ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4858 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 13182 तक पहुंच गई है। शनिवार को प्रदेश में 503 नए मरीज सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन है जब प्रदेश में 500 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हालांकि कल 266 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया, जबकि 20 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 7875 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना से संबंधित हर खबर-
विस्तार
झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। 7-8 दिन पहले बुखार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई थी। हाल ही में हुई जांच के बाद रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।
अखिलेश यादव भाई धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सपा नेता ने 12 जून की रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था।
मुजफ्फरनगर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को फिर से बड़ी संख्या में कोरोना केस मिले हैं। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी दी कि 149 रिपोर्ट में 16 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। जिले में लागू संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में केस मिलने से सनसनी फैल गई।
फिरोजाबाद में कोरोना के 9 संक्रमित
फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण के 9 नए केस मिले हैं। अब संख्या हुई 371, इनमें एक जिला कारागार का बंदी भी शामिल है। जनपद में अब तक 19 की मौत हो चुकी है।
मेरठ में 47वीं मौत
कोरोना से मेरठ में 47वीं मौत का मामला सामने आया है। हापुड़ रोड़ के व्यक्ति की मेडिकल के कोविड वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि मरीज पहले से ही डायबिटीज और किडनी की बीमारी से भी ग्रस्त था।
फर्रुखाबाद में 10 नए मरीज
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। रविवार को आई रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज ऐसे हैं जो दूसरे संक्रमितों से संपर्क में आने के कारण संक्रमित हो गए। वहीं सात प्रवासी हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है। इसमें से 35 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
कानपुर: तरगांव में मां-बेटी संक्रमित
कानपुर में घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तरगांव में एक महिला और उसकी पुत्री कोरोना संक्रमित मिली है। बीते 10 जून को मां-बेटी बाहर से लौटी थीं। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई थी। अब गांव में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इससे पहले एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से ही गांव हॉटस्पॉट घोषित है।
सपा नेता इंतजार हुसैन की मौत
कोरोना संक्रमित पाए गए समाजवादी पार्टी के नेता और जूता व्यवसायी इंतजार हुसैन की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। पॉजिटिव होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हरदोई में पांच और संक्रमित
हरदोई में रविवार सुबह पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक कुल 150 संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 85 हैं। इनमें से 80 प्रवासी हैं और 63 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इटावा में नहीं थम रहा संक्रमण
इटावा में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है। नए मिले संक्रमित में से इटावा जिला अस्पताल की नर्स, जसवंतनगर सीएचसी का एक कर्मी, पुलिस लाइन 38 पीएसी बटालियन के सिपाही भी शामिल हैं।
आगरा में 11 नए संक्रमित
आईसीएमआर नेशनल इंस्टिट्यूट जालमा आगरा में आज 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 190 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को क्वारंटीन करने और मरीजों को कोविड 19 एल वन मुरसान में भर्ती कराया जा रहा है।
Discussion about this post