सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे और संदीप सिंह.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पर लंबी पोस्ट लिखी है.
संदीप ने लिखा, ‘प्रिय अंकिता, हर बीतते हुए दिन के साथ मेरे मन में ये बात बार-बार आ रही है कि काश हमने और ज्यादा कठिन प्रयास किया होता और उसे रोक लेते. उससे भीख मांग लेते. यहां तक कि जब तुम उससे अलग हुई तब भी तुम उसकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रही थी. तुम्हारा प्यार सच्चा था. ये बहुत ही खास था. तुमने अब तक सुशांत का नाम अपने घर के नेमप्लेट से नहीं हटाया है. मैं वो सारे दिन बहुत याद कर रहा हूं, जब हम लोखंडवाला में परिवार की तरह रहे थे. हमने साथ में बहुत से ऐसे लम्हें जिए हैं, जिनको याद कर आज मेरा दिल रो रहा है. साथ में खाना बनाना, साथ में खाना, मटन भात, हमारी लॉन्ग ड्राइव, कभी लोखंडवाला तो कभी गोवा जाना. हमारा होली मनाना. वो हंसी, वो जिंदगी के कमजोर लम्हें, जब हम सब एक साथ थे तब तुम हम सबमें सबसे ज्यादा सक्रिय थी.”
उन्होंने आगे लिखा, “वो तुम्हीं थी जो सुशांत के चेहरे पर हंसी ला सकती थी. यहां तक कि आज भी मुझे यही लगता है कि वो तुम्हीं दोनों थे जो एक-दूसरे के लिए बने थे. तुम दोनों सच्चे प्यार की मिसाल थे. ये विचार ये यादें मेरे दिल को दुखा रही हैं. मैं उसे कैसे वापस ला सकता हूं. मैं उसे वापस लाना चाहता हूं. मैं हम तीनों को वापस लाना चाहता हूं. वो मालपुआ याद है? और वो कैसे छोटे बच्चे की तरह मेरी मां के हाथ का मटन करी मांगता था. मुझे पता है वो केवल तुम थी जो उसे बचा सकती थी.”
यह भी पढ़ेंः मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा बयान- फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे ‘मिसफिट’ कहा
संदीप ने आगे लिखा, ‘मैं चाहता था कि तुम दोनों की शादी हो. जैसा कि हम सपने देखा करते थे. तुम उसे बचा सकती थी, अगर उसने तुम्हें यहां रहने दिया होता. तुम उसकी गर्लफ्रेंड थी, तुम उसकी पत्नी थी, तुम उसकी मां थी, तुम उसकी बेस्ट फ्रेंड थी. आय लव यू अंकिता. मुझे उम्मीद है मैं कभी तुम्हारे जैसा दोस्त नहीं खोऊंगा. मैं ये बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हूं.’
First published: June 20, 2020, 6:21 AM IST
Discussion about this post