सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Photo Credit- sushantsinghrajput/Instagram)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput passed away) के बाद से महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) मामाले की जांच कर रही हैं. पुलिस ने अभी तक करीब 9 लोगों के बयान दर्ज कर लिया हैं.
बेटे की अर्थी को अपने कंधे पर उठाने का दर्द कैसा होता है, ये एक पिता से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. 4 बहनोंं में अकेला भाई हमेशा-हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि सुशांत के पिता ये नहीं जानते थे कि उनका बेटा डिप्रेशन में था. वह इस बात को जानते थे कि सुशांत वो अक्सर मायूस होता था लेकिन ये नहीं जानते थे कि वो अंदर ही अंदर बहुत उदास था. पुलिस ने बताया कि परिवार में भी ये कोई नहीं जानता कि वो इतना उदास क्यों थे. परिवार को किसी पर कोई शक नहीं है.
पुलिस ने मंगलवार को सुशांत के घर जाकर पिता और 2 बहनों का बयान दर्ज किया. पुलिस की मानें तो तीनों ने अभी तक किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. लेकिन सुशांत के चचेरे भाई और बिहार से विधायक नीरज बबलू ने मीडिया से बात करते हुए षड्यंत्र का जिक्र किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) से एक्टर की वित्तीय स्थिति, बिजनेस डीलिंग और बॉलीवुड में उनकी प्रोफाइल की मांग की है. पुलिस ने रविवार को ही सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर के प्रारंभिक बयान दर्ज किए थे, लेकिन उन्हेंं फिर से बुलाया गया है.राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ट्वीट के बाद, पुलिस यह समझने के लिए फिर से सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से संपर्क कर सकती है और ये पूछ सकती है कि क्या बॉलीवुड में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता उनका डिप्रेशन का कारण बना और मजबूर होकर उन्होंने ये कदम उठाया.
आपको बता दें कि बॉलीवुड से जुड़ी हाई प्रोफाइल खुदकुशी के मामले हों या दूसरे एबेटमेंट ऑफ सुसाइड यानी खुदकुशी के लिये जिम्मेदार आरोपियों को सजा का औसत सिर्फ 5 फीसदी ही है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में पुलिस को अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जो शक की तरफ ले जाए. फिलहाल पुलिस का पूरी जांच सुशांत के परिवार और करीबियों के बयान पर ही टिकी है.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत के बाद फूट-फूटकर रोईं अंकिता लोखंडे, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा
First published: June 17, 2020, 8:50 AM IST
Discussion about this post