Delhi reports the highest single-day spike of 2877 #COVID19 positive cases; 65 deaths recorded in the last 24 hours. The total number of cases stands at 49979 including 21341 recovered and 1969 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/pMf9sPNUUS
— ANI (@ANI) June 18, 2020
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। राजधानी में 2877 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 3884 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49979 हो गई है। अब तक 21341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि गुरुवार को 65 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस से अब तक दिल्ली में 1969 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 26669 सक्रिय मामले हैं।
सत्येंद्र जैन की तबीयत में सुधार
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सत्येंद्र जैन को अब केवल जरूरत पड़ने पर ही ऑक्सीजन दिया जा रहा है। उनका बुखार भी कम हो गया है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सत्येंद्र जैन ने की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी।
डीडीएमए ने कोरोना जांच की दरें 2400 रुपये प्रति परीक्षण तय की
Delhi Disaster Management Authority (DDMA) fixes rates of #COVID19 RT-PCR test in Delhi at Rs 2400 per test inclusive of GST/taxes, if any, with immediate effect. pic.twitter.com/Xd046oy1ZR
— ANI (@ANI) June 18, 2020
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में कोरोना आरटी-पीसीआर जांच की दरों को जीएसटी / करों सहित तत्काल प्रभाव से 2400 रुपये प्रति परीक्षण के हिसाब से तय किया है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 74 नए मामले
गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 74 नए मामले आए सामने हैं। जबकि 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी जिले में कोरोना वायरस के 551 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 129 नए मामले
गुरुग्राम में आज कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3991 हो गई है। इनमें से 2164 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के 1775 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
193 केंद्रों पर हुई रैपिड एंटीजन जांच
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार को 193 केंद्रों पर रैपिड एंटीजन परीक्षण किया गया है। आज कुल 7040 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 456 की जांच पॉजिटिव आई है। जो लोग कंटेनमेंट जोन में रहते हैं, प्रारंभिक चरण में उनकी जांच की जा रही है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने किया आनंद विहार टर्मिनल का दौरा
Delhi: Railway Board Chairman Vinod Kumar Yadav today visited Anand Vihar terminal where around 300 COVID care isolation coaches have been set up, in view of the rise in #COVID19 cases. pic.twitter.com/twVwekdEJL
— ANI (@ANI) June 18, 2020
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल का दौरा किया जहां लगभग 300 आइसोलेशन कोच स्थापित किए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीआर में कोरोना वायरस पर रणनीति को लेकर की बैठक
Keeping in view the structure of Delhi-NCR region, all the concerned bodies need to unite and work on a common strategy against #coronavirus. In this context, I met Delhi CM, senior officials of Center and Delhi-NCR today to discuss a strategy: Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/uexaMtbaHI
— ANI (@ANI) June 18, 2020
कंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की संरचना को ध्यान में रखते हुए, सभी संबंधित निकायों को एकजुट होकर कोरोनो वायरस के खिलाफ एक आम रणनीति पर काम करने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में, मैं आज एक रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री, केंद्र और दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ अधिकारियों से मिला।
फरीदाबाद में 105 नए मामले
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर गुरुवार को तीन लोगों ने जान गंवा दी और 105 नए लोग कोविड-19 की चपेट में आ गए। हालांकि बीते 24 घंटों में 107 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी है। संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या 1912 हो चुकी है। वहीं 46 संक्रमित अब तक संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। फिलहाल 1163 मरीज उपचाराधीन हैं।
सर गंगा राम अस्पताल में भी घटाई गई कोरोना जांच की दरें
सर गंगा राम अस्पताल में गुरुवार से कोरोना वायरस आरटी-पीसीआर जांच की दरों को 4500 रुपये से घटाकर 2400 कर दिया गया है। आज नई दरों पर 119 नमूने एकत्र किए गए हैं।
हिंदूराव अस्पताल के लैब तकनीशियन की मौत
हिंदूराव अस्पताल के लैब तकनीशियन की गुरुवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
केजरीवाल ने किया राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर का दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर का दौरा किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस जगह को कोरोना आइसोलेशन सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है। यहां लगभग 10,000 बेड स्थापित किए जा सकते हैं।
गाजियाबाद में 12 मरीज पॉजिटिव मिले
गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए एक और कोविड अस्पताल सक्रिय किया जा रहा है। गुरुवार को जिले में 110 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। उसमें से 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 730 हो गई है। अभी जिले में 285 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शाम तक और रिपोर्ट आई तो मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। जिले में संचालित तीन कोविड लेवल-1 अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने से सभी बेड फुल हो गए हैं। अब 200 बेड़ क्षमता वाले दिव्य ज्योति संस्थान मोदीनगर को शुरू किया जा रहा है। इस अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आइएमए से मदद मांगी है। स्वास्थ्य विभाग ने 12 डाक्टर और 12 नर्स की वालंटियर सेवा के लिए मांग की है।
आज शाम 4 बजे केजरीवाल करेंगे राधास्वामी कोविड केयर सेंटर का दौरा
दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का सीएम केजरीवाल आज दौरा करेंगे।
हापुड़ में सामने आए 57 नए मामले
हापुड़ में 57 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है। इनमें हापुड़ के कोटला मेवातियान में 19, असोड़ा में 1, पिलखुआ आर्य नगर के 23 मरीज शामिल हैं। अधिकतर लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बीमार हुए हैं।
गृहमंत्री शाह आज 12 बजे करेंगे दिल्ली-एनसीआर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक
कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और हालात का जायजा लेंगे।
गढ़मुक्तेश्वर पर शुरू हुई गंगा आरती
उत्तर-प्रदेश में अनलॉक के प्रथम चरण के दौरान लोग गढ़मुक्तेश्वर के गंगा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियात के साथ गंगा आरती यहां फिर से शुरू हो गई है, जो पहले बंद कर दी गई थी।
सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में सिसोदिया संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री को दिया गया है।
Discussion about this post