भारत में कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 112 और राजस्थान में 92 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
01:06 PM, 12-Jun-2020
कर्नाटक में कोविड-19 से संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म
कोरोना वायरस से बुधवार को संक्रमित पाई गई महाराष्ट्र से लौटी एक गर्भवती महिला ने मंगलूरू के वेनलॉक कोविड-19 अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद डॉक्टरों के एक दल ने गुरुवार को सी-सेक्शन से बच्चे का जन्म कराया। महिला और नवजात शिशु दोनों सुरक्षित हैं।
12:50 PM, 12-Jun-2020
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष
Uttar Pradesh Government tells Supreme Court that it will have to continue travel restrictions except for essential services from Gautam Buddh Nagar & Ghaziabad to Delhi, since #COVID19 cases in Delhi are 40 times that of Gautam Buddh Nagar & Ghaziabad. pic.twitter.com/vnb8UabrQB
— ANI (@ANI) June 12, 2020
12:46 PM, 12-Jun-2020
झारखंड में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1607
झारखंड में आज सुबह 11 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,607 तक पहुंच गई हैं। जिनमें से 969 सक्रिय मामले हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
12:45 PM, 12-Jun-2020
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 97,648 तक पहुंच चुके हैं और संक्रमण से अब तक 3,438 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
12:41 PM, 12-Jun-2020
Lockdown will not be re-announced. Chief Minister Uddhav Balasaheb Thackeray has requested and appealed to the people not to crowd anywhere and follow the instructions given by the government: CMO Maharashtra pic.twitter.com/LEsMCdV44N
— ANI (@ANI) June 12, 2020
12:05 PM, 12-Jun-2020
पुदुचेरी में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 163
पुदुचेरी सरकार के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 163 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 84 सक्रिय मामले हैं और 76 ठीक हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
11:56 AM, 12-Jun-2020
दिल्ली में कोरोना से 2,098 लोगों की मौत के एमसीडी के दावे पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘वे उन विवरणों को हमारे पास क्यों नहीं भेजते? नाम, आयु और रिपोर्ट … सभी विवरणों की आवश्यकता है। इस संख्या की सूची के साथ उनसे लोगों की कोरोना रिपोर्ट के बारे में भी पूछा जाना चाहिए।
11:54 AM, 12-Jun-2020
दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने से स्वास्थ्य मंत्री का इनकार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन का विस्तार करने पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाया नहीं जाएगा।
11:51 AM, 12-Jun-2020
दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन की याचिका खारिज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 जून तक लॉकडाउन की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।
Delhi High Court dismisses public interest petitions seeking lockdown till June 30. #COVID19 pic.twitter.com/q7YgCctuoj
— ANI (@ANI) June 12, 2020
11:46 AM, 12-Jun-2020
ओडिशा में 112 नए मामले सामने आए
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के112 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,498 हो गई है। जिनमें से 2,354 मरीज ठीक हो गए हैं।
11:42 AM, 12-Jun-2020
भागवत कराड ने कहा कि ‘पहले एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर कम से कम 80 से 90 संदिग्ध मरीजों की जांच की जाती थी। इस रणनीति ने औरंगाबाद में कोरोना वायरस मामलों को नियंत्रित करने में मदद की थी।’ कराड ने आरोप लगाया कि जिले में जांच की पर्याप्त सुविधा है, लेकिन उसका पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
11:41 AM, 12-Jun-2020
भाजपा सांसद ने महाराष्ट्र सरकार पर संक्रमण के मामले छुपाने का लगाया आरोप
राज्यसभा के सदस्य एवं भाजपा नेता डॉ. भागवत कराड ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार जिले में कम जांच करके औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की सही तस्वीर छुपाने की कोशिश कर रही है। सांसद ने औरंगाबाद में संक्रमण के बारे में दावा किया कि जिले में जांच क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
11:26 AM, 12-Jun-2020
सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश 29 मार्च से लेकर 17 मई तक यानी 54 दिनों के वेतन के लिए है। इन 54 दिनों के लिए मजदूरों को पूरा वेतन मिले या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 29 मार्च के सर्कुलर पर चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने को कहा है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान पूर्ण मजदूरी का भुगतान अनिवार्य है।
11:23 AM, 12-Jun-2020
उद्योगपतियों का कहना है कि लॉकडाउन में सब कुछ बंद था, इस दौरान हमारा काम भी बंद था तो ऐसे में मजदूरों को देने के लिए पैसे कहां से लाएं?
11:21 AM, 12-Jun-2020
इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है, साथ ही कहा है कि किसी भी निजी कंपनियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न की जाए, जो लॉकडाउन की अवधि के दौरान पूर्ण मजदूरी का भुगतान करने में विफल रही हैं।’
11:17 AM, 12-Jun-2020
आज सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘उद्योगों और मजदूरों को एक-दूसरे की जरूरत है और वेतन भुगतान के विवाद को सुलझाने के प्रयास किए जाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने उद्योगों और मजदूरों के बीच के इस मामले को न सुलझने की स्थिति में श्रम विभाग की भी मदद लेने के लिए कहा है।
11:15 AM, 12-Jun-2020
लॉकडाउन के दौरान पूरा वेतन देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को पूरा वेतन दिया जाए या नहीं, इसको लेकर कई उद्योगपतियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर आज फैसला आना था, लेकिन इस मामले को लेकर अब जुलाई के आखिरी हफ्ते में फिर सुनवाई होगी।
11:03 AM, 12-Jun-2020
राजस्थान में 92 नए मामले सामने आए हैं
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 92 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11,930 हो गई है। जिसमें 2,818 सक्रिय मामले हैं और 269 लोगों की मौत हो चुकी है।
10:47 AM, 12-Jun-2020
पटना में गांधी मैदान लोगों के लिए खोला गया

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान आज फिर से लोगों के लिए खोला गया। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी गांधी मैदान में सुबह सैर करते नजर आए।
10:46 AM, 12-Jun-2020
रामकृपाल यादव ने कहा कि ‘मैं बिहार सरकार को गांधी मैदान खोलने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। कोरोना से लड़ने के लिए व्यायाम और सैर करना अनिवार्य है।’
10:19 AM, 12-Jun-2020
मुंबई पुलिस में कुल 2,028 कोरोना पॉजिटिव मामले
Maharashtra: There are a total of 2028 COVID19 positive cases in Mumbai Police and a total of 82 in the State Reserve Police Force. pic.twitter.com/nE5eDphQWa
— ANI (@ANI) June 12, 2020
10:10 AM, 12-Jun-2020
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह ने ‘कोरोना योद्धाओं’ को एक गीत समर्पित किया।
#WATCH Indo-Tibetan Border Police (ITBP) Constable Vikramjeet Singh dedicates a song to ‘corona warriors’. pic.twitter.com/jRieKe2y0N
— ANI (@ANI) June 12, 2020
09:56 AM, 12-Jun-2020
हैदराबाद के गांधी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
तेलंगाना जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (TJUDA) ने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में हड़ताल को सशर्त बंद करने और तत्काल ड्यूटी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम 15 दिनों के बाद फिर से और मजबूती के साथ ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव ने दी।
09:42 AM, 12-Jun-2020
देश में पहली बार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पहली बार 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
09:30 AM, 12-Jun-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख 97 हजार से ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है।
09:30 AM, 12-Jun-2020
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:22 AM, 12-Jun-2020
यूजीसी के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह ने कहा कि ‘कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनी कमेटी के सुझाव के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा अधिनियम को एकीकृत कर लिया जाए। इन दोनों का एक एकीकृत रूप हम लेकर आएंगे।’
09:04 AM, 12-Jun-2020
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में G-17 आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने बिना किसी संस्था की मदद के अपने इलाके के निवासियों के लिए निशुल्क तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है।
08:33 AM, 12-Jun-2020
भोपाल में शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे
मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार रात को कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 85 नए मरीज मिलने के बाद सरकार ने फैसला किया है कि शहर में हर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे।
08:15 AM, 12-Jun-2020

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ऐतिहासिक जामा मस्जिद 30 जून तक बंद कर दिया गया है। गुरुवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने जानकारी दी थी कि 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी।
08:00 AM, 12-Jun-2020

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आजादपुर सब्जी मंडी में आज सुबह बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे।
06:19 AM, 12-Jun-2020
अरुणाचल प्रदेश में कुल 67 मामले
As on 12th June, 67 #COVID19 positive cases have been reported in the state including 63 active cases and 4 recoveries: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu pic.twitter.com/n41kuCLKF0
— ANI (@ANI) June 12, 2020
05:45 AM, 12-Jun-2020
अनंतनाग: रेड जोन में बांटी दवाएं
Anantnag: Officials of Jammu and Kashmir AYUSH Department distributed immunity booster medicines to the residents in red zones yesterday. Locals said,”we are thankful to the government for providing us these medicines free of cost.” #COVID19 pic.twitter.com/qq8bRjzWCM
— ANI (@ANI) June 11, 2020
05:01 AM, 12-Jun-2020
महाराष्ट्र: बस सेवा शुरू
राज्य सरकार के आदेश के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) बस सेवा मुंबई में फिर से शुरू हो गई है। एक यात्री ने कहा कि हमारे लिए अपने दफ्तर आना-जाना थोड़ा मुश्किल हो गया है क्योंकि अब सीमित संख्या में ही बसें चलाई जा रही हैं।
Maharashtra: Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) bus services have resumed in Mumbai following state govt’s order. Passengers say, “It has become difficult for us to commute to our workplaces as limited buses are plying on streets now.” #COVID19 (11/6) pic.twitter.com/lYaaHe37yk— ANI (@ANI) June 11, 2020
03:25 AM, 12-Jun-2020
उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
चमोली जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को अनुमति दिए जाने के बाद माणा और बामनी गांवों के श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि प्रदेश के अन्य स्थानों और दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को 30 जून तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
01:44 AM, 12-Jun-2020
आंध्र प्रदेश: शराब की दुकानों पर जुटी भीड़
लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद गुरुवार को विशाखापटनम में शराब की दुकानों पर भीड़ नजर आई। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा।
01:34 AM, 12-Jun-2020
कोलकाता: बच्चों को स्कूल जाने से छूट के लिए याचिका दाखिल
कोलकाता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस का टीका या इलाज खोजे जाने तक स्कूल जाने से छूट देने की मांग की गई है।
12:32 AM, 12-Jun-2020
महाराष्ट्र में आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, सीएम कार्यालय ने की पुष्टि
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 3,430 हो गई है। इनमें से 1,989 सक्रिय मामले हैं। -हिमंत बिस्वा सरमा, मंत्री, असम
यहां पढ़ें 11 जून (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
Discussion about this post