ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी होती जा रही है। यूपी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या 11,391 हो गई है। 6669 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 303 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से जुड़ा पल-पल का अपडेट…
विस्तार
शामली में 2 नए केस मिले
शामली में बुधवार को दो नए संक्रमित मिले हैं। मेरठ मेडिकल से मिली जांच रिपोर्ट में शामली जिले में कोरोना पॉजिटिव के दो नए केस मिले हैं। इस समय जनपद में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
कानपुर में कोरोना से 22वीं माैत
कानपुर में कोरोना संक्रमण के फैलाव ने तेजी पकड़ ली है। वहीं कोरोना सेे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कानपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। कानपुर में अब 22 लोगों की मौत हो चुकी है। 23 कोरोना पॉजिटिव केस आने के साथ ही कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 583 हो गई है।
बस्ती में एक संक्रमित मिला
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 235 हो गई है। इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है ।
कासगंज में महिला सहित तीन पॉजिटिव मिले
कासगंज में महिला समेत तीन लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है।
सहारनपुर में क्वारंटीन सेंटर में भर्ती वक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आईपीटी में बने क्वारंटीन सेंटर में एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से बुधवार की सुबह मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मौत के बाद ट्रू नॉट मशीन से कोरोना की जांच की गई। जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
सिद्धार्थनगर में नवजात बच्ची समेत 12 संक्रमित मिले
सिद्धार्थनगर जिले में बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 12 लोग ठीक होने के बाद घर भेजे गए हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर सीमा राय ने की है। जिले में अबतक 163 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें से 112 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं छह की मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस 59 हैं।
आजमगढ़ में एक की मौत एक मरीज मिला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बुधवार को विदेश और दूसरे राज्य से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विदेश से आए व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इनमें एक कोयलसा और दूसरा बिलरियागंज ब्लॉक का रहने वाला है। सीएमओं डॉ एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है।
कन्नौज में कोरोना के नौ मरीज मिले
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को कन्नौज जिले में कोरोना के नौ मरीज और बढ़ गए। संक्रमितों में छह मरीज छिबरामऊ इलाके के और तीन अलग-अलग क्षेत्र के निवासी हैं। जिले में अब तक 112 केस मिल चुके हैं। जिनमें 68 एक्टिव केस हैं। 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों में 79 प्रवासी हैं।
कानपुर में कोरोना के 23 नए मरीज मिले
कानपुर में बुधवार को 23 और रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन 23 कोरोना पॉजिटिव मामलों के मिलने के साथ ही कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 583 हो गई है। शहर में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केस 224 हो गए हैं।
हमीरपुर में कोरोना के दो और मरीज मिले
यूपी के हमीरपुर जिले में बुधवार को कोरोना के दो मरीज और मिले हैं। संक्रमितों में एक दिल्ली व दूसरा अहमदाबाद से लौटा है। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। एक्टिव केस 14 हैं। पांच मरीज ठीक हो चुके हैं।
फिरोजाबाद में रेल गार्ड को कोरोना की पुष्टि
फिरोजाबाद के टूंडला के रेलगार्ड को कोरोना की पुष्टि हुई है। गार्ड कोरोना के लक्षण देखकर गांव से भाग गया था। राजस्थान में उसने जांच कराई थी। जिसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक दर्जन रेल गार्ड समेत रेलकर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया है। फिरोजाबाद में अब 324 मरीज हो चुके हैं।
हरदोई में कोरोना का एक और मरीज बढ़ा
यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को कोरोना का एक और मरीज बढ़ गया है। हरदोई में अब कुल संक्रमितों की संख्या 125 हो गई है, जिनमें 75 एक्टिव केस हैं।
यूपी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार
यूपी में कोरोना वायरस की दस्तक के 99वें दिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया। मंगलवार को 389 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 11335 हो गई थी। इसमें राहत की बात यह है कि प्रदेश में एक्टिव मरीज सिर्फ 4365 थे। 6669 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं 301 मरीजों की मौत हो चुकी थी।
Discussion about this post