ऐश्वर्या राय.
अमेरिकी टीवी जगत के बेहद जाने माने शो ओप्रा विन्फ्री शो (The Oprah Winfrey Show) शो पर जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पहली बार गई थीं तो उन्होंने भारत की औरतों के बारे में कई बता दी थीं.
इस शो में ऐश्वर्या और ओप्रा के बीच भारतीय महिलाओं, उनकी सेक्सुअल जिंदगी, अरेंज मैरिज आदि को लेकर बहुत ही गंभीर बातें हंसते हुए की गईं. इन्हीं के दौरान ओप्रा ने ऐश्वर्या से ये भी जानना चाहा कि क्या भारत में गोरा होने के चक्कर में लोग लाखों-करोंड़ों रुपये खर्च कर देते हैं? इसके जवाब ऐश्वर्या ने कहा कि हां, ऐसा है. ऐश्वर्या के अनुसार भारत बेहद लोगों की शारीरिक बनावट और रंगों के मामले में बेहद विविध और उन्नत है. भारत में पूरे संसार के नैन-नख्श वाले लोग पाए जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद गोरेपन के चक्कर में लोग बहुत पैसे खर्च करते हैं.
ऐश्वर्या का मनना है कि भारत में गोरेपन को लेकर तब ज्यादा मांगे उठने लगीं जब भारत में मेट्रोमोनिल्स आए. जब शादियों को लेकर इश्तिहार छपने शुरू हुए तो लोगों ने उसमें एक कॉलम “फेयर” रखा. इसके बाद से लगने लगा कि जैसे शादी होने के लिए फेयर होना जरूरी है.
इसके अलावा ऐश्वर्या ने ओप्रा विन्फ्री शो (The Oprah Winfrey Show) के सवालों के जवाब में भारतीय नारी के बारे में ऐसे जवाब दिए जैसे उन्होंने एक वैश्विक पटल पर भारतीय नारियों का नेतृत्व कर रही हों. ऐश्वर्या ने सेक्सुआलिटी और अरेंज मैरिज, शादी के बाद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों को लेकर ऐसे जवाब दिए कि उन्होंने ऐश की बात का लोहा मान लिया. ऐश ने बताया कि वो वहां से आती हैं जहां से कामसुत्र की उत्पत्ति हुई. भारत में आज भी किसी सड़क के किनारे पर बैठकर किस या शारीरिक संबंध नहीं बनाते जाते. क्योंकि भारत में लोग मानते हैं शारीरिक संबंध महज शारीरिक नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ा है. इसलिए इसे निजी जगहों पर किया जाता है.यह भी पढ़ेंः गरीब महिलाओं की मदद कर अमीषा पटेल ने सेलिब्रेट किया बर्थडे
जब ओप्रा ने उनसे अमेरिकी महिलाओं के बारे में भारतीय महिलाओं की राय पूछी तो भी ऐश ने बखूबी उन्हें जवाब देते हुए कहा कि कुछ मसले हैं जिस पर बात करने की जरूरत है. जैसे अमेरिकी महिलाओं के बारे में क्या भारत की महिलाएं ये सोचती हैं कि वो लोग बहुत तलाक लेती हैं तो एश्वर्या ने उन्हें समझाया कि भारत में शादी के मायने हैं जबकि तलाक को लेकर राय जानने के लिए भारत की अधिक महिलाओं से बात करनी पड़ेगी.
आखिरकार भारतीय परंपाओं की मुरीद हो गईं एक्ट्रेस
ओप्रा एश्वर्या राय से इतनी प्रभावित हुई हैं उन्होंने ऐश्वर्या राय से शो के बीच में ही साड़ी पहनी और इस पर खूब इतराई भीं. यह वीडियो साल 2005 का है. तब ऐश्वर्या की उम्र महज 30 साल थी. बता दें ओप्रा विन्फ्री एक अमेरिकी टीवी शो होस्ट, एक्ट्रेस, टीवी धारावाहिक की प्रड्यूसर भी हैं.
First published: June 10, 2020, 4:55 AM IST
Discussion about this post