सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जिगरी दोस्ती महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत ही अजीब फीलिंग है, मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन कह नहीं पा रहा.अपनी जिंदगी में आप कई बार ऐसे इंसान से मिलते हैं जिनके साथ आपका जबरदस्त कनेक्शन बन जाता है, जैसे कि आप उसे अपनी पूरी जिंदगी से जानते हैं. आपको एहसास होता है कि आपको भाई बनने के लिए एक ही मां के गर्भ से पैदा नहीं होना है. इस तरह हम मिले. सुशांत और मैं ऐसे ही भाई थे. अगर हम फिल्म सिटी में साथ खाना और लंबी सैर नहीं करते तो हमें एहसास नहीं होता कि हम कब और कैसे एक दूसरे के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं.
इतनी सारी यादें, हमारी यात्राएं, हमारी अंतहीन चैट, खाना, फिल्में, किताबें, प्रकृति, विज्ञान, संबंध और बहुत सारी बकवास. वो उस बच्चे की तरह था जो किसी कैंडी शॉप पर खड़ा हो, जबरदस्त एनर्जी और सपने ऐसे जो कभी खत्म नहीं होते. उसने मुझे प्यार का एहसास कराया. हमने एक अनोखा बंधन साझा किया और मुझे हमेशा खुशी हुई कि हमारे रिश्ते को स्नेह या सार्वजनिक मान्यता के किसी भी सार्वजनिक प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं थी. यह हम दोनों के लिए पवित्र था.
दोस्त को याद करते हुए उन्होंने आगे लिखा- उसकी सफलता, उसकी उपलब्धियां, उसका काम, वो हमेशा एक पूर्णतावादी था और चाहे जो भी कहूं, मैं कभी भी उसकी प्रतिभा की व्याख्या नहीं कर पाऊंगा. मैं कभी भी यह व्यक्त नहीं कर सकता था कि हर बार जब मैंने उसकी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा तो मुझे बहुत खुशी हुई और कड़ी मेहनत के सभी दिन और रात उसने अपने किरदारों के पीछे लगा दिए. उसकी आंखों में सपने के साथ जीवन से भरा था. जो भी उससे प्यार करता था, वह हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा बन जाता है और वह हमेशा उसी तरह रहेगा.
ये भी पढ़ें- सुशांत के जाने के बाद हिना खान ने गाया ये गाना, सोशल मीडिया पर बोलीं- ‘कोशिश कर रहीं हूंं लेकिन…’
महेश ने आगे लिखा- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह सब तुम्हारे लिए लिखूंगा भाई. कभी उम्मीद नहीं थी कि तुम इतनी जल्दी चले जाओगे. मैं हमेशा तुम्हें विरासत के तौर पर अपने दिल में रखूंगा और इसे बेकार नहीं जाने दूंगा. काश दुनिया तुम्हारे काम की तरह तुम्हारी जिंदगी का जश्न मनाती। यदि आप अचानक अपने दिल का एक टुकड़ा खो देते हैं तो आप कैसे महसूस करते हैं? तुम जानते थे कि शेट्टी है और तेरे साथ हमेशा रहेगा. फिर क्यों? बात तो कर लेता यार. मुझे पता है कि तुम सितारों से कितना प्यार करते थे. धरती मां की कसम, मैं हर रात तुम्हें देखूंगा.’
महेश शेट्टी के इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि वो आखिरी बार उनका फोन नहीं उठा पाए, उनके दर्द को बांट नहीं सके, अगर ऐसा हो जाता तो शायद सुशांत को आत्महत्या जैसा कदम उठाने से वो रोक पाते.
Discussion about this post