सीन पेन ने ‘कोर’ की शुरूआत एक राहत संगठन के रूप में की थी.
ऑस्कर विजेता सीन पेन (Sean Penn) ने लॉस एंजेलिस में अपनी नॉन प्रॉफिट संस्था के साथ मिलकर कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की है.
हॉलीवुड में कई फिल्मों में एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले सीन पेन (Sean Penn) ने एक कोरोनावायरस परीक्षण केंद्र का संचालन करने के लिए लॉस एंजेलिस प्रशासन के साथ साझेदारी की है. लॉस एंजेलिस के डिप्टी मेयर जेफ गोरेल ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि सीन पेन और कोर (कम्यूनिटी ऑर्गनाइज्ड रिलीफ एफर्ट) के सभी स्वयंसेवकों को शुक्रिया, जिन्होंने हमारे साथ मिलकर पूर्वी लॉस एंजेलिस में एक कोविड पॉप-अप टेस्टिंग सेंटर की शुरूआत की है.
Thank you @SeanPenn and volunteers from CORE who are partnering with us and running a COVID pop-up testing location in East LA. #HeroesOfCovid19 #LAStrong #COVID19 pic.twitter.com/ryiz00p8UU
— eff orell (@JeffGorell) March 31, 2020
कोर की साइट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस में कमजोर श्रेणी के लोगों के लिए सुरक्षित और कुशल कोविड-19 के परीक्षण को बढ़ावा देने के लिए शहर के साथ मिलकर इस काम को किया जा रहा है.
यह ड्राइव-थ्रू टेस्टिंग क्लीनिक्स पहले से ही हाई रिस्क लोगों के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि इसकी लोकेशन की सही जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
आपको बता दें कि 59 साल के एक्टर सीन पेन ने ‘कोर’ की शुरूआत एक राहत संगठन के रूप में की थी. उन्होंने इसका गठन साल 2010 में ‘हैती’ में आए विनाशकारी भूकंप के बाद किया था. पेन अपने अभिनय के साथ-साथ अपने मानवीय कार्यो के लिए भी बेहद मशहूर हैं.
आपको बता दें कि कोरोना की इस जंग से लड़ने के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जॉली, सिंगर रिहाना, टेलर स्विफ्ट, लेडी गागा, रेयान रेनॉल्ड्स-ब्लेक लाइवली, ग्वेनेथ पॉल्ट्रो, जेम्स मैक्वाय, जस्टिन बीबर, क्रिस्टन बेल समेत कई दिग्गज आर्थिक मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ट्वीट कर फिर बोले अमिताभ बच्चन , ‘कमबख्त ‘कोरोना’ को उल्टा मत पड़ने दीजिए’
First published: April 3, 2020, 1:06 PM IST
Discussion about this post