- यहां 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 40,975 हो गई है
- मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50,085 हो गई है, वहीं कोरोना के पहले मुख्य केंद्र रहे वुहान में कुल 50,340 केस रिकॉर्ड किए गए थे
दैनिक भास्कर
Jun 09, 2020, 11:50 AM IST
मुंबई.
महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 2553 नये मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। यहां 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 40,975 हो गई है।
मुंबई में कोरोना का कहर अब चीन के वुहान के बराबर पहुंच रहा है। देश का पहला ऐसा शहर जहां शुरू से संक्रमण के सबसे अधिक मामले रहे। मंगलवार तक यहां 50 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं। यहां 1,311 नए मामले सामने आए। मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50,085 हो गई है। वहीं कोरोना के पहले मुख्य केंद्र रहे वुहान में कुल 50,340 केस रिकॉर्ड किए गए थे।
मुंबई में एक दिन में सबसे अधिक मौत
मुंबई में भी सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 64 मौतें हुईं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 109 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। मुंबई के बाद देश में दूसरा नंबर दिल्ली का है जहां 29,943 कोरोना मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में भी सोमवार को 62 मौत हुई जबकि गुजरात में 31 और तमिलनाडु में 17 लोगों की जान गई।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य कैबिनेट की बैठक आज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार दिन में 3:00 बजे राज्य मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस बैठक में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने, लॉकडाउन में और ढील देने और किसानों, डब्बावालों और असंगठित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास पर चर्चा होने की उम्मीद है। सरकार निसर्ग से हुए नुकसान को देखते हुए मुआवजे की धनराशि बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है।
बीएमसी कमिशनर का दावा-कुछ लैब ने कोरोना की रिपोर्ट देने में 18 दिन का समय लगाया
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त आई एस चहल ने कहा कि मुंबई में कुछ प्रयोगशालाओं ने कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच के लिए नमूने की रिपोर्ट देने में 18 दिन का समय लगाया है। चहल ने कहा कि उन्हें पता चला कि 4 अप्रैल को लिए गए नमूने की रिपोर्ट 22 अप्रैल को दी गई थी। चहल ने सोमवार को एक टीवी चैनल से कहा, “कुछ प्रयोगशालाएं 18 दिन बाद रिपोर्ट सौंपकर गंभीर अपराध कर रही हैं। इसके लिए वे सजा पाने के हकदार हैं।” निकाय प्रमुख ने कहा कि उन्होंने ऐसी प्रयोगशालाओं को बताया कि कोरोना वायरस के लिए लिए गए नमूनों की रिपोर्ट देने में देरी की वजह स्वीकार्य नहीं है।

30 मई के बाद धारावी में नहीं हुई किसी की मौत
1 जून से 8 जून के बीच 8 दिनों में यहां कोरोना के कुल 153 केस ही सामने आए हैं। 6 जून को यहां सबसे कम 10 कोरोना पेशंट मिले। इससे पहले धारावी में सबसे कम 13 मामले 27 अप्रैल को सामने आए थे। वहीं, सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि 30 मई के बाद धारावी में कोरोना से किसी की डेथ नहीं हुई है। 24 मई से 31 मई के 8 दिनों में कुल 278 कोरोना के केस मिले थे। इसमें 29 मई को अकेले 70 केस शामिल हैं। धारावी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,924 है, जबकि 70 लोगों की यहां कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि रिकवरी रेट यहां 41.8 है।
पटरी पर लौटी मुंबई की लाइफ, सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़
सोमवार से तीसरे चरण का अनलॉक शुरू हुआ है। जिसके बाद मंगलवार को भी वाहनों की भारी भीड़ मुंबई और पुणे की सड़कों पर नजर आई। अब दुकानें, रिक्शा-टैक्सी, प्राइवेट ऑफिस, छोटे कारखाने भी धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, हाथ धोने जैसे बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। पिछले तकरीबन ढाई महीने से घरों मे कैद मुंबई अब धीरे-धीरे ही सही पटरी पर आ रही है।

खाली बेड की जानकारी के लिए बीएमसी ने जारी किया हेल्पलाइन
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एसी शिकायतें भी आ रही थी कि मरीजों को शहर में कई अस्पताल बेड्स नहीं दे रहे है। जिसे देखते हुए बीएमसी ने अब अलग-अलग वॉर्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसपर फोन कर आप यह जानकारी ले सकते है कि किस वॉर्ड में कौन से अस्पताल में बेड्स खाली है।
‘यशोधान भवन’ में 28 कोरोना पॉजिटिव मिले
मुंबई के चर्चगेट में चार्टर्ड ऑफिसर के ‘यशोधान भवन’ में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति है। यहां मुंबई के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत चार्टर्ड अधिकारी काम करते हैं। बीएमसी में एंटी-कोरोना टीम की प्रभारी एक महिला अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हुईं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले मुंबई में 4 प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों और 8 आईपीएस अधिकारियों में कोरोनावायरस मिल चुका है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

कोरोना अपडेट:
-
नवी मुंबई महानगरपालिका ने ऐरोली- चिंचपाड़ा के स्लम इलाकों में कोराना संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर स्क्रिनिंग कैंप का आयोजन किया।
-
ठाणे में कोरोना का डर दिखाकर स्वस्थ्य मरीजों को भर्ती करने वाले दो अस्पताल दोषी पाए गए हैं। इन अस्पतालों पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सात दिनों के भीतर जुर्माना न भरने पर मनपा इन अस्पतालों की संपत्ति जब्त कर लेगी।
-
निसर्ग तूफान से पीड़ितों की मदद के लिए भजपा ने 14 ट्रक सामान मुंबई से रवाना किया है। पहले चरण के मदद स्वरूप 14 ट्रक सामान भेजा जा रहा है। इसे ‘कोकण की मदद में भाजपा’ अभियान नाम दिया गया है।

शिक्षकों को भी ऑनलाइन ट्रेनिंग
पिछले ढाई महीने से बंद चल रहे स्कूलों को अगस्त तक नहीं खोलने के संकेत सरकार की ओर से दिए जा चुके हैं। स्कूलों में अब ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का विस्तार किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन के लिए सोमवार से टीचर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हुआ और मुंबई के 3,000 से अधिक स्कूलों के लगभग 20,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण एनएमसी द्वारा सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और एनएमसी स्कूलों के अधिकारियों, निजी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से उनके शैक्षिक और तकनीकी कौशल को विकसित करने के लिए प्रदान किया जा रहा है। पश्चिम उपनगर और मुंबई शहर के शिक्षक क्रमश : 9 जून और 10 जून को इसमें भाग लेंगे।
आज से तूफान ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार दो दिन के तूफान ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दो दिन के दौरे में पवार मंगलवार को रायगढ़ और बुधवार को रत्नागिरी जिले के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे। वहां पर नुकसान और सरकार द्वारा दी जा रही मदद का मुआयना करेंगे। दौरे में पवार के साथ रायगढ़ से पार्टी के सांसद सुनील तटकरे, उनकी मंत्री बेटी अदिति तटकरे, स्थानीय राकांपा विधायक व पार्टी के जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Discussion about this post