भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं, 1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 135, बिहार में 109 और राजस्थान में 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
01:56 PM, 11-Jun-2020
तमिलनाडु में कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं- सीएम
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। राज्य के कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है। चूंकि चेन्नई में घनी आबादी है इसलिए वहां वायरस का प्रसार अधिक है।’
01:28 PM, 11-Jun-2020
पुन्ना रेड्डी ने बताया कि ‘यह नौ मीटर की दूरी तक लोगों को स्कैन करता है। यह सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखता है क्योंकि यह इस बात का हिसाब रखता है कि कितने लोग अंदर जा रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म पर आ रहे लोगों की तस्वीर लेता है जिसका इस्तेमाल हम बाद में उन्हें ट्रेस करने के लिए भी कर सकते हैं।’
01:24 PM, 11-Jun-2020
कोरोना को मात दे चुके पुन्ना रेड्डी ने बनाया थर्मल इमेज स्क्रीनिंग कैमरा
तेलंगाना में कोरोना वायरस को मात दे चुके हैदराबाद के पुन्ना रेड्डी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड) एक थर्मल इमेज स्क्रीनिंग कैमरा तैयार किया है। यब कैमरा एक सेकेंड में 30 लोगों को स्कैन कर सकता है। यह कैमरा लोगों के तापमान को एलईडी स्क्रीन पर दिखाता है और यह भी बताता है कि लोगों ने मास्क पहना है या नहीं। इसे सिकंदराबाद और हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है।
01:19 PM, 11-Jun-2020
मणिपुर में 31 नए मामले सामने आए
मणिपुर में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है। जिसमें से 279 सक्रिय मामले हैं।
01:06 PM, 11-Jun-2020
इस मशीन का नाम ‘जर्मी क्लीन’ रखा गया है और इसे संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में लगाया गया है। इस मशीन से 15 मिनट में 25 जोड़ी यूनिफॉर्म सैनिटाइज किए जा सकते हैं।
12:58 PM, 11-Jun-2020
डीआरडीओ ने विकसित किया सैनिटाइजेशन चैंबर

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिसमें सुरक्षाबलों के यूनिफॉर्म को सैनिटाइज किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने अपनी वर्दी, बेंत, बेंत ढाल, हेलमेट आदि की सुरक्षा के लिए अपनी आवश्यकता के बाद इसकी मांग की थी।
12:54 PM, 11-Jun-2020
हिमाचल प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 458
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 458 है। जिसमें 182 सक्रिय मामले हैं, 259 ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है।
12:44 PM, 11-Jun-2020
आंध्र प्रदेश में 135 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 135 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,261 हो गई है। जिसमें 1,641 सक्रिय मामले हैं, 2,540 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके मामले हैं और 80 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
12:35 PM, 11-Jun-2020
बिहार में 109 नए मामले सामने आए
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,807 हो गई है।
12:33 PM, 11-Jun-2020
चेन्नई के एक शेल्टर होम में 35 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई के रॉयपुरम के एक सरकारी आश्रय गृह (शेल्टर होम) में 35 बच्चे कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आश्रय गृहों में कोरोना वायरस के प्रसार के संबंध में तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी पूछा है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
12:25 PM, 11-Jun-2020
शीर्ष अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई छह जुलाई को होगी।
12:10 PM, 11-Jun-2020
इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3900 के पार, अब तक 163 मरीजों की मौत
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 41 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 3,881 से बढ़कर 3,922 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
11:51 AM, 11-Jun-2020
सीआरपीएफ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में सीआरपीएफ के एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सीएमओ को ओखला के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीआरपीएफ में कुल पॉजिटिव मामले अब 544 हो गए हैं, जिनमें से 353 ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हो गई है।
11:47 AM, 11-Jun-2020
भारत में एक और अभियान अभी चल रहा है- देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का। इसमें ‘People, Planet और Profit’ तीनों ही विषय एड्रेस होते हैं। विशेषकर पश्चिम बंगाल के लिए तो ये बहुत ही फायदेमंद है। इससे आपके यहां जूट का कारोबार बढ़ने की संभावना बढ़ती है:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:45 AM, 11-Jun-2020
5-6 वर्ष पहले एक एलईडी बल्ब साढ़े तीन सौ रुपए से भी ज्यादा में मिलता था आज प्रतिवर्ष देशवासियों के करीब-करीब 19 हजार करोड़ रुपए बिजली के बिल में, एलईडी की वजह से बच रहे हैं। ये बचत गरीब को हुई है, ये बचत देश के मध्यम वर्ग को हुई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:43 AM, 11-Jun-2020
बीते 5-6 वर्षों में, देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। अब कोरोना संकट ने हमें इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है। इसी सबक से निकला है- आत्मनिर्भर भारत अभियान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:42 AM, 11-Jun-2020
किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जो निर्णय हाल में हुए हैं, उसने एग्रीकल्चर इकोनॉमी को बरसों की गुलामी से मुक्त कर दिया है। अब भारत के किसानों को अपने उत्पाद, अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आजादी मिल गई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:41 AM, 11-Jun-2020
हर देशवासी अब इस संकल्प से भी भरा हुआ है कि इस आपदा को अवसर में परिवर्तित करना है, इसे हमें देश का बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट बनाना है। ये टर्निंग प्वाइंट क्या है? आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भरता का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक आकांक्षा की तरह जिया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:40 AM, 11-Jun-2020
हर वो चीज, जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर है, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं उत्पादों का भारत निर्यातक कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:39 AM, 11-Jun-2020
हमारे यहां कहा जाता है- मन के हारे हार, मन के जीते जीत। यानी हमारी संकल्पशक्ति, हमारी इच्छाशक्ति ही हमारा आगे का मार्ग तय करती है। जो पहले ही हार मान लेता है उसके सामने नए अवसर कम ही आते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:39 AM, 11-Jun-2020
कभी-कभी समय भी हमें परखता है, हमारी परीक्षा लेता है। कई बार अनेक कठिनाइयां, अनेक कसौटियां एक साथ आती हैं। लेकिन हमने ये भी अनुभव किया है कि इस तरह की कसौटियों में हमारा कृतित्व, उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी लेकर आता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:32 AM, 11-Jun-2020
इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (ICC) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, भारत भी उससे लड़ रहा है। लेकिन अन्य मुद्दे भी हैं। बाढ़, टिड्डियां, ओलावृष्टि, तेल के कुएं में आग, छोटे भूकंप, दो चक्रवात- हम इन सभी से एक साथ लड़ रहे हैं।’
11:14 AM, 11-Jun-2020
सत्येंद्र जैन ने बताया कि ‘अभी दिल्ली के 90 निजी अस्पतालों और दिल्ली सरकार के पांच कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है।’
11:12 AM, 11-Jun-2020
दिल्ली में 30 जून तक 15 हजार बिस्तरों की जरूरत होगी- सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘उम्मीद है कि दिल्ली में 30 जून तक 15,000 बिस्तरों की जरूरत होगी, इनको हम 20 जून तक तैयार कर लेंगे। अभी हमारे पास करीब 11,000 बिस्तर तैयार हो चुके हैं।
11:07 AM, 11-Jun-2020
राजस्थान में 51 नए मामले सामने आए
राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11,651 हो गई है। जिसमें से 8,596 लोग ठीक हो चुके हैं, 8,221 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 264 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
11:04 AM, 11-Jun-2020
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 51 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में 27 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
10:34 AM, 11-Jun-2020
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के लिए परीक्षण किए गए 1,928 नमूनों में से, 81 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।
10:12 AM, 11-Jun-2020
देशभर में अब तक 52 लाख 13 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में आज सुबह नौ बजे तक 52,13,140 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,51,808 नमूनों का परीक्षण किया गया।
09:51 AM, 11-Jun-2020
स्वस्थ होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों से ज्यादा
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9,996 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा आंकड़ों पर गौर करें तो स्वस्थ होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या से करीब चार हजार ज्यादा हैं।
09:39 AM, 11-Jun-2020
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं, 1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:38 AM, 11-Jun-2020
देशभर में संक्रमितों की संख्या दो लाख 86 हजार से ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है।
09:31 AM, 11-Jun-2020
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित करने के बाद बाकी मरीजों का ठीक ढंग से इलाज न होने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
09:04 AM, 11-Jun-2020
रेस्तरां खुले, ग्राहकों का इंतजार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नॉन-वेज रेस्तरां चलाने वाले का कहना है कि उन्हें कोरोना महामारी के बीच अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रेस्तरां के मालिक रेहान ने कहा कि ‘हमारे व्यवसाय में 90 फीसदी की गिरावट हो गई है। कर्मचारियों की कमी भी है क्योंकि मजदूर अपने मूल स्थानों पर चले गए हैं।’
08:48 AM, 11-Jun-2020
अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जिले में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। छह पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी वेंटिलेटर पर नहीं हैं।
08:46 AM, 11-Jun-2020
नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, कुल मामले 707
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 707 हो गई वहीं एक महिला की इस बीमारी के कारण मौत हो गई।
08:28 AM, 11-Jun-2020
सिसोदिया बोले- लॉकडाउन न खोलते तो लोग बेरोजगारी और तनाव से मर जाते
08:27 AM, 11-Jun-2020
सिसोदिया ने कहा कि ‘शायद ऐसी मौतों की संख्या कोरोना से मरने वालों की संख्या से भी ज्यादा होती। लोगों को ऐसी स्थिति में जाने से बचाने के लिए सरकार को लॉकडाउन खोलने का फैसला करना पड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को अपेक्षित सहयोग नहीं दिया जिससे दिल्ली सरकार की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई है।’
08:09 AM, 11-Jun-2020

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की भी अनदेखी हो रही है।
06:42 AM, 11-Jun-2020
महाराष्ट्र: शौचालय में मिला कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला का शव
जलगांव सिविल अस्पताल के शौचालय में कोरोना से संक्रमित एक 82 वर्षीय महिला का शव मिला है। बुजुर्ग महिला दो जून से लापता थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ने छह जून को महिला के लापता होने की शिकायत की थी। मामले की जांच की जा रही है।
04:08 AM, 11-Jun-2020
पश्चिम बंगाल: वित्तीय संकट झेल रहे दुकानदार
कोलकाता में लॉकडाउन में राहत के बाद मॉल खुल गए हैं। सैलून चलाने वाले सुब्रत रॉय का कहना है कि हम वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। पीपीई किट, थर्मल गन और सैनिटाइजर जैसी चीजों पर खर्च बढ़ गया है। मार्केट में नकदी का प्रवाह नहीं है।
03:04 AM, 11-Jun-2020
दिल्ली: पंजाबी बाग में होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों की संख्या बढ़ी है। इसके मद्देनजर पंजाबी बाग स्थित श्मशान घाट में कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की गई है। -भूपेंद्र गुप्ता, स्थायी समिति, अध्यक्ष, दक्षिण दिल्ली नगर निगम
02:26 AM, 11-Jun-2020
मध्यप्रदेश: 200 नए मामले, कुल संख्या 10 हजार के पार
राज्य में कोरोना के 200 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 10 हजार के पार चली गई है, जबकि सात लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 427 लोगों की मौत हो चुकी है। -स्वास्थ्य विभाग
02:23 AM, 11-Jun-2020
लद्दाख में कोरोना के कुल 115 मामले
लेह में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद लद्दाख में कुल मामलों की संख्या 115 हो गई है। इनमें से 64 सक्रिय मामले हैं।
02:19 AM, 11-Jun-2020
ठाणे: 12 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के 588 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 12,941 हो गई है। इसके साथ ही 21 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 433 हो गई है।
02:13 AM, 11-Jun-2020
छत्तीसगढ़: 17 नए मामले
राज्य में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 1,262 हो गई है। इनमें से 861 सक्रिय मामले हैं। अब तक छह लोगों की मौत हुई है। -आधिकारिक
01:04 AM, 11-Jun-2020
दिल्ली: तीन महीने से नहीं मिला वेतन, सामूहिक इस्तीफा देंगे डॉक्टर
All resident doctors of the hospital haven’t received their salaries for last 3 months (March,April&May). As this is not the right time to go on a strike,so we’ve decided to tender mass resignations:Dr Sunil Kumar,President,Resident Doctors’ Association of Kasturba Hospital,Delhi pic.twitter.com/Tf3bZUXh0R
— ANI (@ANI) June 10, 2020
12:09 AM, 11-Jun-2020
चेन्नई के शेल्टर होम में 35 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब
पुणे में कोरोना के 435 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई है। शहर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 10,394 और कुल मौतों की संख्या 449 हो गई है। -स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, पुणे, महाराष्ट्र
यहां पढ़ें 10 जून (बुधवार) के सभी अपडेट्स
Discussion about this post