लखनऊ में सोमवार को ज्यादातर मॉल खुल तो गए, लेकिन ग्राहकों की कमी व ज्यादातर दुकानें बंद रहने से यहां सन्नाटा ही पसरा रहा। हालांकि, सभी मॉल में ग्राहकों व दुकानदारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मॉल प्रबंधन व शोरूम संचालक प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते दिखे। ज्यादातर मॉल में फूड कोर्ट बंद रहे। उम्मीद है कि मंगलवार से यहां रौनक बढ़ सकती है। पेश है आंखों देखा हाल।
फन मॉल
किराया कम करने को लेकर विवाद, फिर खुलीं दुकानें
लगभग ढाई महीने बाद सोमवार को फन मॉल खुलने के साथ ही दुकानों के किराये को लेकर विवाद हो गया। दुकानवालों ने मांग रखी कि लंबे समय से दुकानें बंद हैं और अब दुकानें खुलने के बाद भी ग्राहकों का आना कम है। ऐसे में अगले छह महीने व पिछले तीन महीने का आधा किराया लिया जाना चाहिए।
इस पर काफी देर तक बात हुई, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला। साथ ही काफी दुकानें नहीं खुलीं। इस बीच डीएम अभिषेक प्रकाश व नगर आयुक्त मॉल की व्यवस्था देखने पहुंचे तो दुकानवालों ने उनसे भी अपनी बात रखी, लेकिन अफसरों ने कहा कि लिखकर दीजिए, इस पर शासन में बात करके कोई निर्णय लेंगे। इसके बाद काफी लोगों ने दुकानें खोलीं।
हालांकि, स्पेंसर व कुछ कपड़े की दुकानों में ही इक्का-दुक्का लोग दिखे। फूड कोर्ट बंद ही रहा, सिर्फ आइसक्रीम मिल रही थी। थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क व सैनिटाइजेशन के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। इंट्री गेट पर कोरोना से बचाव की जानकारी वाले बोर्ड लगे थे।
आईनॉक्स : डबल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश, कम आए ग्राहक
मॉल में एक ही गेट से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था थी। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही मास्क के साथ जाने दिया गया। दोबारा स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद बिग बाजार में प्रवेश दिया गया। रजिस्टर पर नाम, पता, मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया।
कर्मचारी मास्क, फेस सील्ड ग्लव्स पहने थे। किसी को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह से दोपहर तक तो काफी कम ग्राहक आए, लेकिन शाम को कुछ लोग पहुंचे। कपड़ों के सेगमेंट में सन्नाटा था, लेकिन फूड बाजार व कॉस्मेटिक में लोग दिखे।
सिंगापुर मॉल : शोरूम खुले, फूडकोर्ट पर लगा रहा ताला
विराजखंड में बने सिंगापुर मॉल में पहले दिन शोरूम तो खुल गए, लेकिन फूडकोर्ट को बंद ही रखा गया। भूतल पर बने डोमिनोज पिज्जा से होम डिलीवरी ही होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विजिटर्स को आने दिया जा रहा था। यहां रजिस्टर में नाम और पता दर्ज नहीं किया जा रहा था। दोपहर बाद तक 156 लोग ही खरीदारी करने पहुंचे थे।
एसआरएस : कोरोना से बचाव का एनाउंसमेंट, नहीं दिखे खरीदार
एसआरएस मॉल में भी ग्राहकों का टोटा रहा। सैनिटाइजेशन के बाद खुले मॉल के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, रजिस्टर पर डिटेल लेने के बाद ही इंट्री दी जा रही थी। पिज्जा आदि की पैकिंग बाहर से हो रही थी। किसी को बैठकर खाने की अनुमति नहीं थी। अन्य दुकानों में भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था थी। नो मास्क-नो एंट्री की सूचना हर जगह लगी थी। कुछ दुकानें भी नहीं खुलीं थीं। दिन में धूप होने से लोग कम आए। शाम को लोगों का आना शुरू हुआ।
फूडकोर्ट रेस्टोरेंट
प्रमुख 300 में से 150 रेस्टोरेंट खुले, पर यहां भी सन्नाटा
उत्तर प्रदेश फूड प्रोसेसर एसोसिएशन के महामंत्री अनिल वरमानी ने बताया कि लखनऊ में बेहतर श्रेणी के 300 रेस्टोरेंट हैं। इनमें लोग शाम होते ही खाने को उमड़ पड़ते थे। सोमवार को 150 रेस्टोरेंट ही खुले और इनमें भी पूरे दिन सन्नाटा ही रहा। लॉकडाउन से पहले आने वाले ग्राहकों के 10 फीसदी भी नहीं आए। वहीं, शहर के मॉल में लगभग 10 फूड कोर्ट हैं, जिनमें सोमवार को एक भी चालू नहीं हुआ।
मंदिर
श्री शुभ संस्कार समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ के मुताबिक अनुमानित संख्या अनुसार शहर में एक हजार से अधिक मंदिर हैं। इनमें प्राचीन बड़े मन्दिर लगभग 200 हैं।
ये प्रमुख मंदिर नहीं खुले
पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, नया हनुमान मंदिर अलीगंज, कोनेश्वर महादेव मंदिर चौक, काली बाड़ी व रामकृष्ण मठ।
चर्च
पादरी मौरिस कुमार के अनुसार लखनऊ में 175 चर्च में से 90 फीसदी से अधिक चर्च बंद रहे। यहां ऑनलाइन पूजन हुआ।
मस्जिद
करीब 500-600 में से लगभग सभी खुल गईं। सिर्फ आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज अभी नहीं होगी।
विभूति खंड के वन अवध मॉल में थर्मल इमेजिंग मशीन लगी थी। यह धूप बढ़ने पर दो से तीन डिग्री तक अधिक तापमान दिखाने लगी, जबकि लेजर थर्मामीटर से स्क्रीनिंग में सही तापमान आता रहा। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग कर ही प्रवेश दिया गया। विजिटर्स के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी लगी है। इसके बावजूद बहुत कम लोग यहां पहुंचे।
फीनिक्स : बंद रहीं 90 फीसदी दुकानें
कानपुर रोड स्थित फीनिक्स मॉल की रंगत गायब रही। 90 फीसदी दुकानों के साथ फूड कोर्ट भी बंद था। गेट पर दूरी बनाकर, मास्क के साथ व एक-एक कर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। शोरूम के गार्ड हर ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम, और पता नोट कर रहे थे। मॉल के करीब हर फ्लोर पर सन्नाटा था। कपड़ा शोरूम के संचालक विपिन ने बताया कि मॉल के तकरीबन 90 प्रतिशत शोरूम बंद हैं। कुछ खुले है तो उनमें सफाई चल रही है। धीरे- धीरे शोरूम खुलेंगे।
वेव मॉल : रजिस्टर में नाम दर्ज कर दिया जा रहा टोकन
वेव मॉल में विजिटर्स के लिए अंदर जाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू थी। मुख्य द्वार पर ही रजिस्टर में नाम, पता दर्ज कर टोकन दिया जा रहा है। इससे प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने में ही 3 से 5 मिनट का समय लग गया। बाकी मॉल की तुलना में यहां आने वालों की संख्या अधिक रही। दोपहर बाद तक करीब 350 लोग खरीदारी करने पहुंचे। हालांकि, यहां भी पहले दिन फूडकोर्ट नहीं शुरू हो सका।
12 से खुलेगा सहारागंज माॅल
सहारागंज मॉल सोमवार को न खुलने से लोग चक्कर लगाकर लौट गए। अमर उजाला संवाददाता ने गार्ड से पूछा तो उसने जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद सिक्टोरिटी अफसर डीपी शर्मा ने फोन पर बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक तैयारियां पूरी न होने से मॉल नहीं खोला गया है। मॉल में एक बड़े शोरूम के मालिक धीरज डेमला ने बताया कि दुकान पर ग्लव्स, मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम पूरे करने के साथ शोरूम का सैनिटाइजेशन भी हो चुका है। हम तो सोमवार से ही दुकान खोलने वाले थे, लेकिन मॉल प्रबंधन की तैयारियां पूरी नहीं हैं। हमें 12 जून से मॉल खुलने को कहा गया है।
लखनऊ में सोमवार को ज्यादातर मॉल खुल तो गए, लेकिन ग्राहकों की कमी व ज्यादातर दुकानें बंद रहने से यहां सन्नाटा ही पसरा रहा। हालांकि, सभी मॉल में ग्राहकों व दुकानदारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मॉल प्रबंधन व शोरूम संचालक प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते दिखे। ज्यादातर मॉल में फूड कोर्ट बंद रहे। उम्मीद है कि मंगलवार से यहां रौनक बढ़ सकती है। पेश है आंखों देखा हाल।
फन मॉल
किराया कम करने को लेकर विवाद, फिर खुलीं दुकानें
लगभग ढाई महीने बाद सोमवार को फन मॉल खुलने के साथ ही दुकानों के किराये को लेकर विवाद हो गया। दुकानवालों ने मांग रखी कि लंबे समय से दुकानें बंद हैं और अब दुकानें खुलने के बाद भी ग्राहकों का आना कम है। ऐसे में अगले छह महीने व पिछले तीन महीने का आधा किराया लिया जाना चाहिए।
इस पर काफी देर तक बात हुई, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला। साथ ही काफी दुकानें नहीं खुलीं। इस बीच डीएम अभिषेक प्रकाश व नगर आयुक्त मॉल की व्यवस्था देखने पहुंचे तो दुकानवालों ने उनसे भी अपनी बात रखी, लेकिन अफसरों ने कहा कि लिखकर दीजिए, इस पर शासन में बात करके कोई निर्णय लेंगे। इसके बाद काफी लोगों ने दुकानें खोलीं।
हालांकि, स्पेंसर व कुछ कपड़े की दुकानों में ही इक्का-दुक्का लोग दिखे। फूड कोर्ट बंद ही रहा, सिर्फ आइसक्रीम मिल रही थी। थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क व सैनिटाइजेशन के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। इंट्री गेट पर कोरोना से बचाव की जानकारी वाले बोर्ड लगे थे।
एक ही गेट से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था
आईनॉक्स : डबल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश, कम आए ग्राहक
मॉल में एक ही गेट से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था थी। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही मास्क के साथ जाने दिया गया। दोबारा स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद बिग बाजार में प्रवेश दिया गया। रजिस्टर पर नाम, पता, मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया।
कर्मचारी मास्क, फेस सील्ड ग्लव्स पहने थे। किसी को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह से दोपहर तक तो काफी कम ग्राहक आए, लेकिन शाम को कुछ लोग पहुंचे। कपड़ों के सेगमेंट में सन्नाटा था, लेकिन फूड बाजार व कॉस्मेटिक में लोग दिखे।
सिंगापुर मॉल : शोरूम खुले, फूडकोर्ट पर लगा रहा ताला
विराजखंड में बने सिंगापुर मॉल में पहले दिन शोरूम तो खुल गए, लेकिन फूडकोर्ट को बंद ही रखा गया। भूतल पर बने डोमिनोज पिज्जा से होम डिलीवरी ही होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विजिटर्स को आने दिया जा रहा था। यहां रजिस्टर में नाम और पता दर्ज नहीं किया जा रहा था। दोपहर बाद तक 156 लोग ही खरीदारी करने पहुंचे थे।
नहीं दिखे खरीदार
एसआरएस : कोरोना से बचाव का एनाउंसमेंट, नहीं दिखे खरीदार
एसआरएस मॉल में भी ग्राहकों का टोटा रहा। सैनिटाइजेशन के बाद खुले मॉल के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, रजिस्टर पर डिटेल लेने के बाद ही इंट्री दी जा रही थी। पिज्जा आदि की पैकिंग बाहर से हो रही थी। किसी को बैठकर खाने की अनुमति नहीं थी। अन्य दुकानों में भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था थी। नो मास्क-नो एंट्री की सूचना हर जगह लगी थी। कुछ दुकानें भी नहीं खुलीं थीं। दिन में धूप होने से लोग कम आए। शाम को लोगों का आना शुरू हुआ।
फूडकोर्ट रेस्टोरेंट
प्रमुख 300 में से 150 रेस्टोरेंट खुले, पर यहां भी सन्नाटा
उत्तर प्रदेश फूड प्रोसेसर एसोसिएशन के महामंत्री अनिल वरमानी ने बताया कि लखनऊ में बेहतर श्रेणी के 300 रेस्टोरेंट हैं। इनमें लोग शाम होते ही खाने को उमड़ पड़ते थे। सोमवार को 150 रेस्टोरेंट ही खुले और इनमें भी पूरे दिन सन्नाटा ही रहा। लॉकडाउन से पहले आने वाले ग्राहकों के 10 फीसदी भी नहीं आए। वहीं, शहर के मॉल में लगभग 10 फूड कोर्ट हैं, जिनमें सोमवार को एक भी चालू नहीं हुआ।
वन अवध मॉल : थर्मल इमेजिंग मशीन ने किया परेशान
मंदिर
श्री शुभ संस्कार समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ के मुताबिक अनुमानित संख्या अनुसार शहर में एक हजार से अधिक मंदिर हैं। इनमें प्राचीन बड़े मन्दिर लगभग 200 हैं।
ये प्रमुख मंदिर नहीं खुले
पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, नया हनुमान मंदिर अलीगंज, कोनेश्वर महादेव मंदिर चौक, काली बाड़ी व रामकृष्ण मठ।
चर्च
पादरी मौरिस कुमार के अनुसार लखनऊ में 175 चर्च में से 90 फीसदी से अधिक चर्च बंद रहे। यहां ऑनलाइन पूजन हुआ।
मस्जिद
करीब 500-600 में से लगभग सभी खुल गईं। सिर्फ आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज अभी नहीं होगी।
विभूति खंड के वन अवध मॉल में थर्मल इमेजिंग मशीन लगी थी। यह धूप बढ़ने पर दो से तीन डिग्री तक अधिक तापमान दिखाने लगी, जबकि लेजर थर्मामीटर से स्क्रीनिंग में सही तापमान आता रहा। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग कर ही प्रवेश दिया गया। विजिटर्स के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी लगी है। इसके बावजूद बहुत कम लोग यहां पहुंचे।
12 से खुलेगा सहारागंज माॅल
फीनिक्स : बंद रहीं 90 फीसदी दुकानें
कानपुर रोड स्थित फीनिक्स मॉल की रंगत गायब रही। 90 फीसदी दुकानों के साथ फूड कोर्ट भी बंद था। गेट पर दूरी बनाकर, मास्क के साथ व एक-एक कर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। शोरूम के गार्ड हर ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम, और पता नोट कर रहे थे। मॉल के करीब हर फ्लोर पर सन्नाटा था। कपड़ा शोरूम के संचालक विपिन ने बताया कि मॉल के तकरीबन 90 प्रतिशत शोरूम बंद हैं। कुछ खुले है तो उनमें सफाई चल रही है। धीरे- धीरे शोरूम खुलेंगे।
वेव मॉल : रजिस्टर में नाम दर्ज कर दिया जा रहा टोकन
वेव मॉल में विजिटर्स के लिए अंदर जाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू थी। मुख्य द्वार पर ही रजिस्टर में नाम, पता दर्ज कर टोकन दिया जा रहा है। इससे प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने में ही 3 से 5 मिनट का समय लग गया। बाकी मॉल की तुलना में यहां आने वालों की संख्या अधिक रही। दोपहर बाद तक करीब 350 लोग खरीदारी करने पहुंचे। हालांकि, यहां भी पहले दिन फूडकोर्ट नहीं शुरू हो सका।
12 से खुलेगा सहारागंज माॅल
सहारागंज मॉल सोमवार को न खुलने से लोग चक्कर लगाकर लौट गए। अमर उजाला संवाददाता ने गार्ड से पूछा तो उसने जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद सिक्टोरिटी अफसर डीपी शर्मा ने फोन पर बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक तैयारियां पूरी न होने से मॉल नहीं खोला गया है। मॉल में एक बड़े शोरूम के मालिक धीरज डेमला ने बताया कि दुकान पर ग्लव्स, मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम पूरे करने के साथ शोरूम का सैनिटाइजेशन भी हो चुका है। हम तो सोमवार से ही दुकान खोलने वाले थे, लेकिन मॉल प्रबंधन की तैयारियां पूरी नहीं हैं। हमें 12 जून से मॉल खुलने को कहा गया है।
आगे पढ़ें
एक ही गेट से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था
Discussion about this post