मुनमुन दत्ता ने बताया कि, शूटिंग शुरू करने की बात अभी तो सब कुछ प्लानिंग के स्तर पर ही है. (फाइल फोटो)
एक इंटरव्यू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने कहा कि उनके निर्माता ने आश्वासन दिया है कि कोविड-19 (COVID-19) को लेकर सभी आवश्यक सावधानी बरती जाएगी इसलिए वे काम पर जाने के लिए उत्सुक थी.
उन्होंने बताया कि, ‘हम वास्तव में यह तय नहीं कर पाए हैं कि शूटिंग कब शुरू होने वाली है, लेकिन हमारे निर्माता ने निश्चित रूप से सभी एहतियाती उपाय करने के बाद इसे शुरू करने का निर्णय लिया है. यह एक सराहनीय और साहसिक फैसला है. अभी तो सब कुछ प्लानिंग के स्तर पर ही है. सभी को अपना फायदा-नुकसान सोचकर योजना बनानी होगी और फिर काम शुरू करना होगा.’
काम पर वापस जाने के लिए उत्सुक हूं: मुनमुन
दत्ता ने कहा कि, वह काम पर वापस जाने के लिए उत्सुक है. ‘विभिन्न लोगों की कोविड-19 (COVID-19) के बारे में अलग-अलग राय है, लेकिन मैं निश्चित रूप से काम पर वापस जाना चाहती हूं और सामान्य जीवन फिर से शुरू करना चाहती हूं. हम सभी ने अपने घर पर रहकर अपना योगदान दे दिया है, लेकिन अब हम सभी को बड़ी तस्वीर भी देखनी होगी.’
हमेशा के लिए लॉकडाउन में नहीं रह सकते लोग
मुनमुन दत्ता ने आगे बताया कि कैसे हमें वायरस के साथ रहना सीखना है. उसने कहा, ‘वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि जब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक हमें वायरस के साथ ही रहना होगा जैसे हम कई अन्य घातक वायरसों और बैक्टीरिया के साथ रहते हैं. लोग हमेशा के लिए लॉकडाउन (Lockdown) में नहीं रह सकते. यह एक अच्छी बात है कि लॉकडाउन चरणों में खोली जा रही है. मुझे यथासंभव अधिक सावधानियों के साथ काम करके खुशी होगी.’
गुजराती साप्ताहिक पत्रिका चित्रलेखा में छपे स्तंभ पर है आधारित
पिंकविला की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तारक मेहता के निर्माता असित मोदी (Asit Modi) ने पहले कलाकारों के साथ एक वीडियो कॉल करके शूटिंग शुरू करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, वे पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक हिट टीवी शो है और यह एक स्तंभ पर आधारित है जो गुजराती साप्ताहिक पत्रिका चित्रलेखा में पत्रकार और स्तंभकार तारक मेहता ने लिखा है.
ये भी पढ़ें –
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया कान्स में बाथरोब पहनकर डांस करने का वीडियो
टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल ने तूफान-बारिश में किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
First published: June 5, 2020, 3:22 PM IST
Discussion about this post