सार
दिल्ली-एनसीआर में संक्रमण की दर लगातार तेज गति से बढ़ रही है। खासतौर से दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या लगभग 39 हजार हो गई है। बीते दो दिनों से यहां दो हजार से अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद होंगे। इसके साथ ही एनसीआर के शहरों की स्थिति भी बेहद खराब है क्योंकि यहां भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
दिल्ली सरकार ने 10 बेड से 49 बेड तक की क्षमता के सभी नर्सिंग होम को कोरोना नर्सिंग होम घोषित करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है।
दिल्ली में रिकॉर्ड 2224 नए मामले
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। राजधानी में आज कोरोना वायरस के 2224 नए मामले सामने आए। जबकि 56 लोगों की मौत को गई। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 41182 हो गई है। रविवार को 878 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। दिल्ली में अब तक 15823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से राजधानी में अबतक 1327 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 24032 सक्रिय मामले हैं।
गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 169 मामले
गुरुग्राम में रविवार को कोरोना वायरस के 169 मामले सामने आए हैं।
उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में कोरोना जांच शुरू हुई
Northern Railway Central Hospital in New Delhi has started in-house #COVID19 testing at its newly established Molecular Microbiology Lab after obtaining approvals and authorization from Indian Council of Medical Research (ICMR) and Delhi Government: Northern Railway pic.twitter.com/IgEoP5tNOY
— ANI (@ANI) June 14, 2020
उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और दिल्ली सरकार से अनुमोदन पाने के बाद अपनी नई स्थापित माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 हुई
The total number of containment zones in Delhi is now 242; total 67 zones have been de-contained till date: Delhi Government. #COVID19 pic.twitter.com/EO1MdmoXfZ
— ANI (@ANI) June 14, 2020
दिल्ली सरकार ने रविवार को जानकारी दी कि राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 हो गई है। अब तक 67 इलाकों को कंटेनमेंट जोन की सूची से हटाया गया है।
गौतमबुद्धनगर में 70 नए मामले
70 more #COVID19 cases reported in Gautam Buddha Nagar today. Total number of cases in the district is now at 935, including 510 cured, 413 active cases & 12 deaths: District Health Department pic.twitter.com/nJ1fYmLln2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2020
गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना वायरस के 70 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गौतमबुद्धनगर में अभी 413 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 935 हो गई है।
दिल्ली वेस्ट कार्यालय में कोरोना के मामले नहीं
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जंनसंपर्क अधिकारी राकेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि पीएफ कमिश्नर उत्तम प्रकाश की अध्यक्षता में दिल्ली वेस्ट कार्यालय में कोरोना का एक भी मामला देखने को नहीं मिला हैं। यहां स्टाफ ने बिना लॉकडाउन में बिना अवकाश के लगातार काम किया है। इसी बीच सभी पेंशनरों की देय पेंशन का भी भुगतान नहीं किया गया।
दिल्ली सरकार ने बाड़ा हिंदू राव अस्पताल को कोरोना अस्पताल घोषित किया
Bara Hindu Rao Hospital running under North Delhi Municipal Corporation (NDMC) declared a designated #COVID19 hospital by Delhi Government. Hospital’s Medical Superintendent directed to make all hospital beds available to admit coronavirus patients. pic.twitter.com/MRAyvFOfUc
— ANI (@ANI) June 14, 2020
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत चल रहे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल को दिल्ली सरकार ने कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को कोरोनो रोगियों को भर्ती करने के लिए अस्पताल के सभी बेड उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
एलजी ने किया राधा स्वामी सत्संंग ब्यास का दौरा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल राधा स्वामी सत्संग ब्यास के कैंपस का दौरा किया। दिल्ली के छतरपुर में स्थित इस कैंपस में कोरोना के मरीजों के लिए 10 हजार बेड लगाए जाएंगे।
#WATCH Considering the increase in demand for medical infrastructure, we have come here to inspect the area&check its feasibility. The decision to convert this campus into a COVID facility will be taken after analysis of several factors: Lieutenant Governor Anil Baijal. #Delhi https://t.co/k4yxnm6Wav pic.twitter.com/iEcKpuPQEJ
— ANI (@ANI) June 14, 2020
कोरोना पर शाह-केजरीवाल की बैठक खत्म
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे पर चल रही गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली केे सीएम की बैठक खत्म हो चुकी है।
शुरू हुई गृहमंत्रालय में बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक करने के लिए पहुंच चुके हैं। उनके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, मनीश सिसोदिया, सत्येंद्र जैन व अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते खतरों से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी सरकार के फैसले की सराहना की
दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में 10-49 बिस्तर की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टीस्पेशिएलिटी नर्सिंग होम को ‘कोविड-19 नर्सिंग होम’ में बदल दिया जाए। इसी फैसले पर केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 5000 से अधिक बेड करोना के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। अगले कुछ दिनों में हमारे अधिकारी हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे।
11 बजे गृहमंत्री के साथ केजरीवाल की होगी बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर आज 11 बजे बैठक करेंगे।
Union Home Minister Amit Shah and Health Minister Dr Harsh Vardhan to hold a meeting with Delhi LG Anil Baijal & CM Arvind Kejriwal and members of State Disaster Management Authority to review the situation in the capital regarding #COVID19, today at 11 am.
— ANI (@ANI) June 14, 2020
दरियागंज की सब्जी मंडी में उड़ीं सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां
दिल्ली की दरियागंज सब्जी मंडी में लोगों की खासी भीड़ जमा दिखी। बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया। लोगों का तापमान चेक कर और चेहरे पर मास्क के बाद ही उन्हें सब्जी मंडी में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
दिल्ली की दरियागंज सब्जी मंडी में लोगों की खासी भीड़ जमा। बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया। लोगों का तापमान चेक कर और चेहरे पर मास्क के बाद ही उन्हें सब्जी मंडी में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। pic.twitter.com/ZRvhsEGTkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2020
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है
दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर पर वाहनों की सामान्य आवाजाही है। गौरतलब है कि पहले गुरुग्राम की सीमा सील थी, बाद में दिल्ली सरकार ने अपनी सीमा सील कर दी जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब अनलॉक के प्रथम चरण में गृहमंत्रालय की गाइडलाइन को मानते दोनों राज्यों ने अपनी सीमाएं खोल दी हैं। हालांकि नोएडा प्रशासन ने अब भी सीमाएं सील कर रखी हैं।
दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर पर वाहनों की सामान्य आवाजाही। #अनलॉक1 pic.twitter.com/sb0QL3H89c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2020
Discussion about this post