई क्षेत्र में स्थित गांवों में भी भारी संख्या में टिड्डियों का दल पहुंचने से किसानों की चेहरे पर चिंता की लकीरे खिंच गईं।
टिड्डी दल पशुओं के हरे चारे, सब्जी के साथ-साथ बागवानी को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है। टोंस नदी के किनारे स्थित बघेडा धरवारा सुलमई भस्मा अरई झीरी लच्छीपुर लोहदी आदि गांवों में बुधवार को इसका कहर जारी रहा। एसडीएम करछना आकांक्षा राना और सीओ आशुतोष तिवारी अपनी टीम के साथ इलाके में टिड्डी दल को भगाने में जुटे रहे।
झूंसी में आम के बाग किए साफ
मेजा के किसान चिंतित
मेजा। बुधवार को टिड्डी दल मेजा पहुंचा तो किसानों में हड़कंप मच गया। किसान लाल जी शुक्ला, हरिशंकर पाण्डेय, मानिक चन्द्र पाण्डेय सहित कई किसानों ने टिड्डी दल के आक्रमण से नुकसान होना बताया है। किसानों का कहना है कि 112 नंबर के अलावा स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए गए।
टिड्डी दल से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार : उज्ज्वल
भीरपुर (संवाद)। करछना विधायक उज्ज्वल रमण सिंह ने बुधवार को उपजिलाधिकारी करछना से कहा कि किसानों के फसलों पर टिड्डी दल के हमले से होने वाले आर्थिक नुकसान का तत्काल सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिया जाए। विधायक ने कहा कि जिन गरीबों के पास राशन कार्ड व मनरेगा कार्ड नहीं हैं। उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाए। नहीं तो ऐसे लोगों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।
Discussion about this post