कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
सार
आज देशव्यापी अनलॉक के प्रथम चरण का 12वां दिन है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं और अब कई मामले कोर्ट में भी पहुंच रहे हैं। आज कोर्ट में दिल्ली-एनसीआर से जुड़े कई मामलों की सुनवाई हुई। वहीं दूसरी तरफ पलवल में आज कोरोना से पहली मौत का मामला भी सामने आया है। एक ओर जहां दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने से मना कर दिया वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी आज ऐसी कई जनहित याचिकाएं ठुकरा दीं जिसमें तीस जून तक देश में लॉकडाउन जारी रखने की अपील थी। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
विस्तार
दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए। शुक्रवार को दिल्ली में 2137 नए मामले सामने आए। जबकि 71 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में शुक्रवार को 667 लोगों डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संखया बढ़कर 36824 हो गई है। कोरोना वायरस से दिल्ली में अबतक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के 95 नए मामले
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक 477 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी 341 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से अबतक जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम में 185 नए मामले
गुरुग्राम में कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2922 हो गई है।
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले मरीज
कोरोना संक्रमण के बीस नए मरीजों की पुष्टि हुई है। नौ मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 585 हो गई है। इनमें से 351 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि अभी 217 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गाजियाबाद जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
गाजियाबाद जीआरपी में तैनात 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमित मिले। हेड कांस्टेबल 2 जून को गाजियाबाद से छुट्टी लेकर मेरठ आए थे । उनका परिवार नौचंदी थाना परिसर स्थित क्वार्टर में रह रहा है । नौचंदी पुलिस ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद हेड कांस्टेबल को पांचली खुर्द स्थित कोविड-19 सेंटर में आइसोलेट कराया।
दिल्ली पुलिस उप निरीक्षक की कोरोना से मौत
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि एक उप निरीक्षक की शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दिल्लीः पश्चिम विहार में आरडब्ल्यूए ने खुद खरीदा ऑक्सीजन
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के जी-17 आरडब्ल्यूए ने तीन ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स खरीदें हैं। सोसायटी के अध्यक्ष लोकेश मुंजाल का कहना है दिल्ली में जिस तरह से कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए हमने ये कदम उठाया है ताकि सोसायटी मेें किसी को जरूरत हो तो वो इसकी मदद ले सके।
Delhi: Residents’ Welfare Association of G-17 in Paschim Vihar has purchased three oxygen concentrators. Society’s President Lokesh Munjal says, “In view of rising number of #COVID19 cases in Delhi, we’ve purchased the machines to provide free oxygen to the needy in the society”. pic.twitter.com/xsa5YRdHT9
— ANI (@ANI) June 12, 2020
बुलंदशहर में 18 नए संक्रमित मिले, तीन हुए डिस्चार्ज
बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में सात, ऊंचागांव के अमरपुर में पांच, शिकारपुर और सिकंदराबाद में तीन-तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुलंदशहर में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 308 हो चुका है। अब तक 11 की मौत हो चुकी है, 115 हो चुके डिस्चार्ज हो गए हैं, वहीं 172 का चल रहा उपचार। आज डिस्चार्ज होने वालों में बुलंदशहर के दो और सिकंदराबाद का एक संक्रमित शामिल है।
गुरुग्राम में सुबह की बुलेटिन में सामने आए 78 नए संक्रमित
गुरुग्राम में सुबह के बुलेटिन में करोना के 78 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल शाम के बुलेटिन का इंतजार है जिसके आने के बाद निश्चित ही यह संख्या 100 के पार जा सकती है।
पलवल में कोरोनो से हुई पहली मौत
पलवल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पलवल के रहने वाले 43 साल वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। 3 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें जीआरजी अस्पताल, फरीदाबाद में दाखिल कराया गया। जहां उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार जीआरजी अस्पताल ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
एलएनजेपी अस्पताल के वीडियो को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव पर अवमानना की याचिका दायर
लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शव दिखाने वाले वायरल वीडियो पर दिल्ली के मुख्य सचिव और एलएनजेपी अस्पताल के हेल्थ सिक्योरिटी एंड मेडिकल डायरेक्टर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है।
दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउनः सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई चर्चा हो रही है तो वह बोले कि नहीं दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।
Discussion about this post