खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
12:30 PM, 17-Jun-2020
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से संक्रमित मरीज की मौत
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में कोविड-19 से संक्रमित 65 वर्षीय शख्स की बुधवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या 64 हो गई है।
12:25 PM, 17-Jun-2020
अधिकारियों ने बताया कि ‘दक्षिण कश्मीर में शोपियां के फेरीपुरा इलाके के शख्स की एसकेआईएमएस अस्पताल सौरा में तड़के चार बजकर 15 मिनट पर हृदय तथा फेफड़े संबंधी रोग से मौत हो गई। मरीज को बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके फेफड़ों संबंधी कई रोगों से ग्रस्त होने का पता चला जिससे सांस लेने में परेशानी होती है।’
11:49 AM, 17-Jun-2020
चिकित्सकों के वेतन भुगतान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार
न्यायालय ने केंद्र से कहा कि वह चिकित्सकों को वेतन के भुगतान संबंधी आदेश का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करे और चेताया कि आदेश का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा।
11:48 AM, 17-Jun-2020
न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवाकर्मियों को पृथक-वास की सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
11:47 AM, 17-Jun-2020
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को आदेश दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को वेतन का भुगतान करने के लिए राज्यों को निर्देश दे।
11:46 AM, 17-Jun-2020
पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रबंधन ने यह फैसला किया। दुकान के मालिक को काफी समय से निमोनिया था और 13 जून को उसे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
11:45 AM, 17-Jun-2020
हैदराबाद के मशहूर ‘गोकुल चाट’ दुकान का मालिक कोरोना पॉजिटिव
हैदराबाद में अपनी चाट के लिए मशहूर ‘गोकुल चाट’ दुकान को उसके मालिक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्थाायी रूप से बंद कर दिया गया है। वर्ष 2007 में हुए बम धमाकों में जिन दो स्थानों को निशाना बनाया गया था, उनमें से यह दुकान भी एक थी। उन धमाकों में 44 लोगों की जान गई थी और 68 लोग घायल हुए थे।
11:12 AM, 17-Jun-2020
राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,338 हो गई है। जिसमें से 2904 सक्रिय मामले हैं।
11:09 AM, 17-Jun-2020
राजस्थान में 122 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 122 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है।
10:57 AM, 17-Jun-2020
ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4338
ओडिशा राज्य सरकार के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 175 नए मामले सामने आए और 120 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,338 हो गई है। जिसमें से 1,350 सक्रिय मामले हैं और 2,974 लोग ठीक हो चुके हैं।
10:54 AM, 17-Jun-2020
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर ‘कोविड-19 प्रबंधन टीम-11’ के अधिकारियों के साथ बैठक की।
10:45 AM, 17-Jun-2020
प्रधानमंत्री आज दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे।सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद बैठक में शामिल होने की बजाय किसी अधिकारी को इसमें शामिल होने के लिए भेज सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज की चर्चा में जिन मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा उनमें ममता बनर्जी का नाम नहीं है।
10:17 AM, 17-Jun-2020
आज फिर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत
आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
10:03 AM, 17-Jun-2020
पहली बार दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
09:32 AM, 17-Jun-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख 54 हजार से ज्यादा
09:31 AM, 17-Jun-2020
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है।
09:08 AM, 17-Jun-2020
नागालैंड में दो नए मामले सामने आए
नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 181 हो गई है। जिसमें 78 सक्रिय मामले हैं और 103 लोग ठीक हो चुके हैं।
08:44 AM, 17-Jun-2020
कोरोना पर नियंत्रण के लिए पंजाब सरकार ने सभी जिलों में समिति का किया गठन
पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में कोविड-19 मामलों के बढ़ते प्रकोप और रोकथाम क्षेत्रों में किए जाने वाले गतिविधियों के साथ कंटेनमेंट जोन को परिभाषित करने के लिए, सिविल सर्जनों की अध्यक्षता में सभी जिलों में जिला तकनीकी समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी जिलों में विशिष्ट क्षेत्र की सटीक सीमाओं का सीमांकन करेंगे, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
08:14 AM, 17-Jun-2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज फिर होगी कोरोना जांच
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि कल उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
07:21 AM, 17-Jun-2020
मिजोरम: कोई नया मामला नहीं
सियाहा, लॉन्गटलाई, कोलासिब, हनथियाल, लुंगलेली और आइजोल जिले में मंगलवार को जांच के लिए कुल 821 नमूने लिए गए। इनमें से 633 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि शेष 188 का परीक्षण आज होगा। कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 121 है। -मिजोरम सरकार
07:07 AM, 17-Jun-2020
वंदे भारत मिशन: 217 भारतीय स्वदेश रवाना
The second flight of Air India took off from Auckland airport this morning carrying 217 stranded Indians from New Zealand, back home under #vandebharatmisson: Indian High Commission in New Zealand pic.twitter.com/lnAXMGF4Xo
— ANI (@ANI) June 17, 2020
06:43 AM, 17-Jun-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर में नियमों का पालन कर रहे लोग
इंदौर में लोगों ने कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया है, इसलिए वायरस के प्रसार की श्रृंखला टूट गई है। यह अच्छी बात है और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और अन्य एहतियाती उपायों का भी पालन करते रहना चाहिए। -महेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
04:54 AM, 17-Jun-2020
बिहार में 39 नए मामले
बिहार में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6,910 हो गई है। -अधिकारी
04:14 AM, 17-Jun-2020
राजस्थान: 150 आइसोलेशन कोच तैयार
जोधपुर रेलवे डिवीजन ने उत्तर-पश्चिमी रेलवे जोन के लिए 150 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं, इनमें से 50 जोधपुर के लिए हैं। हमने मानकों के अनुसार कोचों को तैयार किया है। -गोपाल शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, जोधपुर रेलवे डिवीजन, राजस्थान
01:54 AM, 17-Jun-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर में 44 नए मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 4,134 हो गई है जबकि अब तक 182 की मौत हुई है। -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला
12:27 AM, 17-Jun-2020
भारत में कोरोनाः एक दिन में दो हजार से ज्यादा मौतें, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.54 लाख के पार
दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से अधिक है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। 20 जून के बाद तापमान में कमी आ सकती है। -आनंद शर्मा, उप महानिदेशक, मौसम विज्ञान विभाग
यहां पढ़ें 16 जून (मंगलवार) के सभी अपडेट्स
Discussion about this post