सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. (फोटो साभार: सोशल मीडिया)
सोनू सूद (Sonu Sood) के एक फैन ने अपने हाथ को चाकू से काट लिया और उनका नाम गोद लिया. अपने लिए फैंस की खतरनाक दिवानगी की खबर जैसे ही सोनू को लगी वह हैरान हो गए.
एक तरफ जहां सोनू इस अपने काम को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनके फैंस बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब एक्टर अपने चाहने वालों से थोड़ा डरे हुए भी है. दरअसल, सोनू के एक फैन ने अपने हाथ को चाकू से काट लिया और उनका नाम गोद लिया. अपने लिए फैंस की खतरनाक दिवानगी की खबर जैसे ही सोनू को लगी वो हैरान हो गए और किसी से भी ऐसा न करने की अपील की.
जानकारी के अनुसार एक फैन ने सोशल मीडिया पर अपना हाथ चाकू से गोद लिया और उस सोनू सूद नाम लिखा लिया और एक्टर से मदद की अपील की. जब सोनू को इस बात का पता चला तो उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा और किसी से भी भविष्य में ऐसा न करने की अपील की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं आपसे भीख मांगता हूं कि आप ऐसा मत करिए. यह मेरा दिल तोड़ देता है.
सोनू ने अपने पोस्ट में जब मैं ऐसा देखता हूं कि किसी ने मेरे लिए अपने आप को दर्द दिया तो यह बहुत बुरा अनुभव होता है और इससे मेरा दिल टूट जाता है. मैं जानता हूं कि आप मुझे प्यार करते हैं, लेकिन ऐसा काम हमेशा ही दुख देता है. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहेंगे तो मैं आप से मिल सकता हूं लेकिन प्लीज ऐसा मत करिए.
बता दें कि सोनू इस समय जो भी कर रहे हैं वो सुर्खियां बन जा रहा है. अब उनका फैन के लिए यह रिप्लाई भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को सोनू का समझाने का तरीका बेहद पसंद आ रहा है और सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोनू ने हजारों लोगों को अपने घर पहुंचाया है जिससे वो लोगों के मन में एक सुपर हीरो बनकर उभरे हैं. कई प्रवासियों को तो सोनू ने हवाई जहाज के माध्यम से अपने घर भेजा है.
ये भी पढ़ेंः रिद्धिमा कपूर ने पिता ऋषि, इरफान, वाजिद और सुशांत सिंह के निधन पर जताया दुख, बोलीं- ‘लेजेंड्स कभी मरते नहीं…’
सुशांत सिंह राजपूत संग अपने खराब रिश्तों पर बोले सूरज पंचोली- हम एक-दूसरे को भाई कहकर बुलाते थे
First published: June 17, 2020, 11:13 PM IST
Discussion about this post