आज से खुले मंदिर, मस्जिद आदि धार्मिक स्थल और बॉर्डर
– फोटो : लाल सिंह, अमर उजाला/एएनआई
ख़बर सुनें
सार
दिल्ली-एनसीआर लगभग पूरे देश में आज से मंदिर से लेकर मॉल, रेस्त्रां और बॉर्डर जैसी कई चीजें आज से खुल रही हैं। पिछले ढाई महीने से बंद इन सभी जगहों पर आज सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है, खासतौर से धार्मिकस्थलों में। सुबह से ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। इस बीच बात अगर कोरोना संक्रमण की करें तो यह थमा नहीं है बल्कि बढ़ गया है। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
विस्तार
गौतमबुद्धनगर में सोमवार को कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 423 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गौतमबुद्धनगर में अभी 221 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ गौतमबुद्धनगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है।
दिल्ली में 1007 नए मामले आए सामने
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है।
गाजियाबाद: 27 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर निवासी 27 वर्षीय युवक की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक दिल्ली में किसी के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुआ था। तीन दिन से जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद छह जून को संतोष अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हिंडन घाट पर उसका अंतिम संस्कार कराया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक को एक सप्ताह बुखार होने पर सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अब तक जिले में 29 मौत हो चुकी है। इनमें से 10 की पुष्टि विभाग ने की है।
सुबह की बुलेटिन में गुरुग्राम में 89 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं फरीदाबाद में 38 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
गाजियाबादः 65 सैंपलों की आई रिपोर्ट, 6 पॉजिटिव
गाजियाबाद में सोमवार को 65 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जिले में मरीजों की संख्या 480 हो गई है।
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भारी जाम
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा। एक व्यक्ति ने बताया-पालम दिल्ली से आ रहा हूं और नोएडा सेक्टर 62 जाना है। 28 तारीख से ऑफिस जा रहा हूं तब तो किसी ने नहीं रोका। आज इन्होंने पास मांगा है। पास नहीं है तो हमें वापिस भेज दिया।
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा। एक व्यक्ति ने बताया-पालम दिल्ली से आ रहा हूं और नोएडा सेक्टर 62 जाना है।28 तारीख से ऑफिस जा रहा हूं तब तो किसी ने नहीं रोका। आज इन्होंने पास मांगा है। पास नहीं है तो हमें वापिस भेज दिया। pic.twitter.com/HTqu9rjFxG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद खुली
दिल्ली के चांदनी चौक की पुरानी गली के पश्चिमी छोर पर स्थित फतेहपुरी मस्जिद लोगों की इबादत के लिए खुल गई है। ‘हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में ही इबादत करें, मस्जिद में कम से कम लोग इबादत के लिए आएं।’
दिल्ली: चांदनी चौक की पुरानी गली के पश्चिमी छोर पर स्थित फ़तेहपुरी मस्जिद लोगों की इबादत के लिए खुल गई है। ‘हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में ही इबादत करें, मस्जिद में कम से कम लोग इबादत के लिए आएं।’ pic.twitter.com/TGuH05t9Lp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
गिरिजाघरोंं में भी पहुंचे दर्शनार्थी
दिल्ली के खान मार्केट में स्थित श्राइन ऑफ वेलंकन्नी चर्च भी आज से दर्शनार्थियों के लिए खुल चुका है। ‘चर्च में अब माला, फूल, कैंडल और प्रसाद कुछ भी नहीं चढ़ाया जाएगा। पहले चर्च में कितने भी लोग बैठ सकते थे पर अब दस से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते।’
दिल्ली: खान मार्केट में स्थित श्राइन ऑफ वेलंकन्नी चर्च भी आज से दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहा है। ‘चर्च में अब माला, फूल, कैंडल और प्रसाद कुछ भी नहीं चढ़ाया जाएगा। पहले चर्च में कितने भी लोग बैठ सकते थे पर अब दस से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते।’ pic.twitter.com/cBlio4gCgA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
दिल्ली के मंदिरों में पूरे एहतियात के साथ पूजा अर्चना शुरू
दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में लोग पूजा करने के लिए एकत्रित हुए। सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। इसके साथ ही कालकाजी मंदिर में भी भक्त पूजा करने पहुंच रहे हैं।
Delhi: People gather at Jhandewalan Temple to offer prayers; government has allowed reopening of religious places from today. pic.twitter.com/waSMg4XHme
— ANI (@ANI) June 8, 2020
Discussion about this post