बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा भास्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बीच स्वरा भास्कर ने ट्वीटर पर कई सवालों के जवाब दिए हैं। पत्रकार रघुवेन्द्र कुमार ने स्वरा भास्कर से सवाल करते हुए पूछा, ‘एक इंसान की विचारधारा का उसके जीवन और रोज़गार पर असर पड़ता है. क्या आपको किसी फिल्म या कार्यक्रम से बाहर किया गया है आपकी विचारधारा के कारण? इस सवाल का जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा, ‘हाँ पड़ा है। ख़ासकर 2019 के लोकसभा कैम्पेनिंग के बाद। पर ठीक है। जो विचारधारा कुछ बुरे असर से डगमगा जाए वो विचारधारा नहीं भेड़ चाल है।’
हाँ पड़ा है। ख़ासकर 2019 के लोक सभा कैम्पेनिंग के बाद- पर ठीक है- जो विचारधारा कुछ बुरे असर से डगमगा जाए वो विचारधारा नहीं भेड़ चाल है। ? #रघुवार्ता https://t.co/Vdu9uWAEW3
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 19, 2020
राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने पर बोलीं स्वरा भास्कर: राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर बोलते हुए स्वरा ने लिखा, ‘मुझे इस समय बिलकुल राजनीति ज्वाइन नही करनी है। बस काम करना है। एक्टिंग करनी है और तमाम निर्देशक के साथ काम करना है जिनके कला की मैं इज्जत करती हूं।’ स्वरा ने अपने इस ट्वीट में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और अनुभव सिन्हा को टैग किया था।
ट्रोल पर बोलीं स्वरा भास्कर: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर कि कैसे वो सोशल मीडिया पर आयी अभद्र टिप्पणियों और अपमानजनक शब्दों से खुद को अप्रभावित रखती हैं स्वरा ने लिखा, ‘जो इंसान गाली देकर या अभद्र भाषा इस्तेमाल करके बात कर रहा है- उसके पास तर्क नहीं है। बेतुके लोगों की बातों का क्या तवज्जो देना? उनकी बातें उनकी असलियत बताती हैं मेरी नहीं।’
जनचिंतन इस वजह से बनी प्राथमिकता: स्वरा भास्कर ने प्रसिद्धि हासिल करने के बाद जनचिंतन को प्राथमिकता देने के सवाल पर बोलते हुए लिखा, ‘आस पास की दुनिया और हमारे देश के हालात, समाज और सामाजिक संदर्भ में हमेशा से मेरी रुचि रही है। समाजशास्त्र में MA किया है मैंने। तब प्रसिद्ध नहीं थी, लोग मुझे नहीं जानते थे तो मेरे विचारों को नहीं जानते थे। अब जानते हैं। बस इतना घटित हुआ कि कुछ नही से कुछ हो गई हूं।’
वहीं एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए जिसमें उनसे पूछा गया कि, ‘क्या फ़िल्म इंडस्ट्री में नए ऐक्टर्स को उनके काम के अनुरूप उन्हें वो सम्मान मिल रहा है जिसके वो असली हकदार हैं?’ का जवाब देते एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा मानना है फ़िल्म इंडस्ट्री लाख बुरी है पर इसकी सबसे अच्छी बात है कि यहां अच्छा काम और टैलेंट छिपता नहीं- अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफ़ान खान, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना,राजकुमार रॉव, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरेशी, राधिका आप्टे इसका अच्छा उदाहरण हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
Discussion about this post