प्रियंका गांधी को यह फटकार दक्षिण अफ्रीका में अक्षय कुमार के साथ एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान लगाई गई थी. (फाइल फोटो)
कोरियोग्राफर राजू खान (Choreographer Raju Khan) ने फिल्म अंदाज़ (Andaaz) के सेट पर 40 से अधिक टेक के बाद भी सही डांस स्टेप नहीं कर पाने के कारण प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को फटकार लगाई थी.
दक्षिण अफ्रीका में शूटिंग के दौरान लगाई गई थी फटकार
इस घटना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को यह बात करते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें एक्सपीरियंस नहीं है. प्रियंका कह रही हैं कि 40 से अधिक बार रिटेक के बाद भी सही तरीके से डांस नहीं कर पाने के कारण राजू खान ने उन्हें सबके सामने फटकारा था. प्रियंका को यह फटकार दक्षिण अफ्रीका में अक्षय कुमार के साथ एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान लगाई गई थी.
‘जाओ पहले डांस करना सीखो और फिर आकर परफॉर्म करना‘उन्होंने कहा, ‘मैंने जो पहला गाना शूट किया था, उसमें मुझे कई चीजें करनी थीं. एक बार में 40 रिटेक के बाद भी मुझसे यह सही नहीं हो रहा था… मुझे याद है कि राजू खान कोरियोग्राफर थे, वह सरोज खान के बेटे हैं. उन्होंने अपना माइक नीचे पटक दिया और कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि आप मिस वर्ल्ड हैं, आपको लगता है कि आप एक्ट्रेस बन सकती हैं? जाओ पहले डांस करना सीखो और फिर आकर परफॉर्म करना.’
हर दिन 6 घंटे प्रैक्टिस किया: प्रियंका
वह आगे बताती है, ‘सौभाग्य से अक्षय की पत्नी उस समय प्रेग्नेंट हो गई, इसलिए शेड्यूल में कटौती की गई और हम इंडिया वापस आ गए. मैंने पंडित वीरू कृष्णन से कथक सीखना शुरू किया. मैंने हर दिन 6 घंटे प्रैक्टिस किया और फिर जब मैं वापस गई, तो मैं पहले से अधिक डांस करना जानती थीं.’ प्रियंका ने अंदाज से लेकर अब तक बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है और राष्ट्रीय, फिल्मफेयर और अन्य पुरस्कार हासिल किए हैं. उन्हें 2016 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें –
मां काजोल को उनके बेटे ने दिया यह गिफ्ट, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
क्या सोचा था और हुआ क्या! सारा अली खान ने किया साल 2020 पर ‘सबसे सटीक पोस्ट’
First published: June 13, 2020, 12:00 PM IST
Discussion about this post