मुंबई. फिल्म तेरे मेरे सपने, गुलज़ार (Gulzar) की फिल्म माचिस (Maachis), दाग: द फायर, जोश और क्या कहना जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) सालों बाद फिल्मों में वासपी कर रहे हैं. वे वेब सीरीज आर्या (Aarya Web Series) के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में वो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के पति की भूमिका में नजर आएंगे. यह वेब सीरीज चंद्रचूड़ सिंह के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. सालों बाद धमाकेदार कमबैक को लेकर चंद्रचूड़ सिंह ने हमारी संवाददाता अरुणिमा डे से लंबी बातचीत की.
सवाल: सबसे पहले आप इतने समय बॉलीवुड से, फिल्मों से दूर क्यों रहे?
जवाब: मैं राइट अपारच्युनिटी का इंतजार कर रहा था. मेरी पर्सनल लाइफ की रिस्पान्सबिलिटी बहुत मायने रखती है, ब्रेक लेकर मैंने अपनी पर्सनल रिस्पांसबिलिटी को निभाया है.सवाल: वेब सीरीज आर्या को पढ़ते ही आपको लगा कि इस वेब सीरीज के साथ आपको कम बैक करना चाहिए.
जवाब: चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि, निर्देशक राम माधवानी का काम मुझे बहुत अच्छा लगा है. जब उन्होंने मुझे अप्रोच किया, फिर टेस्ट हुआ. इसके बाद मुझे लगा कि, यह सही समय इस वेब सीरीज में काम करने का. इसमें सुष्मिता सेन भी काम कर रही हैं, मुझे उनके साथ भी काम करने का अवसर मिलेगा. कई सारे लोगों से 20-25 सालों के बाद मिलने का मौका मिला.
सवाल: इस सीरीज की कहानी सुष्मिता के आस-पास ही घूमती है तो आपने इसमें काम क्यों किया?
जवाब: इस कहानी में बहुत सारे रंग थे, मेरे कैरेक्टर के बहुत सारे पहलू थे जो उभरकर सामने आ रहे थे इसलिए मैंने इसमें काम किया.
इस इंटरव्यू की 10 खास बातें इस प्रकार हैं
चंद्रचूड़ सिंह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें गुलज़ार साहब के साथ काम करने का मौका मिला.
चंद्रचूड़ सिंह 90 के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए. जिला गाजियाबाद और द धार्मिक फंडामेंटलिस्ट में उनकी एक झलक मिली. स्क्रीन पर वापसी के लिए उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे कैरेक्टर वाली फिल्म नहीं मिल रही थी. चंद्रचूड़ के अनुसार यह उनकी अनुपस्थिति का कारण है
वह आर्या नामक एक वेब सीरीज के साथ सुष्मिता सेन के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनके किरदार में काफी शेड्स हैं. उन्हें विश्वास है कि यह सीरीज उन्हें बॉलीवुड में फिर से वापसी करने में मदद करेगी.
अपने करियर के शुरुआती चरण में, उन्हें माचिस जैसी सांस्कृतिक फिल्म में काम करने का मौका मिला. यह फायदेमंद था लेकिन इसमें कुछ नकारात्मक कविताएं भी थीं. जब भी उन्होंने कोई फिल्म की, उनकी तुलना माचिस से की गई. लेकिन 90 के दशक की सामग्री से प्रेरित अच्छी फिल्मों की संख्या कम थी. उन्हें माचिस जैसे ऑफर नहीं मिले.
उन्होंने माना कि फिल्में चुनने में उनसे गलतियां हुई हैं. वो टाइपकास्ट हो गए. उन्होंने आग और आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों के साथ अपनी छवि को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.
वह गोवा में वाटर स्पोर्ट्स के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए. उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया था. वे वर्कआउट नहीं कर सके, इससे उनका वजन बढ़ गया. यह एक और कारण है कि वह बहुत सारे कैरेक्टर में फिट नहीं हो सके.
चंद्रचूड़ को कोई शिकायत नहीं है. उन्हें लगता है कि सब कुछ सही समय पर होता है. जीवन ने उसे बहुत कुछ सिखाया है. इसने उन्हें एक एक्टर के रूप में विकसित होने में मदद की थी.
उन्हें अब भी याद है कि गुलज़ार जिस तरह से निर्देशन करते थे, उन्हें कभी भी रिहर्सल करने वाले कलाकार पसंद नहीं आए. उन्होंने पटकथा से गुजरने की ठानी. गुलज़ार ने टेक से पहले 10-15 दृश्यों को गलत बताया. गुलजार साहब के पटकथा पढ़ने से सभी दृश्य की भावना को तुरंत समझ जाते थे.
वह एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आते हैं. उन्हें अभिनय में दिलचस्पी थी. स्कूल और कॉलेज में वे नाटक किया करते थे. वे एक प्रशिक्षित गायक हैं. उन्होंने कुछ वर्षों तक संगीत और इतिहास पढ़ाया भी है. उनके पास हमेशा एक योजना बी थी.
चंद्रचूड़ को सुष्मिता सेन और राम माधवानी के साथ काम करना बहुत पसंद था.
इस साल उन्होंने खुद को बहुत तैयार किया. उन्होंने इस किरदार में अपना सब कुछ लगा दिया और उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ेंगे.
19 जून को हॉटस्टार पर रिलीज होगी आर्या
इस वेब सीरीज़ को ‘नीरजा’ के निर्देशक राम माधवानी ने बनाया है. चंद्रचूड़ सिंह और सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या 19 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है. वेब सीरीज़ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था, वेब सीरीज़ के ट्रेलर में दमदार एक्शन दिखाया गया है. इस वेब सीरिज से सुष्मिता सेन 10 साल बाद वापसी करने वाली हैं?
चंद्रचूड़ की पहली फिल्म का गाना है आंख मारे, वो लड़की आंख मारे
चंद्रचूड़ के करियर को 1996 में अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल ने ब्रेक दिया था. चंद्रचूड़ की पहली फिल्म थी ‘तेरे मेरे सपने’. यह फिल्म बनी और हिट हुई, साथ ही इस फिल्म का गाना, ‘आंख मारे, वो लड़की आंख मारे’, हिट हो गया. इसी गाने को रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ में रीमिक्स किया गया है.
फिल्म तेरे मेरे सपने के लॉन्च होने के साल ही चंद्रचूड़ को गुलज़ार की फिल्म ‘माचिस’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म और चंद्रचूड़ के काम की जमकर सराहना हुई. करियर की दूसरी फिल्म ‘माचिस’ में दमदार अभिनय के लिए चंद्रचूड़ को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला. इसके अलावा फिल्म दाग: द फायर, जोश और क्या कहना में चंद्रचूड़ के अभिनय की सराहना की गई. वहीं चंद्रचूड़ सिंह लंबे समय बाद फिर से वापसी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
रणवीर शौरी ने किया खुलासा, जब मैं यंग ऐज का था तो बहुत पीता था, लेकिन मैं…
जब तैमूर गर्लफ्रेंड को लेकर घर आए तो क्या करेंगी करीना, जानने के लिए पढ़े खबर
Discussion about this post