टॉम हैंक्स ने शेयर की फोटो
एक्टर टॉम हैंक्स ने (Tom Hanks) कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने का सूचना देने के बाद. इंस्टाग्राम पर पत्नी रीटा विलियम (Rita Wilson) के साथ पहली तस्वीर शेयर की है.
टॉम ने अपनी पत्नी रीटा के साथ बेहद पॉजिटिव तस्वीर शेयर की है. जिसमें ये दोनों कोरोना से मुस्कुराकर जंग लड़ते दिख रहे हैं. उन्होंने स्माइल करते हुए फोटो शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा- ‘हैलो दोस्तों, रीटा और मैं सभी को हम दोनों का इतने अच्छे से ध्यान रखने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम दोनों को Covid-19 की पुष्टि हुई है और आइसोलेशन में रखा गया है कि ताकि हमसे ये वायरस किसी और तक ना फैले. ये उनके लिए है जो इसके कारण बुरी तरह बीमार पड़ सकते हैं. हम धीरे-धीरे संभल रहे हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह फॉलो करके, अपना और अपने आस-पास के लोगों का ध्यान रखके हम इन सारी चीजों से निकल सकते हैं, हैना? याद रखें, चल रहे हालातों से घबराएं नहीं. Hanx’.
टॉम हैंक्स ने इस पोस्ट पर अपने फॉलोवर्स को सतर्क रहने के साथ-साथ पैनिक नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने स्माइल के साथ फोटो शेयर करके सभी की चिंता कुछ कम की है. जब से उन्होंने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर दी थी, उनके फैंस काफी परेशान थे. टॉम हैंक्स के लेटेस्ट पोस्ट पर भी लोग इन दोनों के जल्दी ठीक होने की दुआ करते दिख रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले 63 वर्षीय टॉम हैंक्स ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें और उनकी पत्नी को ऑस्ट्रेलिया में अचानक फीवर आ गया और अब दोनों को ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन में रखा जाएगा और निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि हमें थकान महसूस हुई, जैसे कि सर्दी लग जाने पर होती है और हल्का शरीर दर्द भी हुआ. रीटा को थोड़ी बहुत ठंड भी लग रही थी, जो आ रही थी और वापस भी जा रही थी. हमें हल्का बुखार भी था. टॉम ने फैंस से ये वादा भी किया था कि वो सभी को अपनी सेहत पर अपडेट देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने करवाया पहला फोटोशूट, देखकर लोगों ने कही ऐसी बात
First published: March 13, 2020, 10:45 AM IST
Discussion about this post