अमिताभ बच्चन के डायलॉग पर बना मीम (Photo Credit Viral Meme)
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के एक डायलॉग पर जबरदस्त मीम (Kabhi Khushi Kabhie Gham Amitabh Bachchan Dialogue Meme) बन रहे हैं, जिसमें जोमैटो (Zomato) ने भी हिस्सा लिया है.
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में अमिताभ बच्चन द्वारा बोला गया एक डायलॉग जबरदस्त ट्रेंड में आ गया है. ये डायलॉग अमिताभ बच्चन तब बोलते हैं जब वो अपने बेटे ऋतिक रोशन को सरप्राइज देने के लिए विदेश पहुंच जाते हैं. इस दौरान जया बच्चन के साथ प्लेन से उतरते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं ‘गेस करो हम कहां हैं’… बस यही डायलॉग आज 19 सालों बाद इंटरनेट पर ट्रेंडिंग मीम बन गया है.
When you need a document on urgent basis
Document: pic.twitter.com/76cYnG6N2m — Mojo (@Singhlicious) June 10, 2020
हाल ही में इस मीम फेस्ट में जोमैटो ने भी हिस्सा लिया और इस फूड डिलिवरी ऐप ने पोहे से इस डायलॉग को जोड़ दिया है. इस मीम लिखा है कि- जब आप पोहे में नींबू को निचड़ते हैं तो नींबू का बीज कहता है- ‘गेस करो हम कहां हैं’… है ना ये मीम मजेदार!
*squeezes nimbu in poha*
seeds: pic.twitter.com/abqbukrPOV— Zomato (@ZomatoIN) June 12, 2020
सिर्फ यही नहीं ऐसे ही कई और सोशल मी़डिया यूजर्स ने भी मीम तैयार किए हैं.
Relatives after joining Social Media: pic.twitter.com/o5q9mtBDcg
— رومانا (@RomanaRaza) June 10, 2020
अब इनकी शानदार क्रिएटिविटी के बारे में आप क्या कहेंगे?
When you need friend for help
Friend – pic.twitter.com/cmMJ9UaoLr
— Chirag Garg (@chiraggarg28) June 11, 2020
ऐसे ही कई मजेदार मीम्स की सोशल मीडिया पर बहार आई हुई है. इस मीम फेस्ट में हर कोई अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहा है और लोगों को खूब हंसने का मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के ससुर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बताया कैसे हुई ये हालत
First published: June 13, 2020, 12:09 PM IST
Discussion about this post