कोरोना महामारी के चलते प्रसव के दौरान मौत के बढ़ रहे मामले (फाइल फोटो)
WHO महासचिव तेदरोस अधानोम गेब्रेयसस ने कहा कि वैश्विक महामारी ने कई देशों में स्वास्थ्य तंत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है और आगाह किया है कि कई महिलाओं के प्रसव के दौरान मरने का जोखिम बढ़ सकता है.
तेदरोस ने कहा कि वैश्विक महामारी ने कई देशों में स्वास्थ्य तंत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है और आगाह किया है कि कई महिलाओं के प्रसव के दौरान मरने का जोखिम बढ़ सकता है.
नवजात शिशुओं में वायरस फैलने के जोखिम की जांच
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने हाल ही में माताओं से उनके नवजात शिशुओं में कोरोना वायरस फैलने के जोखिम की जांच की और पाया कि स्तनपान का लाभ वायरस के प्रसार के जोखिम को दूर करता है. ऐसा उन गर्भवती महिलाओं में भी देखा गया जो संक्रमित हैं या जिनमें संक्रमण का संदेह है.युवा लोगों को लेकर भी चिंता
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ युवा लोगों को लेकर भी चिंतित है जो बेचैनी एवं अवसाद के प्रति संवेदनशील होते हैं. संगठन ने ध्यान दिलाया कि कुछ देशों में एक तिहाई से ज्यादा किशोरों को स्कूल में विशेष तौर पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मदद प्रदान की जाती है.
कोरोना से अब तक 4 लाख 28 हजार 210 लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोनावायरस लगातार अपना जाल फैला रहा है. पूरे विश्व में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 77 लाख 31 हजार 673 हो गया है. जबकि इस महामारी से 4 लाख 28 हजार 210 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: इस्लामाबाद: एक और पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी corona पॉजिटिव, बेटे ने लगाया NAB पर आरोप
First published: June 13, 2020, 4:43 PM IST
Discussion about this post