एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला ने शेयर की टॉपलेस फोटो
एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने अपनी एक बेहद बोल्ड टॉपलेस फोटो (Topless Photo) शेयर की है, जिसे देखकर बॉयफ्रेंड (Boyfriend) प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के होश उड़ गए हैं.
दरअसल, बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो टॉपलेस नजर आ रही हैं. बेनाफ्शा की इस तस्वीर पर लोगों की इतनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं कि उन्होंने इस पर कमेंट सेक्शन की बंद कर दिया है लेकिन स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो उनके बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए ये जाहिर कर दिया था कि उनके होश उड़ गए हैं.
इस रिपोर्ट में बताा गया है कि बेनाफ्शा सूनावाला की टॉपलेस फोटो पर प्रियांक ने कमेंट करते हुए लिखा था- ‘ओके देन’.. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर की हॉटनेस बयान करने के लिए कई इमोजी भी शेयर किए थे. सिर्फ यही नहीं प्रियांक शर्मा का कमेंट देखकर बेनाफ्शा सूनावाला गदगद हो गई थीं और उन्होंने प्रियंका को दुनिया का सबसे सपोर्टिव बॉयफ्रेंड बताया था. उन्होंने कमेंट के रिप्लाई में लिखा था- ‘प्रियांक शर्मा आई लव यू, दुनिया का सबसे सपोर्टिव बॉयफ्रेंड’.

कमेंट्स में हुई ऐसी बातें
बता दें कि बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियांक शर्मा का रिश्ता बिग बॉस से शुरू हुआ था. तब ये दोनों सिर्फ दोस्त थे लेकिन शो से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर मिलते रहे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. वहीं बेनाफ्शा के इंस्टाग्राम को खंगालें तो प्रियांक के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियोज मिल जाएंगे. इन्हें देखकर ये साफ नजर आता है कि ये दोनों किस कदर प्यार हैं और इनकी जोड़ी भी बेहद क्यूट है.
ये भी पढ़ें- जारी है आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रोमांस, वायरल वीडियो में मिला सबूत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टीवी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 11, 2020, 10:07 AM IST
Discussion about this post