गणेश भगवान को बहुत दूब यानी दूर्वा बहुत प्रिय है. मान्यता के अनुसार, दूर्वा घास में अमृत का वास होता है. इसे गणपति अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है.Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
इन दिनों टीवी चैनल्स पर धार्मिक शो दोबारा टेलीकास्ट करने का जैसे ट्रेंड ही चल गया है. रामायण (Ramayan), महाभारत (Mahabharat) के बाद धारावाहिक ‘श्री गणेश’ (Shri Ganesh) दोबारा टेलीकास्ट किया जाने वाला है.
दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत की वापसी ने धमाल मचा दिया तो बाकी टीवी चैनल्स ने भी अलग-अलग मेकर्स के द्वारा बनाई गई रामायण, महाभारत को दोबारा रिलीज करना शुरू कर दिया. यही नहीं इसके बाद कई और धार्मिक शोज दोबारा रिलीज किए गए. अब खबरें आ रही हैं कि साल 2000 में आया सोनी टीवी का प्रसिद्ध सीरियल ‘श्री गणेश’ छोटे पर्दे पर फिर से वापसी करने जा रहा है. हालांकि अब ये शो स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. चैनल पर इसका ऐलान भी हो चुका है.
स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘श्री गणेश’ का प्रोमो शेयर किया है. बता दें कि ये शो अभी टेलीकास्ट किए जा रहे ‘राधाकृष्ण’ की जगह लेगा. दरअसल, स्टार प्लस पर शाम 6.30 बजे के स्लॉट में सीरियल ‘राधाकृष्ण’ दिखाया जा रहा है और अब 2 जून से उसकी जगह पर ‘श्री गणेश’ दिखाया जाएगा. जून से इस शो को देखकर के लिए स्टारप्लस के दर्शक काफी उत्साहित हैं. उम्मीद की जा रही है कि दो दशकों बाद रिलीज हो रहा ये शो इस दौर में भी सुपरहिट साबित होगा.
बता दें कि धार्मिक टीवी शो ‘श्री गणेश’ के निर्माता जूबी कोचर हैं और इसका निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. वहीं श्री गणेश के किरदार में अभिनेता जागेश मुकाती ने अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीता है. अब देखना होगा कि आज के दौर में वो दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में शिल्पा शेट्टी ने पति से बनवाया खाना? काम करते-करते हुई ऐसी हालत
First published: May 31, 2020, 9:39 AM IST
Discussion about this post