सार
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में अनलॉक का प्रथम चरण चल रहा है, जिसका आज 11वां दिन है। हालांकि दिल्ली समेत तमाम सरकारें बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से परेशान हैं और आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने का रास्ता तलाश रही हैं। अकेले दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 32 हजार के पार चली गई है, वहीं गुरुग्राम व एनसीआर के अन्य शहरों की हालत ठीक नहीं है। संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। गाजियाबाद में ही अब तक 39 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
दिल्ली सरकार अपने सभी कोविड-19 अस्पतालों को सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
Delhi Government issues order directing all designated #COVID19 hospitals to make oxygen facility available on all of their beds. Decision taken in view of the surge in positive cases in Delhi in last one week. pic.twitter.com/bLMUeRkyVh
— ANI (@ANI) June 11, 2020
रेस्ट्रो-बार, होटल, और क्लबों को राहत
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को शहर के रेस्ट्रो-बार, होटल, और क्लबों को अपने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए इस महीने एक्सपायर होने वाले बीयर के स्टॉक को शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति दे दी है। उक्त जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी है।
कोविड-19 अस्पताल के लिए प्रस्तावित होटलों का निरीक्षण करेगी समिति
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को अस्पताल के रूप में परवर्तित किए जाने के लिए प्रस्तावित दो होटलों के निरीक्षण के लिए डॉक्टरों की एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सूर्या होटल और ओखला स्थित क्रउन प्लाजा होटल का जायजा लेगी और बतौर कोविड-19 अस्पताल इनका प्रयोग किए जाने के लिए उपलब्ध सुविधाओं की रिपोर्ट देगी।
एमसीडी डॉक्टरों के वेतन भुगतान न होने पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नगर निगम के डॉक्टरों के वेतन का भुगतान नहीं होने संबंधित रिपोर्टों का दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
गाजियाबाद में 24 नए मामले, दो की मौत
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से आज गाजियाबाद के दो मरीजों की मौत हो गई। एक की मौत मेरठ मेडिकल कालेज में हुई है, जबकि दूसरे मरीज की मौत संतोष अस्पताल में हुई है। इसके अलावा जिले में आज 24 नए संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जिले में मृतकों की संख्या 19 हो गई है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 565 हो गई है। इनमें से अब तक 342 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 206 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नोएडा में 28 नए मामले
वहीं, नोएडा में आज कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। जिले में फिलहाल 247 एक्टिव मामले हैं। अब तक कुल 11 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं कुल 735 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि अब तक 477 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुरुग्राम में 191 नए संक्रमित
गुरुग्राम में आज कोरोना वायरस के 191 नए मामले सामने आए हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2737 हो गई है। इसमें से 1858 सक्रिय मामले हैं। आज छह मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
दिल्ली में आज 1877 नए मामले
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1877 नए मामले सामने आए, जबकि 486 संक्रमित ठीक होकर घर वापस भेज दिए गए। वहीं आज 65 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
रेलवे बोर्ड के 13 कर्मचारी क्वारंटीन
रेलवे बोर्ड के एक संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने के बाद 13 कर्मचारियों ने एहतियात बरतते हुए खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
Delhi: 13 officials of Railway Board to undergo home quarantine after an official who had come in contact with them tested positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) June 11, 2020
निजी अस्पतालों को उच्च न्यायालय का निर्देश
दिल्ली के निजी अस्पताल, जिन्हें कोरोना मरीजों के लिए 20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने को कहा गया है उन सभी को उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि अस्पतालों में सर्जरी और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले मरीज, जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों और जिनमें नहीं दिख रहे हों, सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाए।
Delhi High Court directs that all private hospitals in Delhi that have been called upon to reserve 20% beds for #COVID19 patients, should conduct tests on symptomatic & asymptomatic persons, seeking admission for undergoing surgeries or procedures of other nature as well. pic.twitter.com/KXNwfU63AG
— ANI (@ANI) June 11, 2020
बुलंदशहर में 20 नए संक्रमित मिले, छह हुए डिस्चार्ज
सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र में 10, गुलावठी-खुर्जा में दो-दो, लखावटी, सदर तहसील, जहांगीराबाद और दानपुर में एक-एक और दो प्रवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुलंदशहर में अब 288 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 10 की हो चुकी मौत। 112 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 166 का उपचार चल रहा है। डिस्चार्ज होने वालों में सिकंदराबाद-खुर्जा के दो-दो और डिबाई के एक अन्य संक्रमित शामिल हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंची एलएनजेपी अस्पताल
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम आज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंची और हालात का जायजा लिया। आयोग की सदस्य ज्योतिका कालरा का कहना है कि हम यहां हालात का जायजा लेने आए हैं क्योंकि अस्पताल को लेकर, दिल्ली कोरोना एप में बेड की संख्या और अस्पताल में असल संख्या को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं जिसे लेकर आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है।
आज से 30 जून तक जामा मस्जिद में सार्वजनिक सभा में नहीं होगी नमाजः शाही इमाम
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि, जनता की राय लेने और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से लेकर 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। सिर्फ कुछ लोग मस्जिद में दिन में पांच बार की नमाज अदा करेंगे।
दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने को मिली डीआरडीओ की बनाई सैनिटाइजेशन मशीन
दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन को डीआरडीओ द्वारा बनाई गई ‘जर्मीक्लीन’ नामक मशीन मिली है। यह मशीन एक बार में 15 मिनट के अंदर 25 यूनिफॉर्म सैनिटाइज कर सकती है। इसके साथ ही इसमें पुलिस की छड़ी, उसका कवर, हेलमेट आदि सब कुछ सैनिटाइज हो सकता है।
Named ‘GermiKlean’, the machine is deployed at Parliament Street Police Station. It is designed to sanitise 25 pairs of uniforms within 15 minutes: DRDO officials https://t.co/36Qf8v958j
— ANI (@ANI) June 11, 2020
24 घंटे में देनी ही होगी कोरोना की जांच रिपोर्टः सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज राजधानी की जांच लैब के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली में 42 लैबोरेटरी हैं। इनमें से सात में 2-3 दिन के लिए काम रोक दिया गया था क्योंकि वह रिजल्ट देर में दे रही थीं। सभी लैब को 24 घंटे के अंदर ही कोरोना की जांच रिपोर्ट देनी होगी।
दिल्लीः सीआरपीएफ के सीएमओ कोरोना से संक्रमित
दिल्ली में सीआरपीएफ के चीफ मेडिकल ऑफिसर(सीएमओ) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सीएमओ को ओखला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अब सीआरपीएफ में संक्रमितों की कुल संख्या 544 पहुंच गई है, जिसमें 353 ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हो चुकी है।
हम 20 जून तक हम तैयार कर लेंगे 15000 बेडः सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आने वाले समय में दिल्ली कैसे कोरोना के मरीजों के लिए बेड का इंतजाम करेगा इसके बारे में बताया कि, दिल्ली में 30 जून तक उम्मीद है कि 15,000 बेड की जरूरत होगी, इनको हम 20 जून तक तैयार कर लेंगे। अभी हमारे पास करीब 11,000 बेड तैयार हो चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि, दिल्ली में 90 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है और दिल्ली सरकार के 5 कोविड अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है।
गाजियाबादः महिला की कोरोना से मौत, कुल संख्या हुई 39
गाजियाबाद में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाली एक और महिला की मौत हो गई। वसुंधरा निवासी 60 वर्षीय महिला को पिछले 3 दिन से संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात में उनकी मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट 5 दिन पहले पॉजिटिव आई थी। कैंसर की मरीज महिला को पहले कोविड-2 संजय नगर में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें लेवल-3 संतोष अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
Discussion about this post