कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एरिया को किया सील
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।
70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद
मथुरा में शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट में दो बंदियों समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 153 हो गई है।
वृंदावन की जैंत चौकी पुलिस ने पिछले दिनों भरतपुर निवासी 24 वर्षीय युवक और 40 वर्षीय व्यक्ति को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था।
दोनों को अस्थाई जेल भेजा था। शुक्रवार को इन दोनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की 60 वर्षीय महिला कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।
मथुराः कोरोना संक्रमण से महिला की मौत, बढ़े नए हॉटस्पॉट, रास्ते सील, पुलिस तैनात
थाना जमुनापार के पानी गांव में एक वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वृद्ध की जांच निजी लैब से कराई गई थी इसलिए इनकी गणना जिले में नहीं की गई है। शहर के एक व्यापारी और दवा कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। दोनों ने निजी लैब में जांच कराई थी।
छह पुलिसकर्मी क्वारंटीन, दो आईसोलेट
छाता और नंदगांव के छह पुलिसकर्मी क्वारंटीन और दो आईसोलेट किए हैं। दस जून को बरसाना कस्बा इंचार्ज चार पुलिसकर्मियों के साथ भाजपा नेता पर हमले के आरोपियों को पकड़ने गए थे। उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया, जो बाद में संक्रमित पाया गया।
इन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया है। वहीं छाता कोतवाली प्रभारी भी संक्रमित होने की आशंका से क्वारंटीन किए हैं। छाता कोतवाली के ही संक्रमित मिले दो कांस्टेबल आईसोलेट किए गए हैं।
दंपती के संक्रमित आने पर बेरी गांव किया सील
दिल्ली से पिता का अंतिम संस्कार करने आए दंपती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ओल से सटे गांव बेरी को सील कर दिया है। अन्य लोगों के भी सैंपल लिए हैं। छह जून को दाह संस्कार के बाद परेशानी होने पर दंपती ने फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल दिया। इसमें दोनों पॉजिटिव आई है।
रांकोली को कराया सैनिटाइज
रांकोली गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने पर एसडीएम व पुलिस बल ने गांव को सील किया है। एसडीएम राहुल यादव ने परिजनों को क्वारंटीन करने के साथ गांव सैनिटाइज कराया। उसके बाद गांव की सीमा को सील का हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया है।
मजदूर आईसोलेट, परिजन क्वारंटीन
गांव नगला टोंडर में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद हड़कंप मचा है। थाना पुलिस ने संक्रमित मिले मजदूर के घर के आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है। मजदूर रविवार को नोएडा से घर लौटा था। मजदूर को आईसोलेट कर परिजनों को क्वारंटीन किया गया है।
नगलागढ़ में चारों ओर गड्ढे खुदवाए
गांव नगलागढ़ में प्रवासी मजदूर के पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य टीम ने गांव को चारों तरफ से गड्ढा कर दिया है। गांव नगलागढ़ निवासी युवक नोएडा में नौकरी करता था और आठ जून को गांव आया था। युवक के परिजनों को क्वारंटीन कर गांव के रास्तों को बंद कर दिए हैं।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का घर-घर सर्वे शुरू
कोसीकलां में सैनी मोहल्ला व भरतपुरिया पेच में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद प्रशासन ने 250 मीटर एरिया को सील कर दिया। संक्रमितों के गांव आदमपुर, फालैन में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्ले के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई। स्वास्थ्य टीमों ने दोनों इलाकों में 40 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गिरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कोसी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 42 संदिग्ध प्रवासियों को जांच के लिए भेजा गया हैं। एसडीएम हनुमान प्रसाद ने बताया कि जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।हॉटस्पॉट एरिया में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कोई घरों से नहीं निकलेगा।
सार
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का घर-घर सर्वे शुरू
विस्तार
मथुरा में शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट में दो बंदियों समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 153 हो गई है।
वृंदावन की जैंत चौकी पुलिस ने पिछले दिनों भरतपुर निवासी 24 वर्षीय युवक और 40 वर्षीय व्यक्ति को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था।
दोनों को अस्थाई जेल भेजा था। शुक्रवार को इन दोनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की 60 वर्षीय महिला कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।
मथुराः कोरोना संक्रमण से महिला की मौत, बढ़े नए हॉटस्पॉट, रास्ते सील, पुलिस तैनात
थाना जमुनापार के पानी गांव में एक वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वृद्ध की जांच निजी लैब से कराई गई थी इसलिए इनकी गणना जिले में नहीं की गई है। शहर के एक व्यापारी और दवा कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। दोनों ने निजी लैब में जांच कराई थी।
छह पुलिसकर्मी क्वारंटीन, दो आईसोलेट
छाता और नंदगांव के छह पुलिसकर्मी क्वारंटीन और दो आईसोलेट किए हैं। दस जून को बरसाना कस्बा इंचार्ज चार पुलिसकर्मियों के साथ भाजपा नेता पर हमले के आरोपियों को पकड़ने गए थे। उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया, जो बाद में संक्रमित पाया गया।
इन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया है। वहीं छाता कोतवाली प्रभारी भी संक्रमित होने की आशंका से क्वारंटीन किए हैं। छाता कोतवाली के ही संक्रमित मिले दो कांस्टेबल आईसोलेट किए गए हैं।
दंपती के संक्रमित आने पर बेरी गांव किया सील
दिल्ली से पिता का अंतिम संस्कार करने आए दंपती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ओल से सटे गांव बेरी को सील कर दिया है। अन्य लोगों के भी सैंपल लिए हैं। छह जून को दाह संस्कार के बाद परेशानी होने पर दंपती ने फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल दिया। इसमें दोनों पॉजिटिव आई है।
रांकोली को कराया सैनिटाइज
रांकोली गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने पर एसडीएम व पुलिस बल ने गांव को सील किया है। एसडीएम राहुल यादव ने परिजनों को क्वारंटीन करने के साथ गांव सैनिटाइज कराया। उसके बाद गांव की सीमा को सील का हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया है।
मजदूर आईसोलेट, परिजन क्वारंटीन
गांव नगला टोंडर में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद हड़कंप मचा है। थाना पुलिस ने संक्रमित मिले मजदूर के घर के आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है। मजदूर रविवार को नोएडा से घर लौटा था। मजदूर को आईसोलेट कर परिजनों को क्वारंटीन किया गया है।
नगलागढ़ में चारों ओर गड्ढे खुदवाए
गांव नगलागढ़ में प्रवासी मजदूर के पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य टीम ने गांव को चारों तरफ से गड्ढा कर दिया है। गांव नगलागढ़ निवासी युवक नोएडा में नौकरी करता था और आठ जून को गांव आया था। युवक के परिजनों को क्वारंटीन कर गांव के रास्तों को बंद कर दिए हैं।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का घर-घर सर्वे शुरू
कोसीकलां में सैनी मोहल्ला व भरतपुरिया पेच में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद प्रशासन ने 250 मीटर एरिया को सील कर दिया। संक्रमितों के गांव आदमपुर, फालैन में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्ले के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई। स्वास्थ्य टीमों ने दोनों इलाकों में 40 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गिरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कोसी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 42 संदिग्ध प्रवासियों को जांच के लिए भेजा गया हैं। एसडीएम हनुमान प्रसाद ने बताया कि जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।हॉटस्पॉट एरिया में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कोई घरों से नहीं निकलेगा।
Source link
Discussion about this post