एक्ट्रेस हाना किमूरा की मौत (फोटो साभार: hanakimurafan इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस हाना किमूरा (Hana Kimura) का शव उनके घर से मिला है.
हाना किमूरा की मौत इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि उनकी उम्र बेहद कम थी और बेहद कम वक्त में ही वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं. इसके अलावा शॉकिंग ये भी है कि अभी तक हाना की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अभी जांच की जा रही है. हाना के करीबियों से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव स्टार हाना की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी थी. वो आए दिन फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती थीं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि हाना ट्रोल्स से बहुत परेशान थीं. नेटफ्लिक्स पर टेरेस हाउस शो आने के बाद से ही एक्ट्रेस हाना सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. बात करें इस शो के बारे में तो ये शो टोक्यो के एक घर में रह रही एक तीन महिलाओं और तीन पुरुषों पर आधारित था. इस शो को कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से बंद करवा दिया गया है.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि उन्होंने मौत से दो दिनों पहले हिंट भी दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाना ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बिल्ली के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने जैपनीज भाषा में गुडबाय मैसेज दिया. उन्होंने अपने फैंस को हमेशा खुश रहने की सलाह भी दी थी.
ये भी पढ़ें :- Corona Positive पाए जाने के बावजूद अस्पताल में भर्ती नहीं हुए अभिनेता किरण कुमार, बताई वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सोशल / वायरल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 25, 2020, 3:31 PM IST
Discussion about this post