अमिताभ बच्चन की Gulabo-Sitabo रिलीज हो चुकी है. (साभार: इंस्टाग्राम)
Amazon Prime पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म ‘गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)’ लखनऊ (Lucknow) में फिल्माई गई है.
फिल्म की कहानी बच्चन के किरदार मिर्जा और उसके किराएदार बांके (आयुष्मान खुराना) के बीच चूहे-बिल्ली की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. हालिया वर्षों में हिंदी फिल्मों के छोटे शहरों की ओर फिर से रुख करने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर, बच्चन ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हां, यह स्वागतयोग्य चलन है. शहरी क्षेत्रों में रह रहे और वहां काम कर रहे हममें से अधिक लोग उन छोटे शहरों से आए हैं या उनसे जुड़े हुए है, जिनकी आप बात कर रहे हैं.’’
अभिनेता ने ईमेल के जरिए दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘इसलिए इन छोटे शहरों में बड़े होने के दौरान के शुरुआती वर्षों को पुन: जीने से कई लोगों, निर्माताओं और सिनेप्रेमियों की यादें ताजी हो जाती हैं.’’ 77 वर्षीय बच्चन ने कहा कि वह उन्हें दी गई भूमिकाओं को लेकर अपने निर्देशकों से सवाल नहीं करते और इसीलिए उन्होंने ‘‘गुलाबो सिताबो’’ में मिर्जा की भूमिका को लेकर शूजित सरकार से सवाल नहीं किए. बच्चन और सरकार ‘शूबाइट’, ‘पीकू’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं. ‘शूबाइट’ अभी रिलीज नहीं हुई है.
बच्चन ने कहा कि लखनऊ में शूटिंग के दौरान स्थानीय अधिकारियों और लोगों ने पूरा सहयोग दिया, जो उनके लिए सुखद अनुभव रहा. ‘गुलाबो-सिताबो’ के किरदार के मेकअप के लिए चार से पांच घंटे तक बैठे रहने के बारे में बच्चन ने कहा, ‘‘यह मुश्किल था. इसमें बहुत समय लगता था. हर दिन चार-पांच घंटे मेकअप में लगते थे. मई की गर्मी ने इसे और कठिन बना दिया, लेकिन अंतत: सबसे दक्ष मेकअप कलाकारों के विशेषज्ञ हाथों के जरिए जो अंत परिणाम निकला, वह मिसाल पेश करने वाला है.’’
ये भी पढ़ेंः-
‘गर्लफ्रेंड के साथ भागने’ के लिए इस शख्स ने मांगी सोनू सूद की मदद, मिला ऐसा जवाब
पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना, इंस्टाग्राम पर किया बयान
First published: June 12, 2020, 6:09 PM IST
Discussion about this post